Ganesh Chaturthi: घर पर बनाएं खजूर के Sugar Free हेल्दी मोदक, बाप्पा भी हो जाएंगे खुश!

लगते है बड़े स्वादिष्ट!
Ganesh-Chaturthi-special-dates-sugar-free-healthy-modak-easy-recipe

इस साल अगले मंगलवार यानी 19 सितंबर को हम सबके पसंदीदा गणेश जी का आगमन होने वाला है। जिस त्यौहार की लोग पुरे साल भर से इंतजार करते रहते है, वह गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्यौहार अब जल्द ही आने वाला है। कई लोग जहां बड़े बड़े गणपति पंडाल में भगवान गणेश जी का दर्शन करने जाते है, वही कई लोगों के घर भी गणेश जी विराजमान होते है। अपने घर आए गणपति बाप्पा को खुश करने की जिम्मेदारी भी तो फिर अपनी ही हुई ना? सिर्फ गणपति बाप्पा ही नहीं, अपने घर आने वाले हर एक बाप्पा के भक्त को भी खुश रखना हमारी जिम्मेदारी है। चलिए फिर आज हम बाप्पा के पसंदीदा लेकिन हेल्दी शुगर फ्री मोदक (Healthy Sugar Free Modak) की रेसिपी जानेंगे, जिसे आपके घर मे रहने वाले या दर्शन करने आए मेहमान जो चीनी वाली मिठाइयां नही खाते, ऐसे लोग भी बड़े चाव से ये मोदक खा सकते है।

Lord Ganesha Eating Laddu God GIF - Lord Ganesha Eating Laddu God Devotional - Discover & Share GIFs

इस गणेश चतुर्थी के इस प्यार भरे त्यौहार पर चलिए अपने घर पर ही बाप्पा और हमारे सभी के पसंदीदा लेकिन हेल्दी खजूर के शुगर फ्री मोदक (Dates Sugar Free Modak) बना लेते है। जान ले इस खास मोदक की रेसिपी…

choc modak on Make a GIF
सामग्री

200 ग्राम खजूर
1 चम्मच तिल के दाने
डेढ़ कप भुने हुए बादाम
डेढ़ कप भुने हुए पिस्ता
डेढ़ कप भुने हुए काजू
घी

और पढ़े: Ganesh Chaturthi पर बाप्पा के लिए बनाएं स्वादिष्ट मावा मोदक का प्रसाद, जानें आसान रेसिपी!

Ganesh-Chaturthi-special-dates-sugar-free-healthy-modak-easy-recipe

ऐसे बनाए खजूर के हेल्दी शुगर फ्री मोदक

1. सारे ड्राई फ्रूट्स को छुरी से बारीक काट ले, लेकिन इतना ध्यान रखें की उनको बारीक पीसना नहीं है। आप मिक्सी में भी इन ड्राइफ्रूट्स को हल्का कूट सकते है।
2. खजूर के बीज निकाल दे और उन्हें भी बारीक़ टुकड़ों में अच्छे से काट ले।
3. एक पैन में तिल डालते हुए उन्हें हल्का सा भून ले, ध्यान रखें की गैस माध्यम आंच पर हो।
4. दूसरी तरफ एक पैन में एक चम्मच घी डालते हुए उसमे खजूर के टुकड़े डालें और उन्हें घी में अच्छे से नरम होने तक पका ले।
5. इस खजूर के टुकड़ों को घी में ही एक चम्मच की सहायता से अच्छे से मैश करते हुए उसमे ड्राई फ्रूट्स के टुकड़े, , तिल के दाने डालें और थोड़ी देर चला ले।
6. इस मिश्रण को एक कटोरे में निकालते हुए गर्म ही उनके मोदक बनाये। मोदक बनाने के लिए आप मोल्ड का इस्तेमाल कर सकते है, या फिर हाथों से ही उनके मोदक बना सकते है।

Ganesh-Chaturthi-special-dates-sugar-free-healthy-modak-easy-recipe

और पढ़े: Ganesh Chaturthi 2023: केवल 20 मिनट में बनाएं Shraddha Kapoor के पसंदीदा उकडीचे मोदक, जान ले ये आसान रेसिपी!

ये मोदक इतने स्वादिष्ट और हेल्दी बनते है की, आप इन्हे रोजाना खा सकते है। गणपति बाप्पा और उनके फिटनेस फ्रिक भक्तों के लिए ये मोदक एक बेहतरीन मिठाई साबित हो सकती है।

Image Courtesy: chefandherkitchen, spice up the curry

Prajaktta Mali से Sai Tamhankar तक, इन मराठी एक्ट्रेसेस से ले Ganesh Chaturthi के लिए साड़ी Inspiration!

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal
Seen it all?

We’ve got more!