रिश्ते में विश्वास बनाएं रखने के 5 आसान बेहतरीन तरीके!

हर रिश्ता होता है खास!
रिश्ते में विश्वास बनाएं रखने के 5 आसान बेहतरीन तरीके!

एक रिश्ता विश्वास की बुनियाद पर ही बनता है। अगर रिश्ते में विश्वास ना हो तो वह रिश्ता खोखला बन जाता है और कभी भी टूट सकता है। अगर आप किसी व्यक्ति से प्यार करते है तो उनके साथ अपना रिश्ता टिकाये रखने के लिए हमेशा विश्वास बनाये रखे। अपने मूल्यवान रिश्ते को बचाये रखने के लिए हम आपके साथ आज कुछ ऐसे टिप्स शेयर करने वाले है जिनकी मदद से आप रिश्ते में विश्वास बनाये रख सकते है।

1. राज ना रखे

अगर आपको लगता है की, कुछ राज आपके रिश्ते को खराब कर सकते हैं तो उसे अपने पार्टनर से शेयर करना ही बेहतर होगा। साथ ही अगर आपका पार्टनर भी आपसे कोई राज छुपा रहा हो तो आप अपने साथी पर कैसे भरोसा कर सकते हैं? आपके और आपके पार्टनर के बीच के रिश्ते में विश्वास पैदा करने के लिए पारदर्शिता महत्वपूर्ण है। यह बात हमेशा याद रखे और राज शेयर करे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

और पढ़े: 8 Reasons Why You Should Consider Coming Out Of The Closet To Your BFF This Year!

2. झूट ना कहे

विश्वास तभी ही पैदा होता है जब रिश्ते में ट्रांसपरेंसी होती है। कोई भी रिश्ता झूट की बुनियाद पर नहीं बनता और ना ही टिकता है। अपने साथी से बातें शेयर करते वक़्त यह ध्यान में रखे की वह बातें झूठ ना हो। झूठ रिश्ते को ख़त्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ता। हमेशा सच ही कहे, जान ले की आपका साथी अंत तक आपके साथ ही रहेगा।

3. एकदूसरे के साथ वक़्त बिताये

रिश्ते में एकदूसरे के साथ वक़्त बिताना भी बेहद जरुरी होता है। अगर आप अपने पार्टनर को वक़्त नहीं दे पा रहे है तो सोचिये की पार्टनर को आपके बारे में क्या फील होगा? आप एकदूसरे से दूर चले जाओगे। साथ वक़्त बिताने से रिश्ते में एक विश्वास पैदा होता है। एकदूसरे को जानने पहचानने का मौका मिलता है। ऐसे मौके को मत गवाए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas)

4. एकदूसरे की स्पेस का सम्मान करे

रिश्ते में हमेशा हर वक़्त एकदूसरे को चिपके रहना सही बात नहीं साबित होगी। हर किसी की एक पर्सनल स्पेस होती है। अगर आपकी या आपके साथी की भी ऐसी पर्सनल स्पेस है तो उसका सम्मान करे, ना की उनसे इस बात को लेकर झगड़ा करे। याद रखे आप के अलावा भी किसीकी एक दुनिया हो सकती है। ऐसा करने से रिश्ते में विश्वास बढ़ेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KL Rahul? (@klrahul)

और पढ़े: How To Know If You’re In A One-Sided Relationship? 8 Signs To Look Out For

5. रोमांस बनाये रखे

किसी भी चीज का समाधान बात करने से ही होता है। तो याद रखे की रिश्ते में संवाद बना रहे। साथ ही रिश्ते में रोमांस नहीं होगा तो रिश्ता फीका पड़ने लगता है। रोमांस बनाये रखने के लिए पार्टनर को हमेशा महंगे गिफ्ट्स या डिनर डेट्स पर ले जाना ही जरुरी नहीं है। जरुरी यह है की अपने पार्टनर के साथ अच्छा वक़्त बिताये, उनसे अच्छी बाते करे, उनके बारे में जान ले और उन्हें इमोशनल सपोर्ट करे और बेशुमार प्यार करे।

How To Get Over A Situationship Breakup? 6 Tips To Help You Move On

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal
Seen it all?

We’ve got more!