कौन है Shweta Sharda, Jhalak Dikhla Jaa की कोरियोग्राफर जो Miss Universe 2023 में भारत का करेगी प्रतिनिधित्व?
थी झलक दिखला जा में कोरियोग्राफर!आपको जान कर फक्र होगा की, 23 वर्षीय श्वेता शारदा (Shweta Sharda) इस साल अल साल्वाडोर में हो रहे 72वें मिस यूनिवर्स पेजेंट (Miss Universe 2023) में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है। 18 नवंबर, शनिवार को मिस यूनिवर्स पेजेंट (Miss Universe Pageant) प्रतियोगिता होने वाली है, जिसमे इस बार श्वेता शारदा भारत का प्रतिनिधित्व करेगी और साथ ही देश का नाम ऊँचा करने की पूरी कोशिश करेगी। इस साल ये सौंदर्य प्रतियोगिता में 84 देशों और क्षेत्रों के प्रतियोगियों के बीच ये स्पर्धा होगी। अल साल्वाडोर में जोस एडोल्फ़ो पिनेडा एरिना में आयोजित की गई इस सौंदर्य प्रतियोगिता में वैश्विक मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने वाली श्वेता शारदा (Shweta Sharda) के बारे में जान ले ये सारी बातें!
कौन है श्वेता शारदा…?
1. 23 वर्ष की श्वेता शारदा आज एक भारतीय मॉडल, डांसर और सौंदर्य प्रतियोगिता की ख़िताब धारक है।
2. कई बार लोग अपने सपनों को पूरा करने के लिए काफी बड़ी कीमत चुकाते है। वही आपको जान कर हैरानी होगी की, अपने सपनों को पूरा करने के लिए श्वेता शारदा ने भी महज 16 साल की उम्र में ही घर छोड़ दिया था।
3. 24 मई 2000 को जन्मी और चंडीगढ़ में रहने वाली श्वेता को बचपन से ही डांस में रूचि थी और अपने इस रूचि को अपने करियर में बदलने के लिए, एक पेशेवर डांसर बनने के लिए श्वेता ने 16 साल की उम्र में घर छोड़ दिया और वह अपनी माँ के साथ मुंबई चली आई।
4. श्वेता डांस इंडिया डांस, डांस दीवाने और डांस प्लस जैसे कई डांस रियलिटी शो में दिखाई दी है। टीवी का मशहूर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के 10 वे सीजन में श्वेता कोरियोग्राफर भी रह चुकी है।
और पढ़े: Lara Dutta Says Miss Universe Was Never About Perfect Looking Woman, Lauds Pageant For Including Mothers, Married Women
5. श्वेता शारदा इस साल 27 अगस्त 2023 को आयोजित की गई मिस दिवा पेजेंट (Miss Diva Pageant) प्रतियोगिता के 11वें संस्करण मिस दिवा 2023 (Miss Diva 2023) की विजेता भी रह चुकी है।
View this post on Instagram
6. श्वेता के पढाई की बात करें तो, उसने इंदिरा गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन भी किया है।
7. प्रसिद्ध डांसर शांतनु महेश्वरी के संग श्वेता शारदा का एक म्यूजिक वीडियो भी है, जिसमे उसने लोगों को अपने डांस से काफी प्रभावित किया था।
8. मिस यूनिवर्स इंडिया 2023 का ताज अपने नाम पर करने वाली श्वेता शारदा इस बार अल साल्वाडोर में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Historic Decision: Miss Universe Removes Age Limit For Contestants!
हाल ही में श्वेता शारदा ने 72वे मिस यूनिवर्स प्रिलिमिनरी इवनिंग गाउन प्रतियोगिता (72nd MISS UNIVERSE Preliminary Competition) में भी अपने खूबसूरत अंदाज से लोगो का ध्यान खींचा। मशहूर डिजाइनर रोहित गांधी और राहुल खन्ना के कलेक्शन से नीला गाउन पहने श्वेता बेहद खूबसूरत लग रही थी। अब 19 नवंबर को सुबह 6:30 बजे से भारत में आप मिस यूनिवर्स के यूट्यूब चैनल और ट्विटर अकाउंट पर फाइनल प्रतिस्पर्धा देख सकेंगे। तो देश का प्रतिनिधित्व करने वाली श्वेता शारदा को चीयर करने के लिए जरूर तैयार रहे।
Lara Dutta Showers Blessings On Harnaaz Sandhu For The Iconic Tribute At Miss Universe 2022