घर में आई नयी बहू के लिए कैसे बने एक आदर्श सास? पढ़ें ये 5 टिप्स!

बने अच्छी सास!
घर में आई नयी बहू के लिए कैसे बने एक आदर्श सास? पढ़ें ये 5 टिप्स!

हर मां अपने बच्चों से बहुत प्यार करती है फिर चाहे वो बेटी हो या बेटा। बच्चों के बड़े होने तक यही मां बड़े प्यार से अपने बच्चों के रोने से लेकर खुश होने तक का सफर तय करती है। बच्चों को अच्छी परवरिश के साथ सफल इंसान बनाने के लिए प्रोत्साहित करती है। हालांकि जब इन्हीं बच्चों की शादी हो जाती हैं तो इसी मां का स्वभाव बदला-बदला नजर आने लगता हैं। बेटी को ससुराल तो विदा कर देती हैं, लेकिन बेटे की बहू लाने के बाद मां में अलग सा व्यवहार देखने को मिलता है। जिसकी वजह से बहू और सास के रिश्तों में खटास आनी शुरू हो जाती है। लेकिन मां तो मां होती है, वो दिल से बुरी नहीं होती है तो अगर आप एक अच्छी सास बनाना चाहती हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप एक आदर्श सास कैसे बन सकती हैं।

ऐसे बने एक अच्छी सास

बहू के घर में प्रवेश करने के बाद यदि आप उसे बेटी जैसा प्यार देना चाहती हैं। अगर आप एक आदर्श सास बनना चाहती हैं तो आपको अपने अंदर कुछ बदलाव करने होंगे। आइए जानते हैं क्या बदलाव जरूरी हैं।

और पढ़े: पार्टनर के साथ आपके रिश्ते को मजबूत बनाएंगी ये 7 बातें, जरूर अपनाएं ये टिप्स!

1. घुलने मिलने में करें मदद

नयी नवेली बहू जब अपने ससुराल घर आती है तो उसे सारे तौर-तरीके बदले हुए मिलते हैं। ऐसे में एक सास को सबसे पहले अपनी बहू को ससुराल के तौर-तरीकों की आदत डालने में मदद करनी चाहिए। उसकी बातों को समझना चाहिए और प्यार देना चाहिए ताकि वो सबके साथ घुल-मिल जाए। अगर आप ऐसा करती हैं तो आपको एक अच्छी सास बनने में देर नहीं लगेगी।

2. बहू को समझे बेटी

अपने घर को छोड़कर एक बहू दूसरे घर को स्वर्ग बनाने आती है। ऐसे में उसे भी उम्मीद होती है कि अपने घर जैसा ही प्यार उसे ससुराल में भी मिलेगा। ऐसे में अगर आप एक अच्छी सास बनना चाहती हैं तो अपनी बहू को बेटी जैसा प्यार दें। उसके साथ समय बिताएं और जितना हो सके अच्छे लहजे का इस्तेमाल करें।

3. बहू की जासूसी से बचें

शादी के बाद अक्सर देखा जाता है कि सास अपने बेटे और बहू की जिंदगी में दखलअंदाजी करती नजर आती है या आज बहू ने क्या किया या क्या नहीं किया उसकी जासूसी करने लगती है। लेकिन अगर आप एक अच्छी सास बनना चाहती हैं तो ऐसा बिलकुल न करें इससे आपके रिश्ते और भी खराब हो जाएंगे।

4. बहू की करें तारीफ

कई सासें अपने दामाद की तारीफ करती तो नजर आ जाती हैं लेकिन बहू की नहीं। इस स्थिति में सास-बहू के बीच तनाव बना रहता है। लेकिन अगर आप एक अच्छी सास हैं तो ऐसा बिलकुल न करें, बेटे-दामाद के साथ-साथ बहू की तारीफ करने की आदत डालें। ऐसा करने से आप भी सुखी रहेंगे और आपके बहू-बेटा भी सुखी रहेंगे।

5. छूट देने की आदत डालें

हर मां अपनी बेटी को अपने हिसाब से कपड़े पहनने और घूमने की आजादी देती है। लेकिन जब वही मां सास बनती है तो बहू को अपने हिसाब से चलने को कहती है। इससे आपकी बहू के साथ आपके रिश्ते काफी खराब हो जाते हैं। ऐसे में आपको एक अच्छी सास की तरह अपनी बहू को भी उतनी ही छूट देनी चाहिए जितनी आप अपनी बेटी को देती हैं।

और पढ़े: पार्टनर के साथ आपके रिश्ते को मजबूत बनाएंगी ये 7 बातें, जरूर अपनाएं ये टिप्स!

बहू घर की लक्ष्मी कही जाता है। आप जितना अपनी बहू को प्यार और खुशी देंगे, आपके घर में उतनी ही सुख-समृद्धि आएगी। ऐसे में अब हर सास हमारे द्वारा बताई गई बातों का ध्यान रखें और अपनी बहू के लिए खुद को एक अच्छी सास बनाएं। उम्मीद हैं हमारे द्वारा बताए गए टिप्स आपके लिए उपयोगी होंगे।

जानें आजकल की औरतों के लिए आखिर क्यों जरूरी है सहेलियों का साथ!

Shikha Trivedi

Read More From Shikha
Seen it all?

We’ve got more!