Hema Malini ने RRKPK में Dharmendra और Shabana Azmi के किसिंग सीन पर दी प्रतिक्रिया; कहा, “मैंने अबतक उन्हें…!”
शबाना आजमी ने भी दी प्रतिक्रिया!हाल ही में रिलीज हुई करण जौहर (Karan Johar) निर्मित फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) बॉक्सऑफिस पर काफी सफल रही। इस फिल्म के मुख्य किरदार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की तारीफ करते लोग नहीं थक रहे। आलिया और रणवीर के साथ ही इस फिल्म में दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र (Dharmendra), शबाना आजमी (Shabana Azmi) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) के अभिनय की भी तारीफ हुई। लेकिन फिल्म में दिखाए गए धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन की काफी चर्चाएं हो रही है। वही धर्मेंद्र की पत्नी और राजनेता हेमा मालिनी (Hema Malini) ने भी RRKPK में अपने पति और एक्ट्रेस शबाना आजमी के किसिंग सीन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जान ले एक्ट्रेस ने इस बारे में ऐसा क्या ही कह दिया..
View this post on Instagram
और पढ़े: Kudmayi: पुरानी परंपराओं को भेद कर नए विचारों का स्वागत करने वाले RRKPK के इस गाने का वीडियो है काफी अलग!
View this post on Instagram
RRKPK आज के जमाने की फिल्मों से परे समाज में कई तरह के सकारात्मक बदलाव लाने वाली फिल्म साबित हो सकती है। इस फिल्म की कहानी, में दिखाए गए सभी कलाकारों की अपनी एक अदब है। बॉलीवुड की फिल्मों में आज के दिन किसिंग सीन देना बिलकुल भी सामान्य बात हो गई है। लेकिन फिल्मों में कोई दिग्गज कलाकार किसिंग सीन दे तो, हंगामा खड़ा हो जाता है। वही RRKPK में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और शबाना आजमी ने दिए किसिंग सीन पर भी काफी चर्चाएं हो रही है। ये सीन काफी वायरल भी हो रहा है। वही अपने पति ने फिल्म में शबाना आजमी के साथ दिए किसिंग सीन पर अब हेमा मालिनी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। हेमा मालिनी ने इस किसिंग सीन के बारे में कहा की, उन्होंने अबतक रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म देखि ही नहीं है।
RRKPK में धर्मेंद्र शबाना आजमी के किरदार के पूर्व प्रेमी दिखाए गए है, जो लंबे समय बाद एकदूसरे से मिलते है और फिरसे उनका प्यार उमड़ आता है। फिल्म में अपने पति धर्मेंद्र और शबाना आजमी के लिप-लॉक सीन के बारे में कहते हुए हेमा मालिनी ने आगे कहा की, उनके हिसाब से ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई है। हेमा जी अपने पति धर्मेंद्र के लिए बेहद खुश है, क्यों की एक्टर को हर वक्त कैमेरा के सामने रहना पसंद है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पति के बारे में बताते हुए कहा की, वह हर वक़्त अपने पुराने वीडियो देखते रहते है और उनसे पूछते रहते है की, वह कैसे दिख रहे है? हेमा जी की इन्ही बातों से दोनों पति पत्नी के बीच आज तक बना प्यार नजर आता है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Here’s Why We Think Ranveer Singh’s Rocky Randhawa Is A Total Green Flag. We Stan A Secure Heartthrob Ji!
सिर्फ हेमा मालिनी ही नहीं, बल्कि शबाना आजमी ने भी अपने और धर्मेंद्र के किसिंग सीन को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान प्रतिक्रिया देते हुए कहा की, “धर्मेंद्र जैसे खूबसूरत और हैंडसम इंसान को कौन किस नहीं करना चाहेगा?” और हमें लगता है की शबाना जी की इस बात में दम तो है।
View this post on Instagram
1960-70 के जमाने के हैंडसम एक्टर्स में से एक नाम धर्मेंद्र का था। भले ही अब वह 87 साल के हो गए है, लेकिन फिर भी उनका चार्म और खूबसूरती आज भी जवान है।