बालों को ड्राइनेस से बचाने के लिए अपनाएं ये 4 घरेलू उपाय, बाल होंगे मुलायम और चमकदार!

रूखें बाल से छुटकारा!
बालों को ड्राइनेस से बचाने के लिए अपनाएं ये 4 घरेलू उपाय, बाल होंगे मुलायम और चमकदार!

घने, मुलायम और चमकदार बाल महिलाओं की पर्सनैलिटी को निखारने का काम करते हैं। लेकिन जब वही बाल रूखे, उलझे और बेजान नजर आते हैं तो ये न खुद को अच्छे लगते हैं और न ही किसी को अच्छे लगते हैं। उलझे बालों को सुलझाना किसी जंग से कम नहीं होता हैं। कई बार महिलाएं काम में इतना उलझी होती हैं कि वो अपने बालों की केयर नहीं कर पाती हैं, जिससे बालों में सही पोषक तत्वों की कमी हो जाती है और बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में कई महिलाएं बाजार में मिलने वाले तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं, इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घरेलू नुस्खों से बालों के ड्राई यानी रूखे बालों से छुटकारा पा सकते हैं।

1. दही, ऑलिव ऑयल और अंडा

बालों का रूखापन खत्म करने के लिए दही, ऑलिव ऑयल और अंडा का मिश्रण काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए आप एक छोटे बाउल में 1 अंडा, तीन छोटे चम्मच दही और दो चम्मच ऑलिव ऑयल को अच्छे से मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं। करीब दो से तीन घटें तक इसे लगे रहने के बाद साफ पानी और शैम्पू से अच्छे से धो लें। इस मिश्रण को आप हफ्ते में दो बार बालों की जड़ों में लगाएं, कुछ ही दिनों में असर समझ में आने लगेगा।

और पढ़े: लगातार झड़ते बालों से हो रहे हैं परेशान? तो अपनाएं यह 5 आसान घरेलू उपाय!

2. मक्खन और ऑलिव ऑयल

मक्खन आपके बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। रूखें बाल वालों को एक छोटी कटोरी में दो चम्मच मक्खन और दो चम्मच ऑलिव ऑयल को अच्छे से मिक्स कर के अपने बालों में मसाज करना चाहिए। ध्यान रहे कि इसे लगाने के बाद लगभग आधे घंटे के लिए बालों को शावर कैप से ढक लें और फिर शैम्पू से अच्छी तरह धो लें ताकि सारा मक्खन धुल जाए। आप इसे हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं और मुलायम और चमकदार बाल पा सकते हैं।

3. केला, अंडा और दूध

केले में नमी और पोटैशियम की मात्रा भरपूर होती हैं, जो रूखे बालों के लिए काफी अच्छा होता है। आप अपने बालों पर केले का मास्क आजमा सकते हैं। इसके लिए एक केला, चार छोटे चम्मच दूध और एक अंडे को अच्छे से छोटे बाउल में मिला लें। इस मिश्रण को अपने बालों में अच्छे से लगाएं। करीब 40 से 45 मिनट बाद बालों को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें। इससे आपके बालों की ड्राइनेस और डलनेस दूर हो जाएगी।

4. एवोकाडो हेयर मास्क

विटामिन ए और ई, मिनरल्स और सैचुरेटेड फैट्स से भरपूर एवोकाडो आपके बालों को मजबूत बनाने के साथ चमकदार बनाने का काम करता है। ऐसे में आप एवोकाडो हेयर मास्क अपने बालों में लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच ऑलिव ऑयल, एक अंडा और आधा एवोकाडो को अच्छे से मिक्स कर लें। इसे बालों में लगाएं और सूखने तक इसे बिलकुल न छुएं। सूखने के बाद इसे साफ पानी से धो लें। इस मास्क से बालों की जड़ें मजबूत होंगी और बाल मुलायम भी होंगे।

और पढ़े: सर्दियों में ड्राई स्किन को दूर रखने के लिए अपनाएं यह 5 फ्रूट फेस मास्क!

रूखे और बेजान बालों में बेवजह पैसे खत्म करने से बेहतर है, घरेलू नुस्खे आजमाकर आप अपने बालों को मुलायम और चमकदार बना सकती हैं। ऐसे में हमारे द्वारा बताए गए टिप्स जरूर फॉलो करें। उम्मीद है ऊपर बताए गए ये घरेलू उपाए आपके लिए फायदेमंद होंगे।

Radhika Apte Talks About Living Up To The Actor’s Image, Says She Doesn’t Want To Iron Her Dresses, And Blow Dry Hair Everyday. She’s A Mood!

Shikha Trivedi

Read More From Shikha
Seen it all?

We’ve got more!