Exclusive: सान्या मल्होत्रा ने अपने पीरियड्स के बारें में खुलकर की बात, कहा “इस वजह से होती है तकलीफ…”

सान्या मल्होत्रा ने खुलकर की बात!
Exclusive: सान्या मल्होत्रा ने अपने पीरियड्स के बारें में खुलकर की बात, कहा “इस वजह से होती है तकलीफ…”

हर महीने के पांच से छह दिन महिलाओं के लिए काफी तकलीफ वाले होते हैं। पांच से छह दिनों तक चलने वाले पीरियड्स का अनुभव हर महिला के लिए अलग होता है। कुछ महिलाओं में इसके लक्षण पीरियड्स आने के एक से दो हफ्ते पहले, तो कुछ को एक या दो दिन पहले से दिखने लगते हैं। मेडिकल साइंस में इसे Premenstrual Syndrome (PMS) यानी प्री-मेंस्ट्रुअल सिंड्रोम कहते हैं। आमतौर पर महिलाएं पीरियड्स या PMS के बारे में बात करने से कतराती हैं। हालांकि इसी बीच Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में मेहमान के तौर पर नजर आईं सान्या मल्होत्रा पीरियड्स के दौरान होने वाले अपने स्ट्रगल के बारे में बात करती नजर आईं।

View this post on Instagram

A post shared by SanyaM (@sanyamalhotra_)

PMS पर खुलकर बात करती दिखीं सान्या मल्होत्रा

बता दें, सान्या मल्होत्रा बहुत कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं। एक्टर आमिर खान के साथ फिल्म दंगल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सान्या ने लूडो, बधाई हो और पगलेट जैसी फिल्मों में काम किया हैं। कम समय में बॉलीवुड की दुनिया में अपनी शानदार पहचान बनाने वाली सान्या मल्होत्रा जितनी बड़े पर्दे पर अपने विचारों को लेकर बोल्ड हैं उतनी ही निजी जिंदगी में भी हैं। Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में सान्या मल्होत्रा ने अपने पीरियड्स के बारे में बात की। उन्होंने The Male Feminist के होस्ट सिद्धार्थ आलम्बयन के साथ उन दिनों के बारे में खुलकर बात की, जिस बारे में बात करने से कई महिलाएं आज भी कतराती हैं।

और पढ़े: Exclusive: दिल्ली मेट्रो में सान्या मल्होत्रा हुई थी छेडछाडी का शिकार, ऐसे बचाई थी अपनी जान!

अपने पीरियड्स के दिनों के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं कि फीमेल बॉडी काफी उतार-चढ़ाव से गुजरती है। एक्ट्रेस बताती हैं कि, कभी-कभी उनके एब्स दिख जाते हैं लेकिन पीरियड्स आने पर नहीं नजर आते। इस दौरान उनका शरीर काफी अलग नजर आता है साथ ही उनका वजन भी बढ़ जाता है। हालांकि, इस दौरान सान्या बैठकर इंतजार नहीं करती हैं कि उनकी बॉडी पहले जैसी दिखे और यही एक महिला की खूबसूरती है। आगे एक्ट्रेस का कहना है कि पीरियड्स एक ऐसा चक्र है जो हर महीने आता है, जिससे शरीर में बदलाव आता है और मूड भी बदलता है।

View this post on Instagram

A post shared by SanyaM (@sanyamalhotra_)

इस बारे में आगे बात करते हुए सान्या मल्होत्रा कहती हैं कि वो पीरियड्स के दौरान बहुत उदास और डाउन फील करती है। पहले उन्हें समझ नहीं आता था कि ऐसा क्यों हो रहा है लेकिन अब वो काफी अवेयर हो गई है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि वो इस पीरियड साइकल के दौरान Premenstrual Syndrome (PMS) और Premenstrual dysphoric disorder (PMDD) से पीड़ित रहती हैं। इस दौरान वो माइल्ड डिप्रेशन में भी होती हैं। सान्या मल्होत्रा ने खुलासा किया कि उन्हें काफी गन्दा Premenstrual Syndrome (PMS) होता है। इस दौरान उनका वजन 5 से 6 किलो तक बढ़ जाता है। सान्या बताती हैं कि इस दौरान अगर वो कोई फोटो भी पोस्ट करती हैं तो कई सारे कमेंट्स भी आ जाते हैं। हालांकि वे कहती हैं कि महिला का शरीर मन्थली बदलता है। जाहिर सी बात है कि महिलाओं को हर महीने आने वाले इन पीरियड्स के दर्द के साथ-साथ शरीर में बदलाव भी देखने को मिलते हैं। ऐसे में सान्या मल्होत्रा द्वारा की गई ये बातें वाकई काबिले तारीफ है।

और पढ़े: The Male Feminist: Sanya Malhotra Highlights The Need To Talk About Female Pleasure, Says “We All Like Sex”

View this post on Instagram

A post shared by SanyaM (@sanyamalhotra_)


गौरतलब है कि कई महिलाएं अपने पीरियड्स के दिनों से जुड़ी समस्याओं के बारे में बात नहीं करती हैं। लेकिन सान्या ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की और लोगों को समझने का मौका दिया। सान्या मल्होत्रा के काम की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म कटहल OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। एक्ट्रेस की इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। वहीं Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में सान्या मल्होत्रा ने अपने से जुड़ी और भी कई बातें शेयर की हैं। जिसे जानने के लिए आप The Male Feminist के नए एपिसोड को देखना न भूलें।

Exclusive: Sanya Malhotra Recalls Being Touched Inappropriately By Fan, Says “Paps Saw It But Didn’t Help Me”

Shikha Trivedi

Read More From Shikha
Seen it all?

We’ve got more!