Exclusive: Khatron Ke Khiladi 13 की Aishwarya Sharma को इस रियलिटी शो में भी होना है शामिल!

एक्टिंग से है प्यार, लेकिन...
Exclusive-Khatron-Ke-Khiladi-13-Aishwarya-Sharma-on-dance-reality-show-nach-baliye-Jhalak-Dikhhla-Jaa

टेलीविजन सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) से घरों – घरों में मशहूर हुई ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) के कई चाहने वाले है। हाल ही में एक्ट्रेस खतरों के खिलाडी 13 (Khatron Ke Khiladi 13) में दिखाई दी थी। ऐश्वर्या शर्मा को शानदार स्टंट्स करते देख लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई। वही हाल ही में Hauterrfly के साथ हुए एक इंटरव्यू (Exclusive Interview) के दौरान ऐश्वर्या को जब हमने पूछा की उसे टीवी सीरियल में काम करना ज्यादा पसंद है या रिलयलिटी शो में, तो एक्ट्रेस का जवाब काफी चौंकाने वाला था। आपको जान कर हैरानी होगी की ऐश्वर्या ने टीवी सीरियल और रियलिटी शो की तुलना करते हुए अपनी पसंद जाहिर की। चलिए जानते है एक्ट्रेस को किस चीज में ज्यादा दिलचस्पी है!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

टेलीविजन एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा अपनी टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में से काफी लोकप्रिय हो गई। वही एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने पहले रियलिटी शो में भाग लिया, जहां उसको कई तरह के खतरों का सामना करना पड़ा। रोहित शेट्टी का लोकप्रिय रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 (Kahtron Ke Khiladi 13) में ऐश्वर्या शर्मा भी शामिल हुई थी, जहां उसे कई तरह के खतरनाक स्टंट्स करते हुए देखा गया। वही Hauterrfly के साथ बात करते हुए एक्ट्रेस ने हमें बताया की उसे रियलिटी शो से ज्यादा टीवी सीरियल में काम करना पसंद है। ऐश्वर्या को एक्टिंग करना काफी पसंद है, इसीलिए उसे रियलिटी शो से ज्यादा टीवी सीरियल में काम करना अच्छा लगता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

और पढ़े: Exclusive: KKK 13’s Nyrraa Banerjee Reveals Her Go-to Beauty Routine for Flawless Skin, Lustrous Hair

इसके साथ ही अगर आपको पता नहीं होगा तो बता दे की, ऐश्वर्या शर्मा एक बेहद शानदार डांसर है, वह क्लासिकल डांस करती है। वह कत्थक विशारद है और उसे डांस करना बेहद पसंद है। वही रियलिटी शो के बारे में कहते हुए ऐश्वर्या ने इस बात का भी खुलासा किया की, उसे नच बलिये (Nach Baliye) इस डांस रियलिटी शो में बुलाए जाने का बेसब्री से इंतजार है। अपने पति नील भट्ट (Neil Bhatt) के साथ ऐश्वर्या डांस रियलिटी शो में शामिल होना चाहती है। सिर्फ नच बलिये ही नहीं, बल्कि ऐश्वर्या तो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla Jaa) में भी शामिल होकर स्टेज पर अपने डांस का जलवा दिखाना चाहती है। लेकिन एक्ट्रेस इस बात से नाखुश नजर आई की, उसको नच बलिये या झलक दिखला जा में शामिल होने के लिए अबतक कोई ऑफर नहीं आया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

Hauterrfly के साथ हुए इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने इस बात का भी खुलासा किया की उसे अबतक मशहूर रियलिटी शो Bigg Boss में शामिल होने के लिए भी किसी तरह की ऑफर नहीं आई। जिस तरह से ऐश्वर्या के बारे में अफवाए फैल रही है की, खतरों के खिलाड़ी के बाद वह अब जल्द ही Bigg Boss में नजर आने वाली है, वही एक्ट्रेस ने इस बात पर अबतक कोई पुष्टि नहीं दी है, क्यों की फिलहाल वह अब आराम करना चाहती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

और पढ़े: Exclusive: “I Did Hate Story 3 Because Salman Khan Encouraged Me”: Daisy Shah!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाली ऐश्वर्या शर्मा ने अपने बारे में और भी कई तरह के खुलासे किए है और अपना स्किनकेयर रूटीन भी हमारे साथ शेयर किया है। जानने के लिए पढ़ते रहें।

Exclusive: Khatron Ke Khiladi 13 की Aishwarya Sharma का ये है स्किनकेयर रूटीन, खूबसूरत त्वचा के लिए करती है ये…

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal
Seen it all?

We’ve got more!