Ganesh Chaturthi पर बाप्पा के लिए बनाएं स्वादिष्ट मावा मोदक का प्रसाद, जानें आसान रेसिपी!

काफी आसान है ये मोदक!
Ganesh-Chaturthi-special-how-to-make-mawa-modak-at-home-easy-recipe

सबके पसंदीदा भगवान गणेश जी का त्यौहार जल्द ही आने वाला है। भारत के कोने कोने में हर साल, अधिकतर महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल 19 सितंबर को हम सभी के प्यारे भगवान गणेश जी का आगमन होने वाला है। कई लोगों के घर में गणेश जी विराजमान होने वाले है। भगवान के आने का इंतजार उनके भक्त बेसब्री से कर रहे है। वही भगवान गणेश जी का स्वागत करने के लिए उनके पसंदीदा मोदक (Modak) भी प्रसाद में होना जरुरी है ना? बाहर मिलने वाले मोदक तो सभी भगवान को चढ़ाते है। लेकिन इस साल क्यों न अपने प्यारे गणेश जी को आप अपने हाथों से उनके पसंदीदा मोदक का प्रसाद बना कर खिलाएं? चलिए आज हम जानेंगे गणेश जी पसंदीदा मावा मोदक बनाने की आसान सी रेसिपी!

Ganpati Bappa Morya Happy Ganesh Chaturthi GIF - Ganpati Bappa Morya Happy Ganesh Chaturthi Ganesh Chaturthi Ki Shubhkamnaye - Discover & Share GIFs

अगर इस गणेश चतुर्थी के त्यौहार पर आप भगवान गणेश जी को प्रसन्न करना चाहते है, तो उन्हें अपने हाथों से बने उनके पसंदीदा मोदक का प्रसाद बना कर चढ़ाएं। चलिए जान लेते है बाप्पा के पसंदीदा मोदक की रेसिपी, जिन्हे आप आसानी से अपने घर पर बना कर गणेश जी के साथ ही इतर लोगों में भी बांट सकते है।

सामग्री

मावा या खोया
इलायची पाउडर
घी
केसर
दूध
चांदी का वर्ख (अगर जरुरत पड़े तो)

Ganesh-Chaturthi-special-how-to-make-mawa-modak-at-home-easy-recipe

और पढ़े: Ganesh Chaturthi 2023: चॉकलेट के साथ इन चीजों का इस्तेमाल कर घर पर बनाएं Eco Friendly गणेश मूर्ति!

ऐसे बनाएं मावा मोदक

1. बाजार में आसानी से मिलने वाला खोया या फिर मावा लेकर आए। आपको जितनी मात्रा में मोदक बनाने है उतनी मात्रा में मावा ले।
2. पैन गरम करने के लिए धीमी आंच पर गैस पर रखें और उसमे मावा डालें।
3. मावा को लगातार चलाते रहे, ताकि वह जल ना जाए। मावे को अच्छे से भून ले।
4. मावे में अब चीनी या चीनी पाउडर डालें और अच्छे से मिलाएं, जब तक चीनी पूरी तरह से मावे में घुल ना जाएं।
5. इस मावे में इलायची पाउडर डालें और अच्छे से तब तक मिलाएं, जब तक मावा पूरी तरह गाढ़ा नहीं होता।
6. एक से दो चम्मच दूध में केसर डाल कर अच्छे से मिलाए और इस मिश्रण को मावे में डालें, जिससे मावे का रंग केसरी हो जाएगा।
7. धीमी आंच पर इस मावे के मिश्रण को अच्छे से मिलाएं जब तक की ये मिश्रण आटे की तरह ना हो जाएं।
8. गैस बंद कर ले और मावा गरम है तब तक हथेलियों को घी लगा कर हाथ से ही मोदक बना ले। आप मोदक बनाने के लिए मोल्ड का इस्तेमाल भी कर सकते है।
9. बने हुए मोदक प्लेट में रखते हुए उनपर चांदी का वर्ख लगा ले और भगवान को ये लाजवाब मोदक का प्रसाद चढ़ाएं।

Ganesh-Chaturthi-special-how-to-make-mawa-modak-at-home-easy-recipe

मावा मोदक बनाने की ये रेसिपी काफी आसान है। बस ध्यान और प्यार से बना ले तो आपके के मोदक बेहद लाजवाब बन सकते है।

Get Ready For Ganesh Chaturthi In These Festive Wear Looks By Anita Lokhande, Amruta Khanvilkar And More

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal
Seen it all?

We’ve got more!