Bigg Boss फेम गोरी नागौरी की जीजा संग हुई मारपीट; हरियाणवी डांसर ने CM से लगाई गुहार, बताया अपनी जान को खतरा!
टीवी जगत का जाना माना शो बिग बॉस के 16वें सीजन में नजर आ चुकीं हरियाणवी डांसर गोरी नागौरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से हैरान कर देने वाली खबर शेयर की है। राजस्थान की शकीरा कही जाने वाली गोरी नागौरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी बहन की शादी में अपने साथ हुई एक चौंकाने वाली घटना की जानकारी साझा की है। इस वीडियो के जरिए गोरी अपनी जान को खतरे की बात भी करती नजर आ रही है। गोरी नागोरी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विवाह स्थल पर एक समूह के लोग दूसरे समूह पर हमला करते हैं, साथ ही थप्पड़ बरस रहे और कुर्सियां भी फेंकी जा रही हैं।
View this post on Instagram
गोरी नागोरी पर हुआ हमला
दरअसल, हरियाणवी डांसर गोरी नागौरी ने अपने द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में अपने जीजा और अन्य रिश्तेदारों पर मारपीट का आरोप लगाया है। गोरी के जीजा जावेद हुसैन ने 23 मई को उस पर और उसकी टीम पर हमला किया। इसमें गोरी के मैनेजर सनी चौधरी और बॉडी गार्ड सोनू को काफी चोट भी आई है। गोरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि वो अपनी मझली बहन की शादी में शामिल होने अजमेर पहुंची थी लेकिन गोरी नागोरी का अपने जीजा जावेद हुसैन से झगड़ा हो जाता है। इस दौरान स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि इस मारपीट में गोरी बुरी तरह घायल हो जाती है। इतना ही नहीं जब गोरी नागौरी थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो उन्हें वहां कोई मदद नहीं मिली, बल्कि सेल्फी लेकर उन्हें घर भेज दिया गया। उधर, कोई मदद नहीं मिलने पर गोरी नागौरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मदद की गुहार लगाई है। गोरी के साथ हुई इस पूरी घटना की साजिश उसके जीजा हुसैन ने रची थी। गोरी के मुताबिक इस लड़ाई के दौरान उसके बाल खींच कर उन्हें पीटा गया है और जब वो पुलिस के पास गई तो उसकी शिकायत तक दर्ज नहीं की गई।
और पढ़े: Who Is Gori Nagori, Haryanvi Dancer Who Might Enter Bigg Boss 16 House?
View this post on Instagram
इसके साथ ही गोरी नागौरी ने जावेद हुसैन, मुबारक हुसैन, इस्लाम हुसैन, इमरान, इकबाल, साबिर चाचा, फतेह खान, नासिर, सद्दाम, वसीम सहित 13 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। गौरी ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक लंबे कैप्शन में अपनी आपबीती लिखी है और अपनी जान को खतरा भी बताया है। वहीं गोरी के इस पोस्ट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘राजस्थान की जनता आपके साथ है’, दूसरे ने लिखा, ‘अगर आप पर और आपकी टीम के सदस्यों पर इस तरह के घातक हमले हुए हैं, तो मैं प्रार्थना करता हूं कि आपको न्याय मिले और सुरक्षा प्रदान की जाए’, तीसरे ने कहा, ‘गलत हो गया’। इसी तरह तमाम यूजर्स अपने कमेंट्स के जरिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और गोरी नागौरी को हिम्मत दे रहे हैं।
और पढ़े: ‘Bigg Boss 16’ Is Punishing Contestants For Good Behaviour. How Far Will They Go For The Sake Of Controversy?
गौरतलब है कि, गोरी नागौरी मेड़ता सिटी की रहने वाली है। मारपीट की रात वो अपनी बहन की शादी में किशगढ़ पहुंची थी। ऐसे में गोरी के साथ ऐसी घटना वाकई निंदनीय है। उम्मीद है कि जल्द ही गोरी नागौरी को पुलिस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से न्याय मिलेगा।
- Bigg Boss fame Gori Nagori
- Gori Nagori viral video
- Gori Nagori fight
- Haryanvi dancer
Shikha Trivedi