हैप्पी फैमिली से लेकर पॉटलक तक, परिवार के साथ देखे यह 8 हल्की फुल्की टीवी सीरीज़!

1. हैप्पी फैमिली कंडीशन्स एप्लाई चार पीढ़ियों वाला ढोलकिया परिवार जो एक ही छत के नीचे रहता हैं और जीवन के कई उतार-चढ़ाव में साथ मिलकर चलता है। रत्ना पाठक के साथ ही तगड़ी स्टारकास्ट को लेकर बनायीं यह सीरीज के 4 एपिसोड्स आप Amazon Prime पर देख सकते है। इस शुक्रवार को इसका और एक एपिसोड रिलीज होगा।

2. ये मेरी फैमिली यह एक 12 वर्षीय बच्चे की आँखों से परिवार के सदस्यों के प्रति परस्पर विरोधी भावनाओं की 1998 साल की गर्मियों की कहानी है। इसे भी आप Amazon Prime पर देख सकते है।

3. गुल्लक MP के छोटे शहर से मिडल क्लास मिश्रा परिवार और उनके दिन-प्रतिदिन के संघर्षों के इर्द-गिर्द केंद्रित यह प्यारी कहानी है, जिसका तीसरा सीजन भी आप Sony LIV पे देख सकते है।

4. माइंड द मल्होत्राज यह इजरायली कॉमेडी 'ला फेमिग्लिया' पर आधारित भारतीय सिटकॉम सीरीज है, जो मल्होत्रा परिवार की कहानी दर्शाती है। यह प्यारी सीरीज आप Amazon Prime पर एंजॉय कर सकते है।

5. पॉटलक यह एक शास्त्री परिवार की दिल को छू लेने वाली और काफी मनोरंजक कहानी है जिसमे सभी सदस्य एकदूसरे के साथ अच्छे से नाता टिकाने की कोशिश कर रहे है। इसके दोनों सीजन आप Sony LIV पर देख सकते है।

6. घर वापसी यह उन सभी के लिए एक बेहतरीन शो है, जो अपने घर से बाहर बड़े शहरों में रहते हैं और काम करते हैं। यह Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम हो रही है।

7. साराभाई वर्सेस साराभाई 2004 में आयी यह हल्की फुल्की सिटकॉम सीरीज बेहद मशहूर हुई थी। यह मुंबई के एक गुजराती परिवार की कहानी है, जो आपको हमेशा हँसाने में कामियाब रहेगी। इस सीरीज के दोनों सीजन आप Disney+ Hotstar पर देख सकते है।

8. खिचड़ी 2002 में टीवी पर आयी सीरियल खिचड़ी यह सिटकॉम काफी मशहूर हुई थी और अभी भी लोग इस सीरीज को देखना पसंद करते है। इसके तीनो सीजन आप Disney+ Hotstar पर देख सकते है।