Exclusive: C-Section डिलीवरी, Breastfeeding के बारे में Nisha Rawal ने किया खुलासा, सुनने पड़े थे लोगों के ताने!
तानों को दिया सही जवाब!हमारे समज में महिलाओं को कई बातों से जज किया जाता है। उनके शरीर से लेकर उनके प्रेगनेंसी तक, औरतें ही औरतों को ताने मारती दिखाई देती है। वही जब बात प्रेगनेंसी की आती है, तब उनके डिलीवरी को लेकर भी कई एक नया हंगामा खड़ा किया जाता है। कई ग्रामीण भागों में रहने वाली औरतें नॉर्मल डिलीवरी को ही योग्य डिलीवरी मानती है। सहराओं में भी कई बार ऐसे ही नार्मल डिलीवरी को ही पसंद किया जाता है। सी-सेक्शन को कई महिलाएं योग्य तरीका नहीं मानती। अगर कोई महिला इस तरीके का इस्तेमाल कर अपनी डिलीवरी करती है, तब उसे ताने सुनाएं जाते है। वही Hauterrfly के The Male Feminist में मेहमान बनकर पहुंची टीवी एक्ट्रेस निशा रावल (Nisha Rawal) ने भी उसके साथ हुए कुछ ऐसे ही किस्से को दोहराया। चलिए जानते है निशा के साथ ऐसे क्या हुआ था।
टेलीविजन की कई सीरियल में नजर आई निशा रावल काफी जानी पहचानी एक्ट्रेसेस में से एक है। अपने अभिनय के दम पर एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में खुद की जगह बनाई है। वही निशा रावल हाल ही में Hauterrfly के The Male Feminist में मेहमान बनकर पहुंची और साथ ही होस्ट सिद्धार्थ अलम्बयन के साथ कई बातों को शेयर भी किया। निशा ने अपनी प्रेगनेंसी के बारे में बात करते हुए कई बातों का खुलासा किया। एक्ट्रेस ने कहा की, जब वह प्रेगनेंट थी और उसकी डिलीवरी हुई, तब कई औरतों ने उससे डिलीवरी के बारे में सवाल पूछे। एक औरत ने निशा से पूछा था की, उसकी डिलीवरी नॉर्मल हुई थी या सी सेक्शन? तब निशा ये सवाल सुन कर काफी चौंक गई थी। किसी औरत से वह ऐसे सवाल की अपेक्षा नहीं कर रही थी। निशा ने कहा की, अगर किसी महिला को लेबर पेन से नहीं गुजरना है और उसे सी सेक्शन करते हुए अपनी डिलीवरी आसान करनी है, तो यह उसका हक है, यह उसका शरीर है। सी-सेक्शन सुनकर ही कई महिलाओं का मुँह टेढ़ा होने की बात भी निशा ने की।
View this post on Instagram
इसके साथ ही निशा ने प्रेगनेंसी के बाद की जटिलताओं के बारे में होस्ट सिद्धार्थ अलम्बयन से बात की। निशा ने प्रेगनेंसी के बाद की अपनी ब्रेस्टफीडिंग जर्नी के बारे में बात की, जो की एक्ट्रेस के लिए काफी कठिन समय था। निशा ने इस बात का खुलासा किया की, डिलीवरी के बाद उसे एक स्तन में सूजन (Mastitis) भी हुई थी, जिस वजह से उसके स्तनों में बहुत ज्यादा दूध जमने लगा था। इस समस्या की वजह से निशा के स्तन काफी सूज गए थे। उसे काफी पसीना आता था, समय समय पर दूध निकल जाता था। इसके साथ ही निशा को एक रिश्तेदार ने ताना मारा था, जब वह अपने बेटे को बोतल से दूध पीला रही थी। लेकिन इसका सही कारन बताते हुए निशा ने खुलासा किया की, उस दौरान उसे Anxiety की समस्या हो रही थी। डॉक्टर ने बच्चे को कुछ एमएल दूध पिलाने कहा था, और निशा को नहीं पता था की वह कैसे नापें। इसीलिए वह अपना दूध निकाल कर बोतल में डालकर बच्चे को पिलाती थी।
View this post on Instagram
और पढ़े: Exclusive: Singer Neha Bhasin Talks About The Side-Effects Of Fat Pills, Says “I Had Suicidal Thoughts”
इस बारे में आगे कहते हुए निशा ने कहा की, उस दौरन वह ये नहीं कह सकती थी। एल्कीन अब वह कह सकती है की, उसकी मर्जी है, उसका शरीर है, उसका बच्चा है, वह उसे पाल रही है, वह उसके शरीर के अंदर था, उसके भूक खा ख्याल उसे रखना है और वह रख रही है।
View this post on Instagram
निशा रावल ने अपने जीवन के बारे में और भी कई बातें कही। जानने के लिए जरूर देखें The Male Feminist का नया एपिसोड!