चेहरे के अनचाहे बालों से पाना है छुटकारा? अपनाएं ये 4 आसान टिप्स!

अनचाहे बालों से छुटकारा!
चेहरे के अनचाहे बालों से पाना है छुटकारा? अपनाएं ये 4 आसान टिप्स!

आपके चेहरे के अनचाहे बाल आपकी खूबसूरती को कम कर देते हैं। ऐसे में महिलाएं इससे छुटकारा पाने के लिए महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स यूज करती है और पार्लर में घंटों चेहरे के अनचाहे बालों को खत्म करने के लिए पैसे पानी की तरह फेकती हैं। इसके अलावा शेविंग, वैक्सिंग से लेकर केमिकल वाले हेयर रिमूवल क्रीम भी इस्तेमाल कर लेती हैं। इसके बाद अक्सर रिजल्ट ये मिलता है कि आपकी स्किन जल्दी ही डल होने लगती है या केमिकल की वजह से खराब हो जाती हैं। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आज हम बताएंगे ऐसे प्राकृतिक नुस्खें जिसे अपना कर आप कम बजट में अपने चेहरे के अनचाहे बाल हटा सकती हैं।

1. नींबू और शहद

चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए नींबू और शहद आपके काम आयेगा। इसके लिए आप एक बड़ा चम्मच शहद, दो बड़ा चम्मच चीनी और नींबू का रस अच्छे से मिला लें। इस मिक्सचर को करीब तीन मिनट तक गर्म करें और जब यह गाढ़ी चाशनी बन जाएं हो जाए तो इसे ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इसके बाद वैक्सिंग स्ट्रिप या सूती कपड़े का इस्तेमाल करें और बालों को अपोजिट साइड से इसे खींचे लें। इससे आपकी त्वचा मुलायम भी होगी और केमिकल फ्री भी बनेगी।

और पढ़े: बालों में हो रहे डैंड्रफ से पाना चाहते हैं छुटकारा? तो इन 4 एसेंशियल ऑयल का करें उपयोग!

2. चीनी और नींबू का रस

चीनी और नींबू का रस आपके चेहरे के अनचाहे बालों खत्म कर सकता है। इसके लिए आपको 9 से 10 बड़े चम्मच पानी के साथ दो बड़े चम्मच चीनी और नींबू का रस को अच्छे से मिलाना होगा। इस मिक्सचर को अच्छे से गर्म कर लें जब इसका मिक्सचर हल्का पतला हो जाएं तो इसे ठंडा होने के बाद चेहरे पर लगाए। इस मिश्रण को चेहरे पर स्पैचुला की मदद से लगाए। इसके बाद इसे सूखने के बाद सर्कुलर मोशन में रगड़ते हुए साफ ठंडे पानी से धो लें। इससे न सिर्फ आपके अनचाहे बाल हटेंगे बल्कि चेहरे पर ग्लो भी आएगा।

3. दलिया और केला

दलिया और केला आपकी सेहत के लिए ही नहीं बल्कि चेहरे के लिए भी बहुत फायदेमंद होता हैं। इसके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे के अनचाहे बालों को हटा सकते हैं। इसके लिए एक पका हुआ केला और ओटमील को अच्छी तरह मिलाएं और फिर अपने चेहरे पर लगाएं। इस पेस्ट से कम से कम 15 मिनट तक अपने चेहरे पर मसाज करें और ठंडे पानी से धो लें। यह पेस्ट आपके चेहरे के बालों को हटाने के साथ-साथ आपको शानदार त्वचा भी देगा।

4. पपीता और हल्दी

पपीता और हल्दी भी आपके चेहरे पर बाल हटाने का काम कर सकता हैं। इसके लिए आप कच्चे पपीते को छोटे-छोटे क्यूब्स में काट लें और फिर उसमें हल्दी डाल कर इसे अच्छे से मिक्स कर लें। हल्दी और कटे हुए पपीते का बारीक पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 20 से 25 मिनट के बाद इसे साफ पानी से धो लें। इस पेस्ट को आप रोजाना अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।

और पढ़े: बालों को ड्राइनेस से बचाने के लिए अपनाएं ये 4 घरेलू उपाय, बाल होंगे मुलायम और चमकदार!

खूबसूरत चेहरा किसे पसंद नहीं होता लेकिन जब इस चेहरे पर अनचाहे बाल आ जाते हैं तो ये आपकी खूबसूरती को कम कर देते हैं। ऐसे में हमारे द्वारा बताए गए इन टिप्स को अपनाएं और अनचाहे बालों से छुटकारा पाएं। उम्मीद है हमारे द्वारा बताए गए ये टिप्स आपके काम आएंगे।

Behold The Hottest Hair Colour Trends For Summer 2023

Shikha Trivedi

Read More From Shikha
Seen it all?

We’ve got more!