मॉम गिल्ट पर आलिया ने तोड़ी चुप्पी; कहा, “सभी मॉम्स के लिए है सामान्य लेकिन चैलेंजिंग बात”!

राहा देती है 1000 वाट्स की एनर्जी!
मॉम गिल्ट पर आलिया ने तोड़ी चुप्पी; कहा, “सभी मॉम्स के लिए है सामान्य लेकिन चैलेंजिंग बात”!

बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने पिछले साल नवंबर महीने में अपनी बेटी राहा का स्वागत किया था। राहा के जन्म के बाद से आलिया और रणबीर पैरेंटहूड लाइफ पूरी तरह एन्जॉय कर रहे हैं। कभी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए, तो कभी इंटरव्यू के जरिए आलिया और रणबीर अपनी बेटी राहा के किस्से सुनाते रहते हैं। हाल ही रणबीर कपूर ने बताया था कि वो सोने से पहले अपनी बेटी को खूब किस करते हैं। वहीं आलिया भट्ट मां बनने के बाद वापस से काम पर लौट आई हैं। इस दौरान आलिया भट्ट को भी मॉम गिल्ट महसूस होता है। मॉम गिल्ट के बारे में अपने दिल की बात शेयर करते हुए आलिया ने बताया कि, कैसे मां बनने के बाद वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ? (@aliaabhatt)

हाल ही में मां बनीं आलिया भट्ट मॉम गिल्ट महसूस करने के बारे में बात करती नजर आईं। उन्होंने बताया की यह ज्यादातर महिलाओं के लिए बहुत नार्मल होता है। उन्होंने बताया कि राहा के जन्म के बाद रणबीर कपूर के साथ-साथ उनकी बहन शाहीन भट्ट, मॉम-एक्टर सोनी राजदान और परिवार लगातार उनके साथ मौजूद रहे।

आलिया ने मां बनने को चैलेंजिंग बताते हुए कहा कि, उनके दिमाग में बहुत उथल-पुथल है और उन्हें चीजों में टॉप पर रहना पसंद हैं, लेकिन जब बात मां बनने की आती है, तो यह एक नया एक्सपीरियंस है और कोई भी नई चीज चैलेंजिंग होती है। आगे ‘ब्रह्मास्त्र’ एक्ट्रेस बताती हैं कि जब उनकी एनर्जी डाउन होती है, तो वो बस एक बार अपनी बेटी को देख लेती हैं और ऐसा करने से उसे 1000 वाट की एनर्जी मिल जाती है।

और पढ़े: ‘RRR’ एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मनाया अपना 30 वा जन्मदिन, काटा यह खूबसूरत केक!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ? (@aliaabhatt)


करियर के पिक पर एक मां और पत्नी बनने के बारे में बात करते हुए आलिया ने बताया कि, वो एक एक्ट्रेस, एक फिल्म प्रोड्यूसर, एक इंटरप्रेन्योर और एक मां होना चुना, इसलिए इसको लेकर वो बैठकर शिकायत नहीं कर सकती क्योंकि जीवन बहुत कठिन है। लाइफ हर किसी के लिए मुश्किल है। जीवन हमेशा एक आसान रास्ता नहीं होने वाला है। आपको बस चलते रहना है, ऐसे में रात की अच्छी नींद हमेशा उनके लिए ठीक होने का रास्ता है। आगे आलिया ने घर पर राहा को छोड़कर काम पर आने पर मॉम गिल्ट फील करने के बारे में भी बात की। इस पर आलिया ने काफी सुलझा जवाब दिया और बताया कि, यह एक बहुत ही रेग्युलर फिलिंग है, ऐसे में आपको बाद में खुद को बताने कि जरूरत है कि आप अपना बेस्ट कर रहे हैं। आलिया आगे कहती हैं कि, सभी बड़े कॉरपोरेशन और कंपनियों को महिलाओं को मैटरनिटी लीव देने की जरूरत है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ? (@aliaabhatt)

और पढ़े: RRR के गाने Naatu Naatu ने जीता ऑस्कर अवार्ड, आलिया भट्ट ने शानदार ढंग से जताई अपनी खुशी!

आलिया के काम की बात करें तो जल्द ही एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह, धर्मेंद्र और जया बच्चन के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म मेकर करण जौहर की यह फिल्म 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसके बाद एक्टेस नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड जगत में डेब्यू करेंगी। यह फिल्म इसी साल अगस्त महीने में रिलीज होगी।

आलिया भट्ट के लिए पिछला साल 2022 बेहद खास रहा है। इसी साल में ही आलिया की शादी हुई और इसी साल उनकी और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज हुई, इसके बाद आलिया ने अपनी प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेस ने मां बनने के बाद ‘मॉम गिल्ट’ पर चर्चा की है। इससे पहले नेहा धूपिया, बिपाशा बसु और करीना कपूर जैसी कई एक्ट्रेस इस बारे में जिक्र कर चुकी हैं।

Ranbir Kapoor Says Alia Bhatt Is A Better Mother Than Wife. Umm, Ye Compliment Tha?

Shikha Trivedi

Read More From Shikha
Seen it all?

We’ve got more!