क्या आप सोशल मीडिया एडिक्ट हैं? छुटकारा पाने के लिए जानिए बेहतरीन टिप्स!

पाइये एडिक्शन से छुटकारा!
क्या आप सोशल मीडिया एडिक्ट हैं? छुटकारा पाने के लिए जानिए बेहतरीन टिप्स!

जब आपका फोन हाथ आ जाए तो सोशल मीडिया आपका काफी समय ले जाता है। वहीं एक रिसर्च के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद लोगों ने 95 प्रतिशत लोग सोशल मीडिया पर अपना ज्यादातर समय बिताते हैं, जिससे सोशल मीडिया अब लोगो के लिए एक एडिक्शन बनता जा रहा है। इसके अलावा, सोशल मीडिया एडिक्शन एंग्जाइटी और डिप्रेशन से जुड़ रहा है। इसके अधिक इस्तेमाल से कार्टिसोल और एड्रेनेलिन हार्मोन भी बढ़ रहा है, जो स्ट्रेस का कारन बन सकता है।

इसका मतलब यह नहीं की सोशल मीडिया पर पूरी तरह से दूरी बना लें या फोन से सब डिलीट कर दें। इस एडिक्शन से बचने आप आसान उपाय कर सकते है। आप अपने पसंदीदा ऐप्स रख सकते हैं, लेकिन अपने स्क्रीन टाइम को बेहतर ढंग से प्रबंधित करना है। इसलिए अपने स्क्रीन टाइम को मॉडरेट करने के कुछ बेहतरीन तरीको के बारे में हम यहां बात करने वाले हैं।

social media

सोशल मीडिया कम समय बिताने के लिए जरूरी टिप्स

नोटिफिकेशन बंद करे

फोन की नोटिफिकेशन को बंद करने से आपका ध्यान बार बार मोबाईल की ओर नहीं जायेगा। साथ ही आप अपने मोबाईल को कम समय हाथ लगाएंगे।

notification

और पढ़े – While We’re Quarantining, Social Media Is What We Turn To. Here’s How You Can Keep It Positive. 

हॉबीज करे फॉलो

दिन में जितना खाली समय आपको मिले उसमे अपनी हॉबीज फॉलो करें। जिस चीज से आपको खुशी मिले ऐसे काम करते रहे। अपनी पसंदीदा बातें करने से मोबाईल से आपका ध्यान हट जायेगा और आप मोबाईल से दूर रह सकते है।

music

ऐप्स को होम स्क्रीन से हटाएं

यदि आप अपने मोबाईल से कई ऐप्स को हटा दे तो आप का ध्यान उसपर नहीं जायेगा। जैसा की कहते है ना, दृष्टि से बाहर, मन से बाहर, वैसे ही आप पसंदीदा ऐप्स को अपनी होम स्क्रीन से दूर ले जाते हैं, तो यह आपके हाथों को फोन से दूर रखने में आपकी बहुत मदद करेगा।

बार-बार फोन चेक न करें

नींद से उठने के तुरंत बाद फोन चेक करने की आदत को पहले बदलना चाहिए। सुबह अपने स्मार्टफोन से दूर रहने की ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें और इसके बजाय ध्यान, योग, जिम और अन्य स्वयं की देखभाल गतिविधियों में खुद को व्यस्त रखें।

phone check

समय का हिसाब रखें

आपको इस बात का हिसाब रखना चाहिए की आप सोशल मीडिया पर कितना समय बिता रहे हैं। इस आदत से आपके फोन का इस्तेमाल अपने आप कम हो जाएगा। जब खुद से फोन पर बिताये समय को ट्रैक करोगे तभी आपको बदलाव भी खुद से ही दिख जायेंगे। time

और पढ़े – Gujarat Teen Uses Social Media DPs Of Women To Make Vulgar Videos To Sextort Them, Arrested. 

मोबाईल को रखे खुद से दूर

अगर आप फोन के साथ समय बिताना कम करना चाहते हैं, तो अपने फोन को अलग कमरे में रखने की कोशिश करें। आप खुद ही बदलाव समझ जाओगे। मोबाईल हमेशा साथ होने से बार बार ध्यान उधर ही जाता है। इसीलिए यह कोशिश जरूर करके देखें।

दोस्तों से मिलने जाएं

दोस्तों को मैसेज करने बजाए, उनसे मिलने जाए। ट्राय करें की, हफ्ते में दोस्तों से मिले, उनके साथ सैर पर जाए या बाहर खाना खाने का प्लान बनाये। इसके अलावा अपने दोस्तों को शाम के भोजन के के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। इससे आप सोशल मीडिया से थोड़ा दूर रहेंगे।

dinner

मोबाईल एडिक्शन से दूर रहने यह काफी आसान तरीके है, जिसका उपयोग आप अपनी लाइफ में अभी ही कर सकते है। कुछ दिनों बाद आप खुद ही इस एडिक्शन से दूर चले जायेंगे।

Study Suggests Addiction-Like Usage Of Social Media Leads To Sexual Difficulties

Himanshi Chetiwal

Read More From Himanshi
Seen it all?

We’ve got more!

होली के वक्त रहने वाले होलाष्टक काल की पूजा और महत्त्व! होली के मौके पर लगाएं इन भोजपुरी गानों का तड़का, सुने ये शानदार गानें! हॉटनेस के मामले में अपनी बेटी को भी मात देती है Shweta Tiwari, बिखेरती है कातिलाना अदाएं! हॉट अदाओं से Bigg Boss की Soundarya Sharma लगाती है दिलों में आग! हैप्पी फैमिली से लेकर पॉटलक तक, परिवार के साथ देखे यह 8 हल्की फुल्की टीवी सीरीज़!