Dengue के बुखार से राहत पाने के लिए जरूर आजमाएं ये घरेलु उपाय!
डेंगू के मरीजों के लिए फायदेमंद है ये उपाय!डेंगू (Dengue) ये मच्छरों के कारन होने वाली खतरनाक बिमारी है, जिसका ठीक से और सही समय पर इलाज नहीं किया गया तो जान पर भी बन आती है। बरसात के मौसम में जमे हुए पानी में डेंगू के मच्छर पनपते है, जिस कारन इस दौरान डेंगू की बीमारी काफी फैलती है। डेंगू के मच्छर काटने से तेज बुखार के साथ ही सरदर्द, बदनदर्द, जोड़ों में दर्द, आँखों में जलन और दर्द, थकन, त्वचा पर लाल रंग के चकत्ते, जी मचलाना और उलटी जैसे लक्षण दिखाई देते है। इस दौरान डेंगू के बुखार को भगाने के लिए डॉक्टर की सहायता लेना सही साबित होता है। इसके साथ ही कुछ घरेलु उपाय है जो आप आजमा सकते है। इन उपायों से डेंगू के ये लक्षण जरूर कम हो जाएंगे।
1. पपीते के पत्तों का रस
डेंगू जैसी खतरनाक बिमारी पर उपाय भी उतने ही जटिल हो सकते है। वही बेहद गुणकारी पतिता खाना सेहत के लिए जितना फायदेमंद साबित होता है, उतना ही उसके पत्तों का रस पीना डेंगू में लाभदायी होता है। डेंगू में मरीजों के शरीर में प्लेटलेट्स कम हो जाते है, जिस वजह से उन्हें और भी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए पपीते के पत्तों का रस काफी गुणकारी होता है इसके साथ ही इसे पिने से मरीजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।
और पढ़े: मलेरिया से रहें कोसों दूर, घर से मच्छरों को भगाने करें यह आसान नए घरेलू उपाय!
2. मेथी के दाने
शरीर और बालों के लिए लाभदायी मेथी के दाने डेंगू हुए मरीजों के लिए भी काफी फ़ायदेमंग साबित होते है। अगर घर में किसी को डेंगू हुआ है, ऐसे समय गर्म पानी में मेथी के कुछ दाने भिगोए रखें और इस पानी को ठंडा होने पर उन्हें पिने के लिए दे। इससे डेंगू का बुखार कम हो जाएगा और साथ ही इससे रोग प्रतिकारक क्षमता भी बढ़ जाएगी।
3. अमरूद का रस
बच्चे हो या बड़े बूढें, अमरुद खाना किसे पसंद नहीं। ताजे अमरूद में कई तरह के पोषण तत्व होते है। इसमें पाए जाने वाला विटामिन सी रोग प्रतिकारक शक्ति को बढ़ाता है। अगर घर में किसी को डेंगू हुआ है तो अमरुद जरूर घर पे लाएं और उस मरीज को खाने के लिए दे या फिर उसका रस पिने दे। डेंगू के मरीज को दिन में कम से कम दो बार अमरुद का रस पिने के लिए दे।
और पढ़े: बारिश के मौसम में मच्छरों को घर से भगाने के लिए काम आएंगे ये 5 घरेलू उपाय!
घर को डेंगू जैसी खरतनाक बीमारी को दूर रखने के लिए मच्छरों को घर में आने ना दे। इसके साथ ही अगर घर में किसी को डेंगू हुआ हो, तो डॉक्टर से जरूर सलाह ले।