World Boxing Championship: लवलीना बोरगोहेन, साक्षी क्वार्टर फाइनल में पहुंची, प्रीति पंवार की हार ने किया निराश!

धाकड़ मुक्केबाजों ने क्वार्टर फाइनल में बनाई अपनी जगह!
World Boxing Championship: लवलीना बोरगोहेन, साक्षी क्वार्टर फाइनल में पहुंची, प्रीति पंवार की हार ने किया निराश!

टोक्यो ओलंपिक की पदक विजेता और दो बार विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। पहली बार लवलीना बोरगोहेन ने विश्व चैंपियनशिप में 75 किग्रा भार वर्ग में दमदार परफॉर्मेंस दिखाया। मैक्सिको की अल्वारेज फातिमा हरेरा को 5-0 से उन्होंने हराया। वहीं 52 किग्रा भार वर्ग में साक्षी ने कजाकिस्तान की झजीरा उराकबायेवा को हराकर अंतिम आठ चरण में अपनी एंट्री पक्की की।

दूसरी ओर, प्रीति पंवार ने सबसे रोमांचक खेल खेला। युवा खिलाड़ी 54 किग्रा भार वर्ग में थाईलैंड के जितपोंग जुतामास ने 4-3 के नजदीकी मुकाबले में प्रीति को हराया। मुकाबला इतना करीबी था कि प्रीति को रिव्यू में हार का सामना करना पड़ा।

प्रीति पंवार ने दिखाया दमदार परफॉर्मन्स:

हालांकि 19 साल की महिला खिलाड़ी प्रीति पंवार ने 54 किग्रा भार वर्ग में दमदार परफॉर्मेंस दिखाया। वहीं पिछले साल इस्तांबुल वर्ल्ड्स में विश्व चैंपियन निकहत ज़रीन ने महिलाओं के 52 किग्रा वर्ग के फाइनल में जुटामास को हराया था। तब से निखत का ग्राफ 50 किग्रा वर्ग में नीचे चला गया है, जबकि जितपोंग जुतामास (54 किग्रा) वर्ग में आगे हो गई। गौरतलब है कि अपने प्री-क्वार्टर फाइनल बाउट में प्रीति ने तीन राउंड तक चले नौ मिनट के मुकाबले में हर हुक, जैब और पंच के लिए अपना शानदार मुकाबला खेला।

पहला राउंड प्रीति के पक्ष में 4-1 से गया लेकिन दूसरे राउंड की शुरुआत से ही जितपोंग जुतामास ने प्रीति के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया लिया। बाद में प्रीति ने वापसी की, लेकिन जजों ने उनके खिलाफ 2-3 का राउंड दिया। तीसरे राउंड में मुलाबला बराबरी का लग रहा था। हालांकि, पांच जजों के अलावा सुपरवाइजर के स्कोर जोड़ने के बाद 3-4 से फैसला प्रीति के खिलाफ गया।

और पढ़े: “It Is Important To Have Your Own Identity,” Sania Mirza On How She Balanced Being A Sportsperson And A Mom

साक्षी चौधरी की क्वार्टर फाइनल में हुई एंट्री:

साल 2021 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता साक्षी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 52 किग्रा वर्ग में कजाकिस्तान की झाजीरा उराकबायेवा पर 5-0 से शानदार जीत हासिल की और कांस्य पदक अपने नाम करने के करीब पहुंच गईं। एक रिपोर्ट के अनुसार मुकाबला खत्म होने के बाद साक्षी ने कहा कि, उन्हें कड़े मुकाबले की पूरी उम्मीद थी, इसलिए वह अपने कोचों के साथ झजीरा में आखिरी के सात-आठ मैच देखकर आई थीं। साक्षी ने मुकाबले को अनुसार अपनी तैयारी की थी। क्वार्टर फाइनल में साक्षी का सामना अब चीन की वू यू से होगा।

लवलीना बोरगोहेन की क्वार्टर फाइनल में हुई एंट्री:

लवलीना बोरगोहेन की बात करें तो उन्होने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर विश्व मुक्केबाज चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। लवलीना ने अपना पहला मुकाबला जीतकर पदक की ओर अपना पहला कदम बढ़ा दिया है। उन्होंने 75 किग्रा भार वर्ग में राउंड ऑफ 16 मैच के दौरान 5-0 से जीत हासिल की। लवलीना ने मेक्सिको की वेनेसा ओर्टिज को हराया है। इस जीत के बाद लवलीना बोरगोहेन ने कहा कि पहली बार उन्होंने 75 किलोग्राम भार वर्ग में इतनी बड़ी चैंपियनशिप खेली है। वह अगले मैच के लिए अपने खेल में सुधार करने की कोशिश करेगी।

और पढ़े: Haryana Female Athletes Say Bathrooms In Their Sports Meet Accommodation Had No Lights Or Roof. The Is Appalling!

गौरतलब है कि, सोमवार को दिल्ली में हुए 2023 IBA महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में दो भारतीय मुक्केबाजों ने धमाकेदार जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में एंट्री ली। साक्षी चौधरी और लवलीना बोरगोहेन ने इस IBA महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं बॉक्सर प्रीति पंवार ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

CWG 2022: Indian Women’s Lawn Bowls Team Scripts History, Bags First Ever Gold Medal In The Sport! Hum Jeet Gaye!

 

Shikha Trivedi

Read More From Shikha
Seen it all?

We’ve got more!