Menstrual Hygiene Day: क्या Menstrual Cup सैनिटरी पैड्स से होते हैं बेहतर?

मेंस्ट्रुअल कप कैसे बेहतर!
Menstrual Hygiene Day: क्या Menstrual Cup सैनिटरी पैड्स से होते हैं बेहतर?

महिलाओं के लिए मासिक धर्म यानी पीरियड्स का समय काफी कष्टदायक होता है। इस दौरान महिलाओं को अपने शरीर पर असहनीय दर्द महसूस होता है। हर महीने 4 से 5 दिनों तक चलने वाले पीरियड्स के दौरान पैर, हाथ, पीठ और पेट में दर्द होने के साथ-साथ मूड स्विंग्स की शिकायत महिलाओं को होती हैं। इसके साथ ही पीरियड के दागों से बचने के लिए बार-बार पैड बदलने की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। हालांकि, आज के समय में पीरियड्स में इस्तेमाल होने वाली चीजों में भी काफी बदलाव आया है, जैसे आज महिलाएं कपड़े की जगह सैनिटरी पैड और मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में आज मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे (Menstrual Hygiene Day) के मौके पर हम जिक्र करेंगे की कैसे सैनिटरी पैड्स से ज्यादा मेंस्ट्रुअल कप बेहतर हैं।

सेनेटरी पैड्स से मेंस्ट्रुअल कप ज्यादा बेहतर

पीरियड्स के दौरान स्वछता के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने के मकसद से हर साल आज के दिन यानी 28 मई को मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे (Menstrual Hygiene Day) मनाया जाता है। ज्यादातर महिलाएं पीरियड्स के दौरान हाइजीन का ख्याल रखते हुए सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आज के समय में सेनेटरी पैड के अलावा मेंस्ट्रुअल कप भी बाजार में उपलब्ध हैं। ऐसे में इसे इस्तेमाल करने से पहले महिलाओं के जहन में यह सवाल आता है कि इसका इस्तेमाल करना सही है या नहीं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि मेंस्ट्रुअल कप सैनिटरी पैड से बेहतर कैसे हैं।

और पढ़े: Exclusive: सान्या मल्होत्रा ने अपने पीरियड्स के बारें में खुलकर की बात, कहा “इस वजह से होती है तकलीफ…”

1. बड़ी संख्या में लोग अभी तक मेंस्ट्रुअल कप के बारे में जागरूक नहीं हो पाए हैं। फिलहाल इसका उपयोग कम किया जा रहा है लेकिन यह महिलाओं और लड़कियों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। जानकारी के मुताबिक यह सिलिकॉन से बना होता है।

2. बाजार में उपलब्ध मेंस्ट्रुअल कप की कीमत की बात करें तो आपको अच्छी क्वालिटी में ये 300 से 400 रुपए तक में मिल सकता है। खास बात यह है कि आप इसे लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकती हैं साथ ही यह आपको किसी भी तरह के इंफेक्शन से भी बचाता है।

3. सैनिटरी पैड की वजह से कई बार महिलाओं को रैशेज, खुजली और लाल धब्बे जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है, जबकि मेंस्ट्रुअल कप के इस्तेमाल से ऐसी कोई समस्या नहीं होती है।

4. पीरियड्स के दौरान सैनिटरी पैड का इस्तेमाल सिर्फ एक बार किया जा सकता है लेकिन अगर आप मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करती हैं तो आप इसे कई बार कर सकती हैं। जिससे आपका कुछ पैसा भी बचेगा।

5. सबसे अच्छी बात यह है कि मेंस्ट्रुअल कप ईको फ्रेंडली होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहतर है। ऐसे में बाहर जाने के बाद इस्तेमाल किए हुए सैनिटरी पैड को फेंकने की टेंशन खत्म हो जाती है।

और पढ़े: पीरियड्स के दौरान ऑफिस में अपने काम को मैनेज करते वक़्त, रखे इन 6 बातों का ख्याल!

गौरतलब है कि आज के समय में सबकुछ सुविधाजनक हो गया है। जैसे इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया में कई बदलाव दिखने लगे हैं, वैसे ही महिलाओं के लिए जरूरी चीजों में भी नए वर्जन जुड़ गए हैं। ऐसे में अगर आप सैनिटरी पैड की जगह मेंस्ट्रुअल कप इस्तेमाल करने की सोच रही हैं तो हमारे द्वारा बताई गई इन बातों को जरूर पढ़ें।

Hormonal Imbalance Or Irregular Periods Cannot Be Called Female Impotence, Rules Madras HC. Hear, Hear High Court!

 

Shikha Trivedi

Read More From Shikha
Seen it all?

We’ve got more!