जानें कौन हैं जयंती चौहान? जिन्होंने Bisleri के 7 हजार करोड़ रुपये का बिजनेस चलाने से किया था मना!

ये हैं Bisleri के मालिक की बेटी जयंती!
जानें कौन हैं जयंती चौहान? जिन्होंने Bisleri के 7 हजार करोड़ रुपये का बिजनेस चलाने से किया था मना!

भारत में बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं। वहीं इस कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है वो नाम है बिसलेरी कंपनी के चेयरमैन रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान का। जयंती चौहान अब अपने पिता रमेश चौहान की कंपनी बिसलेरी की कमान सम्भलेंगी। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्शन लिमिटेड (टीसीपीएल) के साथ डील कैंसल होने के बाद 42 साल की जयंती अपने पिता की बोतल कंपनी संभालने जा रही हैं।

रमेश चौहान की बेटी के इस फैसले के बाद वो लगातार सुर्खियों में हैं। जयंती करीब 7 हजार करोड़ रुपये की मार्केट कैपिटल वाली कंपनी की इकलौती वारिस हैं, लेकिन उन्होंने पहले अपने पिता का बिजनेस संभालने से मना कर दिया था। लेकिन अब वह अपने पिता का सहारा बनने को तैयार हैं, आइए जानते हैं कौन हैं जयंती चौहान।

जानें कौन है जयंती चौहान?

जयंती चौहान बिसलेरी कंपनी के मालिक और चेयरमैन रमेश चौहान की इकलौती बेटी हैं। उनका बचपन दिल्ली, मुंबई और न्यूयॉर्क में बिता है। जयंती ने फैशन इंडस्ट्री ऑफ डिजाइन एंड मर्चेंडाइजिंग से प्रोडक्ट डेवलपमेंट की पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने इटली के इस्टिटूटो मारंगोनी मिलानो में फैशन स्टाइलिंग और लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से फैशन स्टाइलिंग व फोटोग्राफी की पढ़ाई की है। जयंती ने स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज (SOAS), लंदन विश्वविद्यालय से अरबी में डिग्री भी हासिल की है।

और पढ़े: Know All About Captain Deeksha, The First Woman Medical Officer Recruited In The Special Forces

जयंती चौहान को ज्यादातर लोग जेआरसी के नाम से जानते हैं। 24 साल की उम्र में रमेश चौहान की बेटी ने अपने पिता की देखरेख में बिसलेरी में अपने करियर की शुरुआत की थी। बिसलेरी में काम करते हुए उन्होंने दिल्ली ऑफिस का काम देखा और फैक्ट्री का रेनोवेशन और ऑटोमेशन के कई प्रोसेस भी पूरे किए।

जयंती चौहान ने अपने पिता की पुरानी मिनरल कंपनी में कई तरह के बदलाव भी किए और एचआर, सेल्स और मार्केटिंग जैसे कई बदलाव करने के बाद टीम को मजबूत करने का काम किया। इसके बाद साल 2011 में उन्होंने क्रॉस कैटेगरी एक्सपीरियंस और ग्लोबल एक्सपोजर की वजह से उन्होंने मुंबई ऑफिस को भी संभालने की जिम्मेदारी संभाली।

वर्तमान में जयंती चौहान बिसलेरी कंपनी में वाइस चेयरपर्सन हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अपनी कंपनी को बेचने के बारे में बात करते हुए कहा था कि बिसलेरी को बेचने की उनकी अभी कोई योजना नहीं है। उन्होंने पुष्टि की कि उनकी बेटी अब कंपनी की बागडोर संभालेंगी। गौरतलब है कि पिता के इस कारोबार जयंती में रुचि नहीं होने के कारण वह पिछले साल नवंबर में इसे बेचने की तैयारी कर रहे थे। हालांकि, अब जयंती ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है।

और पढ़े: Allowing Women To Work Night Shifts, Paying Double Overtime, 5 Key Takeaways From Factories Bill

बिसलेरी कंपनी के चेयरमैन रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान जैसी कई महिलाओं ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर कई मुकाम हासिल किए हैं। इस शानदार उपलब्धि के लिए हमारी तरफ जयंती चौहान को हार्दिक बधाई।

Image Courtesy: Twitter

“Feel Proud That The Biggest Superstars In Sports Are Women Today”: Sania Mirza On Changing Scenario

Shikha Trivedi

Read More From Shikha
Seen it all?

We’ve got more!