बालों में हो रहे डैंड्रफ से पाना चाहते हैं छुटकारा? तो इन 4 एसेंशियल ऑयल का करें उपयोग!

डैंड्रफ को हटाए जड़ से!
बालों में हो रहे डैंड्रफ से पाना चाहते हैं छुटकारा? तो इन 4 एसेंशियल ऑयल का करें उपयोग!

बालों में डैंड्रफ की समस्या आज के समय में आम है जिससे हर दूसरा इंसान परेशान है। यह समस्या उनको ज्यादा होती है जिनके सिर का स्कैल्प बहुत ज्यादा शुष्क यानी ड्राई होता है। इस समस्या की वजह से आमतौर पर पब्लिकली लोगों को काफी शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है। आम तौर पर लड़कियां डैंड्रफ दिखने की वजह से मनपसंद हेयरस्टाइल बालों में नहीं बना पाती है। वहीं बालों में डैंड्रफ की वजह न सिर्फ आपके बाल खराब होते हैं बल्कि आप गंजेपन का भी शिकार हो सकते हैं।डैंड्रफ की इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ एसेंशियल ऑयल भी इस्तेमाल कर सकते है। आज हम आपको कुछ ऐसे एसेंशियल ऑयल के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने बालों से डैंड्रफ खत्म कर सकते हैं।

इसमें कोई शक नहीं कि बालों में तेल लगाने से रूखापन खत्म होता है और स्कैल्प से निकलने वाली सफेद पपड़ी भी कम हो जाती हैं। लेकिन ये तभी होता है जब आप कोई एसेंशियल ऑयल रोजाना इस्तेमाल करते हैं। एसेंशियल ऑयल लगाने से बैक्टीरिया और इंफेक्शन के कारण होने वाली रूसी यानी डैंड्रफ से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। यह डैंड्रफ की समस्या को जड़ से खत्म करने में मदद करता है। आइए जानते हैं कौन से एसेंशियल ऑयल आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

1. नींबू का तेल

नींबू अपने कई फायदों के साथ आपके बालों में होने वाले डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है। एक स्टडी के अनुसार, नींबू का तेल सभी एसेंशियल ऑयल में से काफी फायदेमंद होता है। इसमें एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-बैक्टेरियल गुण होते हैं, जिससे स्कैल्प में डैंड्रफ और खुजली की समस्या दूर हो जाती है। नींबू को आप नरियरल के तेल या जैतून के तेल में मिक्स कर के भी लगा सकते हैं।

और पढ़े: बालों को ड्राइनेस से बचाने के लिए अपनाएं ये 4 घरेलू उपाय, बाल होंगे मुलायम और चमकदार!

2. टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल एक एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल तेल है जो डैंड्रफ की दिक्कत से जल्दी छुटकारा पाने में मदद करता है। टी ट्री ऑयल की तीन बूंदों को जैतून या नारियल के तेल में मिलाएं और रोजाना अपने बालों की मालिश करें और इसे बालों में कम से कम 30 मिनट तक रखने के बाद अच्छे से धो लें। बालों में डैंड्रफ खत्म करने के लिए आप हफ्ते में दो बार टी ट्री ऑयल लगा सकते हैं। असर आपको कुछ दिन में समझ आ जाएगा। हालांकि टी ट्री ऑयल स्किन टाइप लोगों के हिसाब से काम करता है। पतले बाल वालों को हफ्ते में दो बार और घुंगराले बाल वालों को हर दिन इस तेल का इस्तेमाल करना चाहिए।

3. सीडरवुड का तेल

एंटीसेप्टिक गुण से भरपूर सीडरवुड बैक्टीरिया और फंगस को मारने का काम करता है। सीडरवुड यानी देवदार का तेल आपके बालों को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ डैंड्रफ से भी छुटकारा दिलाता है। यह आमतौर पर परफ्यूम में मिलाया जाता है। लेकिन यह आपके बालों के डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करता है। सीडरवुड की कुछ बूंदें आप नारियल या जैतून के तेल में मिक्स कर के अपने बालों में हफ्ते में दो बार मसाज कर सकते हैं। इससे आपके बालों का झड़ना कम होगा साथ ही रुसी भी जल्द खत्म होगी।

4. पेपरमिंट ऑयल

पेपरमिंट ऑयल एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होता है, जो आपके सिर की खुजली को कम करता है और ऑयली स्कैल्प को ठीक करता है। स्कैल्प में अधिक तेल आने की वजह से डैंड्रफ जैसी समस्या होती है। ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए पेपरमिंट का तेल बहुत काम आता है। अगर आप रोजाना इस तेल का इस्तेमाल करते हैं तो आपके बालों में डैंड्रफ की शिकायत नहीं होगी। अपने रोजाना यूज होने वाले अपने शैम्पू में पेपरमिंट ऑयल की कुछ बूंदों को मिलाएं और इससे बाल धोएं इसका, आपको इसका असर जल्द ही दिखाई देगा।

और पढ़े: Hair Care: सर्दियों में इन 5 गलतियों से हो सकता है बालों में डैंड्रफ!

बालों का व्यक्ति के पर्सनालिटी पर काफी प्रभाव पड़ता है, इसलिए आप अपने बालों का खास ख्याल रखें। उम्मीद है हमारे द्वारा बताए गए ये टिप्स आपके काम जरूर आएंगे।

Post-Partum Hair Woes: A Mom’s Guide To Understanding The Signs, Causes, And Effects Of Hair Loss After Delivery

Shikha Trivedi

Read More From Shikha
Seen it all?

We’ve got more!