Krishna Janmashtami: व्रत के दौरान जरूर ट्राई करें शकरकंद हलवे की रेसिपी, व्रत होगा जायकेदार!

जरूर बनाएं और सब को खिलाएं!
Krishna-Janmashtami-vrat-special-recipe-shakarkand-ka-halwa-sweet-potato

भारत में इस बार कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। इस साल जन्माष्टमी 6 और 7 सितंबर को मनाई जाएगी। जन्माष्टमी की तिथि 6 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 37 मिनट पर शुरू होगी, और दूसरे दिन यानी 7 तारीख को शाम 4 बज कर 14 मिनट पर खत्म होगी। वही इस दौरान 6 या 7 सितंबर को आप भगवान श्री कृष्ण के लिए अपना व्रत रख सकते है। कृष्ण जन्माष्टमी के लिए अगर आप व्रत कर रहे है, तो इस दौरान बिना कुछ खाए-पिए रहने की जरुरत नहीं है। कई लोग त्योहारों के दौरान निर्जला व्रत रखते है। लेकिन अपने इस व्रत को और भी खास बनाने के लिए आप तरह तरह की व्रत पर खा सकते है ऐसी जायकेदार रेसिपी भी ट्राई कर सकते है। तो चलिए तो आज जान लेते है, जन्माष्टमी के व्रत के दौरान बनाया जाने वाला स्वादिष्ट शकरकंद का हलवा (Shakarkand ka Halwa), जिसकी रेसिपी भी है बेहद खास!

Krishna-Janmashtami-vrat-special-recipe-shakarkand-ka-halwa-sweet-potato

इस कृष्णा जन्माष्टमी के मौके पर, अगर आप भी भगवान श्री कृष्ण के लिए व्रत रखना चाहते है, लेकिन भूक सही नहीं जाती, तो क्यों ना आप भी अपने इस व्रत को कुछ और खास बनाएं। चलिए इस व्रत के दौरान खाए जाने वाले स्वादिष्ट शकरकंद के हलवे की जान लेते है रेसिपी!

सामग्री

शकरकंद – आधा किलो
दूध – आधा लीटर
केसर
ड्राई फ्रूट्स
घी
इलायची पाउडर

और पढ़े: Overnight Chia Pudding Recipe: ऐसे बनाएं हेल्दी और स्वादिष्ट चिया पुडिंग रेसिपी!

Krishna-Janmashtami-vrat-special-recipe-shakarkand-ka-halwa-sweet-potato

ऐसे बनाएं शकरकंद हलवा

व्रत के दौरान फलाहार के रूप में खाई जाने वाली शकरकंदी से आप कई तरह की रेसिपी बना सकते है। सिर्फ रेसिपी ही क्यों, आप शकरकंद उबाल कर यूँ ही खा भी सकते है। चलिए हलवा ही बना लेते है।
1. शकरकंद लेकर उन्हें अच्छे से धो ले और फिर प्रेशर कुकर या पैन में पाने डालकर उबाल ले। सारा पानी निथार जाने के बाद गैस बंद करें।
2. जब शकरकंद गर्म हो, तभी ही इन्हें छीलकर आलू मैशर से अच्छे से मैश कर लीजिए।
3. एक पैन में घी गरम करें और उनमे ड्राइफ्रूट्स हो अच्छे से फ्राई करें, फिर उन्हें प्लेट में निकाल कर अलग रख दे।
4. उसी पैन में और घी डालें, घी गर्म हो जाए तब उस में मैश किए हुए शकरकंद डालें। घी में उन्हें अच्छे से हिलाएं और धीमी आंच पर 3 से 4 मिनट तक भून लें।
5. इसमें आवश्यकता नुसार दूध डालें और तब तक पकाएं, जब तक ये मिश्रण ठीक से पाक ना जाएं और पैन में घी निकल आए।
6. पैन में घी निकल आने के बाद इसमें स्वादानुसार चीनी, इलायची पाउडर और केसर डालें और अच्छी तरह मिलाते रहिए जब तक चीनी पूरी तरह से पिघल नहीं जाती।
7. अंत में ऊपर तले हुए ड्राई फ्रूट्स डालें और गर्मागर्म शकरकंद का हलवा सर्व करें या खुद खाएं।

Krishna-Janmashtami-vrat-special-recipe-shakarkand-ka-halwa-sweet-potato

और पढ़े: चैत्र नवरात्रि के दौरान व्रत रखने वाले भूलकर भी न खाएं ये 6 पदार्थ, टूट सकता है उपवास!

इस जन्माष्टमी पर अपने व्रत को और भी मीठा बनाने के लिए ये शकरकंद का हलवा जरूर ट्राई करें।

Image Courtesy: Food Couture 

बैटर में डालें ये चीज और बनाए गर्मागर्म Crispy Dosa, जान ले आसान रेसिपी!

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal
Seen it all?

We’ve got more!