कम पैसों में भी जीनी है खुशहाल जिंदगी? तो अपनाए यह 4 टिप्स!

सिर्फ पैसे ही नहीं है जरुरी!
कम पैसों में भी जीनी है खुशहाल जिंदगी? तो अपनाए यह 4 टिप्स!

पैसा एक ऐसी चीज है जिसकी जरूरत हर इंसान को होती है। महंगे शौक, महंगी गाड़ियों के साथ लग्जीरियस लाइफ का हर कोई शौकीन होता है। इन सभी शौक के लिए ज्यादा पैसे की आवश्यकता काफी होती है। बाहर आप अगर एक माचिस की तीली भी लेते हैं तो उसकी कीमत आपको चुकानी पड़ती है। ऐसे में आज की महंगाई को देखते हुए मिडल क्लास हो या लोअर क्लास सभी के लिए बेहतर जिंदगी जीना थोड़ा मुश्किल हो गया है। आज के समय में हर दूसरे व्यक्ति को लगता है कि जीवन में खुश रहने के लिए ज्यादा जरूरी पैसा ही होता है। पैसे से वो हर खुशी खरीद सकते हैं। लेकिन अगर आपको ऐसा लगता है तो आप इस सोच से बाहर निकल जाइए क्योंकि जरूरी है कि आप कम पैसों में भी खुश रह सकते है। जान ले कुछ ऐसे टिप्स, जिनकी मदद से आप खुद को और अपने परिवार को कम पैसों से भी बेहद खुश रख सकते हैं।

1. करीबियों से मिलें

वो कहते हैं कि एक सच्चा और भरोसेमंद रिश्ता आप खरीद नहीं सकते हैं। ये बैंक किए हुए रिश्ते आपको आपके पैसे नहीं बल्कि आपसे प्यार करते हैं। ऐसे में आप खुश रहने के लिए अपने किसी करीबी रिश्तेदार या दोस्तों के घर जाएं और उनके साथ गपशप करें। इससे आप खुश भी रहेंगे और आपका मन बाकी कामों में भी लगेगा।

और पढ़े: YLPH: Rithvik Dhanjani On Sindhi Stereotypes, Why Parents Still Manage His Money

2. खुद को दे समय

अक्सर देखा जाता है कि कम पैसे होने की वजह से लोग नेगेटिव हो जाते हैं। कुछ अच्छा सोचने के बजाय खुद को अपनी बुरी स्थिति के लिए जिम्मेदार मानते है। ऐसे में आपको इतना सोचने की जरूरत नहीं है। जितना पैसा होता है, उतना कम लगता है ऐसी सोच रखते हुए आगे बढ़े। साथ ही पूरे दिन के काम निपटा कर थोड़ा समय खुद को दें। इससे आपको खुद के समय भी मिलेगा और आप खुश भी रहेंगे।

3. साइकिल राइड पर जाए

कई बार लोग अपने मूड को अच्छा करने के लिए महंगे जिम या फिर किसी महंगी जगह पर जाना पसंद करते हैं। लेकिन कम पैसे वालों के लिए ऐसा करना थोड़ा मुश्किल होता है। इस स्थिति में आपको दिखावा करने की जरूरत नहीं है। आप बस सोचना बंद करें, अपने फोन को जेब में रखें और किसी खूबसूरत पार्क या साइकिल की सवारी के लिए निकल जाएं। इससे आपका मन भी अच्छा होगा और आपकी सेहत भी।

4. नेगेटिव लोगो से दूर रहे

कम पैसा कमाना या कम होना कोई बड़ा दोष नहीं है, इससे आप अपनी छोटी-छोटी खुशियों से दूर हो जाते है। ऐसे में अगर कोई आपको यह महसूस कराता है कि कम पैसे होना गलत है तो आपको उस व्यक्ति से जल्द से जल्द दूर हो जाना चाहिए। क्योंकि आज नहीं तो कल आपकी इनकम भी बढ़ेगी और आपके पैसा भी बना रहेगा। इसलिए अभी के लिए जितना हो सके नेगेटिव लोगों से दूरी बनाकर रखें।

और पढ़े: 4 UP Women Elope With Lovers And PM Awas Yojana Money Leaving Husbands Dry!

गौरतलब है कि, आजकल लाइफस्टाइल में पैसे का ज्यादा होना जरूरी हो गया है। हर इंसान की अपनी जरूरतें होती हैं, लेकिन ये जरूरतें आपको आपकी छोटी-छोटी खुशियों से दूर कर सकती हैं। आशा करते हैं हमारे द्वारा बताए गए इन टिप्स को पाकर आप कम पैसों में भी खुश होंगे।

पार्टनर के साथ आपके रिश्ते को मजबूत बनाएंगी ये 7 बातें, जरूर अपनाएं ये टिप्स!

Shikha Trivedi

Read More From Shikha
Seen it all?

We’ve got more!