दीपिका पादुकोण, विद्या बालन और यह सेलेब्स, फिल्ममेकर प्रदीप सरकार के अंतिम दर्शन में हुए शामिल!
बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर प्रदीप सरकार ने 68 साल की उम्र में आज सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया। प्रदीप सरकार ने ‘लफंगे परिदें’, ‘लागा चुनरी में दाग’, ‘हेलीकॉप्टर ईला’ और ‘मर्दानी’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है। जानकारी के मुताबिक प्रदीप सरकार लंबे समय से बीमार थे। इसके अलावा वो डायलिसिस पर थे और उनका पोटैशियम लेवल भी काफी कम हो गया था। उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें तड़के 3 बजे पास के मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद वे प्रदीप सरकार को नहीं बचा सके। फिल्म मेकर प्रदीप के जाने के बाद बॉलीवुड जगत में शोक का माहौल है। फेमस डायरेक्टर के अंतिम संस्कार में दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी और विद्या बालन जैसी कई बॉलीवुड की हस्तियां शामिल होने पहुंचे।
फिल्ममेकर प्रदीप सरकार के अंतिम दर्शन के लिए एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, विद्या बालन और उसके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर, नील नितिन मुकेश और पत्नी रुक्मिणी, गजराज राव, ताहिर राज भसीन, रानी मुखर्जी, दीया मिर्जा, विधु विनोद चोपड़ा, विवेक दहिया और पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी, रिया चक्रवर्ती और साक्षी तंवर जैसे कई सेलेब्स शामिल होने पहुंचे। वहीं प्रदीप सरकार के निधन के बाद उनकी फिल्म ‘मर्दानी’ की लीड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी इस दौरान काफी परेशान और दुखी नजर आईं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
और पढ़े: “Feels Like A Personal Loss,” Mardaani Actor Rani Mukerji Grieves The Death Of Director Pradeep Sarkar
एक खबर के अनुसार, रानी ने मीडिया से बात करते हुए दिग्गज फिल्मकार के निधन पर दुख जताया। रानी ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले उनकी दिवंगत फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार से बातचीत हुई थी। प्रदीप सरकार ने उन्हें फिल्म ‘चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए बधाई देने के लिए फोन किया था। आगे फिल्म निर्माता के निधन पर दुख जताते हुए रानी मुखर्जी कहती है कि, दादा के निधन की खबर से उन्हें गहरा सदमा लगा है। एक्ट्रेस ने कहा कि, जब वो अमृतसर के स्वर्ण मंदिर गई थी तभी प्रदीप सरकार ने उनकी फिल्म के बारे में बात करने के लिए फोन किया था, दोनों की लंबी बातचीत भी हुई थी। ‘मर्दानी’ एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, दिवंगत फिल्मकार प्रदीप उनसे फेसटाइम कॉल करने की जिद कर रहे थे, लेकिन उस दिन नेटवर्क अच्छा न होने की वजह से वो वीडियो कॉल नहीं कर पाई।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
फिल्मकार प्रदीप सरकार ने कई म्यूजिक वीडियो और विज्ञापनों को निर्देशित किया है। अपने करियर में उन्होंने साल 2007 में ‘लागा चुनरी में दाग’, 2010 ‘लफंगे परिंदे’, 2014 में ‘मर्दानी’ और 2018 में ‘हेलीकॉप्टर ईला’ जैसी तमाम फिल्मों को डायरेक्ट किया है। फिल्ममेकर के शानदार काम को देखते हुए उन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चूका है। प्रदीप सरकार को ‘फिल्म फेयर अवार्ड’ और ‘जी सिने अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था।
View this post on Instagram
और पढ़े: From Parineeta To Mardaani, 5 Pradeep Sarkar Films, Series With Powerful Stories About Women
दिवंगत फिल्ममेकर प्रदीप सरकार ने अपने करियर में काफी उपलब्धियां हासिल की है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए समाज को बेहतर संदेश देने का काम कम किया है। दिग्गज फिल्ममेकर प्रदीप सरकार आज हमारे बीच नहीं रहे। हमारी तरफ से प्रदीप सरकार को भावभीनी श्रद्धांजलि।
Image Courtesy: Instagram fan page
- Deepika Padukone
- Dia Mirza
- Vidya Balan
- Rani Mukerjee
- pradeep sarkar funeral
- bollywood filmmaker pradeep sarkar
- Pradeep sarkar last rites
Shikha Trivedi