जानिए एलोवेरा हाइपरपिग्मेंटेशन में कैसे करता है मदद, करें यह घरेलू उपचार!
हाइपर पिग्मेंटेशन (hyper pigmentation) में हमारी स्किन पर अलग से गहरे रंग के डार्क निशान हो जाते हैं। हाइपर पिग्मेंटेशन किसी भी उम्र में किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। इसमें डार्क स्किन होने की वजह से स्किन पर अधिक मेलेनिन जमा होने लगते हैं। यह आपकी स्किन के लिए इतना खतरनाक तो नहीं है, लेकिन परेशानी का कारण जरूर बन सकता है।
बता दें कि, हाइपर पिग्मेंटेशन वाले कोई भी व्यक्ति इससे छुटकारा पाने के लिए प्राकृतिक तरीकों को तलाशता है। जिसमें एलोवेरा (Aloe Vera) हाइपर पिग्मेंटेशन का इलाज करने के लिए बेस्ट है। साथ ही एलोवेरा में एलोइन नामक गुण पाए जाते हैं जो कि, स्किन को हल्का करने का काम करता है। तो आइए इस लेख में हम जानते हैं कि एलोवेरा से कैसे हाइपर पिग्मेंटेशन कम कर सकते हैं?
एलोवेरा, नींबू और शहद
एक चम्मच शहद, आधा नींबू और दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर अच्छी तरह मिलाएं और फिर इसे अपनी स्किन पर लगाएं। सूखने के बाद पानी से अच्छी तरह धो लें और अच्छे परिणाम के लिए सप्ताह में एक से दो बार दोहराएं।
और पढ़े – 5 DIY Natural Face Masks That Will Rescue Your Party-Tired Skin.
एलोवेरा और नींबू
आपको 2 नींबू के रस में चार बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिलाना है और लगाने से पहले स्किन को अच्छी तरह धो लें। फिर इस मिश्रण की एक पतली परत की तरह स्किन पर फैलाएं। 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में इसे पानी से अच्छी तरह धो लें। परिणामों के लिए इस प्रक्रिया को रोजाना दोहराएं।
एलोवेरा और विटामिन ई
आपको करना ये है कि, आधा चम्मच विटामिन ई में एक चम्मच एलोवेरा मिलाएं। इसका अच्छा सा मिश्रण बना लें और धीरे-धीरे स्किन पर मालिश करें। इसे 30 मिनट के लिए लगा रहने दें फिर इसे पानी से अच्छी तरह धो लें। ध्यान रखें कि, सप्ताह में एक बार इस प्रक्रिया को दोहराना है।
एलोवेरा और शीया बटर
सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच एलोवेरा और एक चम्मच शिया बटर मिलाएं (आप शिया बटर की जगह एक चम्मच जैतून का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं) इसका अच्छा सा बैटर रेडी कर लें। फिर इस मिश्रण को त्वचा पर लगाएं और 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। बाद में पानी से पूरी तरह धो लें और इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो से तीन बार दोहराना है।
और पढ़े – Detox Your Skin Naturally With These Easy Home Remedies.
ध्यान रखें कि, हर किसी की स्किन अलग होती है, इसलिए जो आपके लिए सबसे अच्छा काम करता है उसे ही सर्च करें। आम तौर पर, जब आप इसका लगातार उपयोग करेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि कौन सी विधि आपकी त्वचा के लिए सबसे अच्छा काम करती है। यदि एलर्जी या दाने होने लगे या आपकी त्वचा में जलन होती है, तो उपयोग बंद कर दें।
These DIY Tips To Remove A Tan Will Help You Get An Even Skin Tone Naturally!
- Skin care
- Lifestyle
- home remedies
- Hyperpigmentation
- skin treatment
- Aloe Vera
- हाइपर पिग्मेंटेशन
- एलोवेरा
- नींबू
- शहद
- dark spots
Himanshi Chetiwal
Editor