Just in Stories

भारत में सोलो ट्रैवलिंग करनेवाली लड़कियों के लिए जरुरी 5 टिप्स!

January 25, 2023 | by Tejal Limaje

सोलो ट्रैवलिंग करना अभी काफी ट्रेंड में है और लड़कों के साथ ही कई लड़कियां भी सोलो ट्रैवलिंग का मजा लूटने निकल पड़ती है। लेकिन अगर आप अकेले ट्रैवल करना चाहते है तो आपको इन 5 जरुरी बातों पर गौर करना आवश्यक है। आज National Tourism Day के मौके पर हम आपके साथ 5 ऐसी जरुरी बातें शेयर करने वाले है जिससे महिलाओं का सोलो ट्रैवलिंग काफी सुरक्षित और सुखद हो। चलिए जान लेते है क्या है वह बातें!

1) घरवालों या करीबी लोगों को जानकारी दे

किसी भी अनजान जगह घूमने जाने से पहले खुद की सुरक्षा का ख्याल रखना सबसे पहला कदम है। अगर आप किसी ऐसी जगह सोलो ट्रैवल कर रही है, जिस के बारे में आपको अधिक जानकारी नहीं है, तो बेहतर यह है की अपने घरवालों को या अपने करीबी लोगों को अपने इस ट्रैवल के बारे में पहले ही सब कुछ बता के रखे। अपने डेस्टिनेशन से लेकर रहने और घूमने की जगह तक की जानकारी घरवालों को दे।

और पढ़े: Maharashtra Is Set To Introduce ‘Aai’ Initiative To Boost Tourism For Women Travellers. Let’s Start Packing Our Bags!

2) कम और जरूरी सामान पैक करे

किसी भी ट्रिप पर जाते वक़्त हमेशा कम से कम लेकिन जरुरति सामान ही ले कर जाए। अकेले घूमना हो तो आप बहुत ज्यादा सामान और बड़ी बड़ी बैग्स हर जगह कैरी नहीं कर सकते। बेहतर है की जरुरत हो उतना ही सामान और कपडे पैक करे और अपना लाइट वेट ट्रिप एंजॉय करे।

3) नए लोगों से ज्यादा नजदीकी न बढ़ाये

नयी जगह पर अकेले घूमने जाना हो तो कई अजनबियों से मुलाकात होना लिखा ही है। लेकिन महिलाओं को अपनी सुरक्षा के बारे में सोच कर किसी भी अजनबी से नजदीकियां नहीं बढ़ानी चाहिए। याद रखे अपना फोन नंबर, पता, होटल आदि जानकारी नए लोगों के साथ तबतक शेयर ना करे जब तक आपको उस व्यक्ति पर पूरी तरह से विश्वास ना हो।

4) पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करे

अकेले ट्रैवल करते वक़्त महिलाओं को यह बात हमेशा याद रखनी चाहिए की, किसी अनजान से लिफ्ट ना ले। घूमने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना सही साबित होगा। सुरक्षा के विचार से यह कदम बेहद जरुरी है। भले ही आप किसी व्यक्ति से बेहद क्लोज क्यों ना हुई हो, अकेले किसी अनजान के साथ ट्रैवल ना करे।

5) मन और दिमाग की सुने

यह सबसे महत्वपूर्ण बात है। हमेशा मन की बात सुने। ट्रैवल करते वक़्त आप खो गयी या ऐसी कुछ घटना घटी जिससे आप को असुरक्षित महसूस हो रहा हो, तो महिलाओं, यह वक़्त है अपने मन और दिमाग की सुने। मुश्किल वक़्त में दिमाग हमें सही रह दिखने में मदद करता है। तो जाहिर है आप को ऐसे वक़्त दिमाग से सोचने और सुनने की जरुरत होगी।

और पढ़े: Female Travellers To Get Women Friendly Tourism In Kerala. We’re Already Planning An All Girls Trip!

तो लड़कियों और महिलाओं, अगर आप भी अकेले ट्रैवल करने के बारे में सोच रही है, तो यह 5 जरुरी बातें हमेशा याद रखे और अपना सोलो ट्रिप खूब एंजॉय करे।

10 Hacks To Make Travelling A Total Breeze!

Tejal Limaje

Know more

You may like

Join The #HauteSquad!

Sign up for our daily email and get the best delivered straight to your inbox. We pinky promise to make it awesome!



Mark Zuckerberg, Priscilla Chan Welcome 3rd Daughter, See Their Sweet Family Pics! Esha Gupta’s Smoking Hot Black Dresses Are Worth Your Attention गुनीत मोंगा से लेकर गौरी शिंदे तक, इन 6 पावर पैक्ड महिला निर्देशकों को लोग करते है बेहद पसंद! Nikhat Zareen, Nitu Ghanghas, Lovlina Borhohai In Women’s World Boxing Championship Finals, Silver Assured Step Into The Disco Era With Malaika Arora’s Shimmering Black And Silver Look! Everything About Radha Vembu, 2nd Richest Self-Made Businesswoman ‘द एलीफेंट व्हिस्परर’ की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा बेचती थी चीज, अब जीता है ऑस्कर; जाने कहानी! All The Deets About Anushka Sharma And Virat Kohli’s Glamourous Look From Indian Sports Honours How To Get Plump Skin Like Alia Bhatt In 6 Steps! भोजपुरी बाला रानी चटर्जी ट्रेडिशनल अंदाज में आई नजर, शेयर की ये तस्वीरें!