इन 7 तरीकों से जान ले रिलेशनशिप में पार्टनर कर रहा है चीटिंग!

संकेत है जरुरी!
इन 7 तरीकों से जान ले रिलेशनशिप में पार्टनर कर रहा है चीटिंग!

रिश्ते में दोनों पार्टनर्स के बिच सिर्फ प्यार होना ही काफी नहीं होता है। रिलेशनशिप में और भी बहुत सारी बातें होती है जो एक रिश्ता बनाये रखने के लिए जरुरी होती है। उनमे से एक है सच्चाई! लेकिन कई बार कई लोग रिश्ते में चीटिंग यानी के धोखाधड़ी करते है, जिसके वजह से आगे जाकर कई परेशानियों से कपल को जूझना पड़ता है। अगर आप भी ऐसे ही किसी रिश्ते में है या आपको लग रहा है की आपका पार्टनर आपको रिश्ते में धोका दे रहा है, तो इन 7 संकेतों से आसानी से चीटिंग करते हुए पार्टनर को पकड़ सकती है।

1. फोन लॉक करना

मोबाईल फोन सिक्युरिटी के लिए लॉक करना ठीक है। लेकिन अपने पार्टनर से बाते छुपाने के लिए भी कई लोग अपने फोन को लॉक कर देते है। साथ ही पार्टनर के फोन को हाथ लगाने पर वह चिल्ला उठते है, जैसे की कोई गुन्हा कर दिया हो। कई लोग अपना पासवर्ड भी पार्टनर से छुपा कर कर रखते है ताकि उनके फोन में कोई कुछ भी देख न सके। अगर आपका पार्टनर भी ऐसी ही बात कर रहा है तो सावधान!! यह बात क्लियर कर दे!

2. छोटी छोटी बातों पर झगड़ना

झगड़ा होना किसी भी रिलेशनशिप में एक सामान्य बात है। लेकिन हर छोटी छोटी बातों पर अगर आपका पार्टनर आपसे झगड़ा कर रहा हो तो जान ले की उसके मन में कुछ और बात है। आपका पार्टनर आपसे खुश नहीं है और इसी वजह से आपसे बार बार झगडे करने लगता है।

और पढ़े: How To Know If You’re In A One-Sided Relationship? 8 Signs To Look Out For

3. समय न देना

रिश्ते में एकदूसरे के साथ वक़्त बिताना जरुरी होता है, लेकिन अगर आपका पार्टनर आपको छोड़ किसी और दोस्त के साथ वक़्त बिताने लगे तो यह भी एक संकेत हो सकता है। कोई और अगर पार्टनर को पसंद आए तो वह उन्हें वक़्त देना उचित समझेगा। ऐसे में पार्टनर के मन की बात जान ले।

4. सोशल लाइफ में बदलाव

पार्टनर आपसे ज्यादा अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ वक़्त बिताने लगे इसका मतलब है वह अपनी सोशल लाइफ बदल रहा है। दोस्तों के साथ घूमना किसी भी रिश्ते में अच्छी बात है, लेकिन अगर ऐसा पहले से ज्यादा होने लगे तो यह अजीब हो सकता है। जब एक पार्टनर धोखा दे रहा होता है, तो वह आपको सच्चाई से दूर रखने के लिए दोस्तों या अन्य लोगों के साथ अपनी अलग लाइफ बनाते है जिसमे आप नहीं होते।

5. नए सोशल मीडिया अकाउंट्स

अगर आपको जानना है की आपका पार्टनर आपको चीट कर रहा है, तो सोशल मीडिया एक बेहतरीन साधन है। अगर वह सोशल मीडिया का उपयोग करते है तो चेक करे की सोशल मीडिया पर नए अकाउंट्स तो नहीं बनाये? इस तरीके से वह किसी और से बात कर रहे है तो आपको सावधान होना चाहिए।

और पढ़े: How To Get Over A Situationship Breakup? 6 Tips To Help You Move On

6. टालमटोल वाला व्यवहार

अपने धोखा देने वाले पार्टनर को कैसे पकड़ा जाए, इसके लिए हमारे पास एक और जरुरी टिप है। वह है पार्टनर के व्यवहार का अभ्यास करना। अगर आपका पार्टनर आपसे कुछ बातें छुपा रहा है, और आप इस बारे में उससे पूछते है तो ऐसे में वह टालमटोल वाले जवाब देना शुरू कर देगा।

7. अपनी आंखें और दिमाग खुला रखें

अगर आप सच में जानना चाहते हैं की, धोखेबाज़ जीवनसाथी को कैसे पकड़ा जाए, तो संकेतों के लिए अपनी आँखें और दिमाग खुला रखें। इस तरह आप अपने साथी के बदलते व्यवहार को देख पाएंगे। हर कोई अपने हावभाव से एक तरह के संकेत देता है। पार्टनर का बदलता हावभाव दिखाई दे तो तुरंत समझ जाये की कुछ गलत हो रहा है।

रिश्ते में विश्वास बनाएं रखने के 5 आसान बेहतरीन तरीके!

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal
Seen it all?

We’ve got more!