Kudmayi: पुरानी परंपराओं को भेद कर नए विचारों का स्वागत करने वाले RRKPK के इस गाने का वीडियो है काफी अलग!

जानें ऐसी क्या है वीडियो में खास बात?
RRKPK-kudmayi-song-video-is-different-progressive-than- other-marriage-ceremony-alia-bhatt-ranveer-singh

हाल ही में रिलीज हुई मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) सिनेमाघरों में लोगों को खींच लाने में कामियाब हुई है। कई सालों बाद बड़े पर्दे पर RRKPK से कमबैक करने वाले करण जौहर ने इस फिल्म को बनाते वक्त काफी बातें ध्यान में रखते हुए फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म के मुख्य कलाकार और RRKPK की जान आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया है। वही इस फिल्म के रिलीज होने के बाद अब फिल्म मेकर्स ने RRKPK का वेडिंग सॉन्ग कुड़माई (Kudmayi) कल 3 अगस्त को आधिकारिक तौर पर रिलीज कर दिया है। अगर आपने ये फिल्म थिएटर में देखि होगी, तो आपको फिल्म के अंत में कुड़माई (Kudmayi) गाना तभी ही सुनने और देखने मिलता। लेकिन अब जब ये गाना आधिकारिक तौर पर रिलीज कर दिया गया है, तो लोग इस गाने को काफी पसंद कर रहे है। लेकिन क्या आपको पता है कुड़माई गाना इतर बॉलीवुड गानों से काफी अलग क्यों है? चलिए जानते है इसकी वजह…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

इसीलिए है कुड़माई (Kudmayi) इतर गानों से अलग…

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लोग भर भर कर प्यार दे रहे है। फिल्म में आलिया और रणवीर सिंह के साथ ही शबाना आजमी (Shabana Azmi), धर्मेंद्र (Dharmendra), जया बच्चन (Jaya Bachchan) और इतर भी अनुभवी कलाकार दिखाई देते है। वही इस फिल्म के सभी गानों ने भी अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। अब बात कर ले फिल्म के कुछ समय पहले ही रिलीज हुए गाने कुड़माई की! जी हाँ, ये गाना फिल्म रिलीज होने के बाद लोगों के लिए रिलीज किया गया। वही इस गाने को सुनने और देखने के बाद आपको भी ऐसे लगेगा की, इस खूबसूरत गाने में कुछ तो अलग बात है। अगर आपको भी ऐसा अनुभव मिला है तो आपको बता दे की, ये गाना सच में इतर बॉलीवुड फिल्मों में दिखाए गए शादियों के गानों से बेहद अलग, नई सोच को जन्म देने वाला, नए विचारों को अपनाने वाला और काफी खूबसूरती से बनाया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

और पढ़े: RRKPK के गाने Tum Kya Mile के शूटिंग के पहले Shah Rukh Khan से मिली थी Alia Bhatt, ये थी वजह!

कुड़माई इस गाने के दिग्दर्शक है प्रीतम (Pritam), और साथ ही अमिताभ भट्टाचार्य (Amitabh Bhattacharya) की पंक्तियाँ और शाहिद मल्ल्या (Shahid Mallya) की आवाज ने इस गाने में जान भर दी है। इस खूबसूरत से गाने का वीडियो भी काफी अलग से फिल्माया गया है। गाने में रणवीर सिंह यानी रॉकी की फैमिली अपने खुद के बेटे की शादी पर ख़ुशी के आंसू बहाते हुए नजर आती है। सिर्फ मां ही नहीं, बल्कि रॉकी के सख्त पिता भी और साथ ही खुद दूल्हा भी शादी के दिन खुशियों के आंसू बहाते नजर आ रहे है। वही जहां बॉलीवुड की किसी भी शादियों में दुल्हन की मां अपनी बेटी का साज श्रृंगार करती नजर आती है, वही कुड़माई में आलिया भट्ट यानी रानी के पिता अपनी बेटी को चूड़ियां पहनाते नजर आ रहे है। जैसे ही दुल्हन चलकर मंडप की और रुख करती है, उसे देख दूल्हे वाले अपने आंसू रोक नहीं पाते।

जहां भारत में आज भी पुरुष प्रधान संस्कृति को माना जाता है, हर घर में हर रीति रिवाजों में भी दर्शाया जाता है, वही कुड़माई में इन पुरानी संस्कृतियों का सम्मान करते हुए नए विचारों का स्वागत किया गया है। जैसे की वरमाला सीन को फिल्माते हुए जब दुल्हन के परिवार वाले रानी को ऊपर उठा लेते है, वही रॉकी अपने परिवार वालों को ये करने के लिए मना कर देता है और खुद से अपनी दुल्हन के सामने झुक कर वरमाला पहनाने कह देता है। इसके साथ ही शादी में दिखाए कन्यादान के सीन में जब दुल्हन के पिता उसका हाथ दूल्हे के हाथ में देते है, उसी समय दूल्हे के पिता उठ कर अपने बेटे का हाथ दुल्हन के हाथों पर रख देते है। इसे देख पुरानी परंपराओं में आने वाले प्रगतिशील बदलावों का एक शानदार दर्शन होता है। और गौर करने की बात ये है की इन बदलाव का लोग प्यार से स्वागत कर रहे है।

और पढ़े: Karan Johar Reveals Interesting Deets About RRKPK Song Kudmayi, Says “Alia Bhatt Married Twice…”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बॉलीवुड की एक अलग सोच को प्रस्तुत करने वाली शानदार फिल्म है इसमें कोई शक नहीं है। अगर आपने आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का कुड़माई गाना अबतक सुना नहीं, तो आप जरूर सुन ले!

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Review: Ranveer Singh Rocks In Funny, Moving, Delightfully Subversive Modern Romance. Karan Johar Is Back!

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal
Seen it all?

We’ve got more!