पार्टनर से करना चाहते हैं ब्रेकअप? तो इन 4 तरीकों से बिना हर्ट करें समझाए!

लेट्स ब्रेकअप!
पार्टनर से करना चाहते हैं ब्रेकअप? तो इन 4 तरीकों से बिना हर्ट करें समझाए!

‘प्यार में किसी को कुछ नजर नहीं आता’ ये बात तो सभी ने सुनी होगी, क्योंकि प्यार ऐसी फीलिंग है, जिसे बयां करना जितना आसान होता है उतना कठिन उससे दूर होना होता है। प्यार में पड़ने के बाद अचानक सारे रिश्ते तोड़ देना इतना आसान नहीं होता है। हाल ही में रिलीज हुई रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में इसी प्यार को बेहद खूबसूरती से फिल्माया गया था। हालांकि इस फिल्म के बीच में एक चीज देखने को मिली कि, कैसे बिना किसी को हर्ट किए रिश्ते से अलग हुआ जा सकता है। ऐसे में अगर आपके रिश्ते में तल्खियां बढ़ गई हो तो आप भी बिना अपने पार्टनर को हर्ट किए ब्रेकअप कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप बिना अपने पार्टनर को हर्ट किए ब्रेकअप कर सकते हैं।

1. जल्दबाजी में न लें फैसला

कई बार रिश्ते में लड़ाई झगड़े की वजह से सही निर्णय लेना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में जहन में बस ब्रेकअप का ख्याल आता है। कई पार्टनर तुरंत फैसला कर लेते हैं और ब्रेकअप कर लेते हैं। लेकिन अगर आप अपने पार्टनर को बिना हर्ट किए ब्रेकअप करना चाह रहे हैं तो जल्दबाजी में कोई फैसला न लें। किसी नतीजे पर आने से पहले तसल्ली से बात करें।

और पढ़े: गैजेट्स का इस्तेमाल लगा सकता है आपके खूबसूरत रिश्ते पर ग्रहण, जान ले यह 4 बातें!

2. सही बात रखें

अक्सर गुस्से में लोग अपने दिल की बजाय दिमाग की सुनते हैं, लेकिन ऐसे मौके में दिल और दिमाक दोनों से सोचना चाहिए। ब्रेकअप करने से पहले आप अपने पार्टनर से उल्टी-सीधी बातें करने के बजाय सीधे अपने मन की बात कहें। जब भी अपने पार्टनर से ब्रेअकप की बात करें तो दिमाक में सोच कर रखें की आपको क्या बोलना हैं।

3. सबके सामने न करें बात

प्यार में पड़ना आसान है लेकिन इससे बाहर निकलना बहुत मुश्किल है, ऐसी स्थिति में पार्टनर से ब्रेकअप के बारें में बात करना चाहते हैं तो इत्मीनान से शांति से करें। तनाव में आकर बिल्कुल भी बात न करें, इससे आपको और आपके पार्टनर दोनों को ही हर्ट होंगे। ऐसे में आपको अपने ब्रेकअप की बात सिर्फ अपने तक ही रखनी चाहिए और इसे सबके सामने कहने से बचें। इससे बात बनेगी लेकिन अगर आप सबके सामने ब्रेकअप की बात करेंगे तो बात बिगड़ जाएगी।

4. इत्मीनान से साथ बैठकर करें बात

जब रिश्ते से कोई अलग होने के बारे में सोचता है या ब्रेकअप चाहता है तो वो अपने पार्टनर को इग्नोर करना सही समझता है। लेकिन इससे आपके पार्टनर हर्ट हो सकते है और शायद वो आपको ताउम्र माफ न कर सके। ऐसे में आप अपने पार्टनर से ब्रेकअप की बात आमने-सामने बैठकर इत्मीनान से उन्हें सही तरीके से समझाकर कर सकते हैं। साथ ही सामने अपने पार्टनर की बातों को भी ध्यान से सुनें। फोन या मेसेज से ब्रेकअप करने से बचें।

और पढ़े: एक ही रिश्ते को दूसरा मौका देते वक्त रखें इन 4 बातों का ध्यान, नहीं पड़ेगा पछताना!

गौरतलब है कि, हर इंसान के लिए रिश्ते काफी मायने रखते हैं, लेकिन जब उन्ही रिश्तों से मन भर जाता है या दूरियां होने लगे तो उनसे दूर होने की इच्छा होती है। लेकिन कई लोग अपने पार्टनर को तकलीफ दिए बिना इससे निकलने की सोचते हैं। ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताए गए टिप्स आपके काम आएंगे।

8 Dating App Bio Red Flags That Should Make You Swipe Left Immediately!

 

Shikha Trivedi

Read More From Shikha
Seen it all?

We’ve got more!