Just in Stories

Propose Day 2023: इन 5 रोमैंटिक तरीकों से करे अपने प्यार का इजहार!

February 08, 2023 | by Tejal Limaje

फरवरी के महीने को प्यार का महीना कहा जाता है। इस महीने में आने वाले वैलेंटाइन्स डे के सेलिब्रेशन के लिए प्रेमी कपल्स बेहद उत्साहित रहते है। 14 फरवरी को मनाये जाने वाले वैलेंटाइन्स डे के एक हफ्ते पहले से यानी के 7 फरवरी से ही वैलेंटाइन्स वीक मनाया जाता है। इस पुरे हफ्ते में लोग अपने प्यार का इजहार कर देते है। अगर आप भी अपने प्यार को प्रपोज करने के बारे में सोच रहे है तो ध्यान देकर यह आर्टिकल पढ़े। आज Propose Day के दिन हम आपके साथ कुछ यूनिक प्रपोजल आईडियाज शेयर करने वाले है।

1. कैंडल लाइट डिनर

यह सबसे सामान्य और हमेशा काम आने वाली आईडिया है। अपने प्यार या क्रश को एक अच्छे रेस्टोरेंट में ऐसे डिनर डेट पर लेकर जाए जो काफी रोमैंटिक हो। और इसके लिए कैंडल लाइट डिनर से बेहतर रोमैंटिक डेट और क्या हो सकती है। ऐसे रोमैंटिक माहौल में अपने पार्टनर को प्रपोज करना एक सच में एक बेहतर आईडिया हो सकता है, क्यों की ऐसे डिनर डेट से आपका क्रश या पार्टनर पहले ही इम्प्रेस हो चुके होंगे।

और पढ़े: It’s Propose Day And The Pain Of Not Getting One Has Sparked A Meme Fest On The Internet!

2. बीच प्रपोजल

अगर आपके क्रश को बीच या समंदर पसंद है, तो यह तरीका सच में काफी रोमैंटिक साबित हो सकता है और उनका जवाब भी हाँ में बदल सकता है। अपने पार्टनर को किसी खूबसूरत बीच पर लेके जाये और चलते-चलते या रेत में बैठे हुए अपने दिल की बात कह दे। आप रेत पर हार्ट बनाये घुटनो पर बैठे हुए रोज बुके या रिंग हाथ में पकडे पार्टनर को प्रपोज कर सकते है।

3. मूवी थिएटर में करे प्रपोज

अपने क्रश या पार्टनर को फिल्म दिखाने मूवी थिएटर ले जाना काफी सामान्य बात है। लेकिन मूवी थिएटर में सबके सामने प्रपोज करना एक यूनिक आईडिया साबित होगा। मूवी देखते हुए अचानक से पार्टनर के सामने बैठ उन्हें अचानक से प्रपोज करके चौंका सकते है। अगर आपका पार्टनर मूवी फ्रिक है तो ऐसा प्रपोजल उनके लिए यादगार साबित होगा। हालाँकि आपको ऐसे प्रपोजल के लिए थिएटर ऑथोरिटीज से पहले ही बात करनी होगी और इजाजत भी लेनी होगी।

4. परिवार को शामिल करे

कई लोग अपने परिवार वालो की इजाजत के बगैर जिंदगी को कोई बड़ा कदम नहीं उठाते। अगर आपका भी पार्टनर ऐसा ही है तो आप उनके परिवार वालों को माना कर उन्हें इस प्रपोजल में शामिल कर सकते है और अपने पार्टनर को सरप्राइज प्रपोज कर सकते है। साथ ही अपने भी परिवार को शामिल कर एक छोटा गेट-टुगेदर भी कर सकते है।

और पढ़े: Dear Men, Don’t Just Wing It On Propose Day! 5 Things To Help You Plan The Perfect Proposal

5. हॉट एयर बलून प्रपोजल

अगर आप अपने प्यार का इजहार करने के लिए एक यूनिक और हॉट आईडिया ढूंढ रहे है तो हॉट एयर बलून प्रपोजल एक बेहतरीन तरीका हो सकता है। अपने प्यार के साथ आसमान की ऊँचाइओ पर हॉट एयर बलून में बैठे हुए उन्हें प्रपोज करने से और अच्छा आईडिया और क्या हो सकता है? इस तरीके से प्रपोज करने के लिए जानकारी ले की आपके शहर में या नजदीक ऐसी हॉट एयर बलून की सुविधा उपलब्ध है या नहीं। अगर आप ऐसे प्रपोजल के लिए कही और जा सकते है, तो जरूर जाये।

अपने प्यार का इजहार करने इन बेहतरीन आईडियाज का जरूर विचार करे और अपने पार्टनर को इम्प्रेस करे!

Rose Day Is “Roz Jaisa Day” For Singles But Internet Has Some Hilarious Memes To Cheer You Up!

Tejal Limaje

Know more

You may like

Join The #HauteSquad!

Sign up for our daily email and get the best delivered straight to your inbox. We pinky promise to make it awesome!



Everything You Need To Know About Deceased Bhojpuri Actress Akanksha Dubey! Janhvi Kapoor Raises Glam Quotient In Sequined Outfits! Sonam, Anil Kapoor Share Unseen Pics To Wish Sunita Kapoor On Birthday. We See Baby Vayu! Mark Zuckerberg, Priscilla Chan Welcome 3rd Daughter, See Their Sweet Family Pics! Esha Gupta’s Smoking Hot Black Dresses Are Worth Your Attention गुनीत मोंगा से लेकर गौरी शिंदे तक, इन 6 पावर पैक्ड महिला निर्देशकों को लोग करते है बेहद पसंद! Nikhat Zareen, Nitu Ghanghas, Lovlina Borhohai In Women’s World Boxing Championship Finals, Silver Assured Step Into The Disco Era With Malaika Arora’s Shimmering Black And Silver Look! Everything About Radha Vembu, 2nd Richest Self-Made Businesswoman ‘द एलीफेंट व्हिस्परर’ की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा बेचती थी चीज, अब जीता है ऑस्कर; जाने कहानी!