गैजेट्स का इस्तेमाल लगा सकता है आपके खूबसूरत रिश्ते पर ग्रहण, जान ले यह 4 बातें!

ना करना भूल कर भी यह भूल!
गैजेट्स का इस्तेमाल लगा सकता है आपके खूबसूरत रिश्ते पर ग्रहण, जान ले यह 4 बातें!

आज के दौर में टेक्नोलॉजी ने काफी तरक्की कर ली है। एक समय था जब लोग बिजली की तलाश करते थे, लेकिन आज के समय में टीवी से लेकर वीडियो गेम, मोबाइल और लैपटॉप तक सभी गैजेट्स बड़ों से लेकर बच्चों के हाथों में नजर आते रहते हैं। सुबह आंख खुलते ही कई लोगों की नजर सीधे मोबाइल, टीवी या लैपटॉप पर ही जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं ज्यादा गैजेट्स का इस्तेमाल करने से आपके रिश्तों में कड़वाहट पैदा हो सकती है। एक रिसर्च के मुताबिक टीवी, मोबाइल और लैपटॉप जैसे गैजेट्स का ज्यादा इस्तेमाल आपकी शादीशुदा जिंदगी के साथ आपके आपसी रिश्ते को खराब कर सकता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि कैसे ये गैजेट्स आपके रिश्ते को तबाह करने का काम कर रहे हैं।

1. सामाजिक मेलजोल में कमी

गैजेट्स के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से हम लोगों से पर्सनली कम कनेक्ट हो पाते हैं। आप फोन को ही ले लीजिए, पहले के समय में लोग एक-दूसरे के घर जाया करते थे, बातें करते थे और हाल चाल लेते थे। लेकिन आज के समय में लोग फोन के जरिए एक दूसरे से बात करते हैं और उनका हालचाल भी पूछ लेते हैं। ऐसे में धीरे-धीरे रिश्तों में दूरियां दिखने लगती हैं और आपके सामाजिक मेलजोल में भी कमी आती है।

और पढ़े: स्मार्टफोन के इस्तेमाल से हैदराबाद की महिला ने खो दी थी आँखों की रौशनी!

2. अलगाव की भावना

ये गैजेट्स कभी-कभी आप के अंदर अलगाव की भावना भी पैदा कर सकते हैं। जब आप फोन या लैपटॉप के आदी हो जाते है हैं पूरा दिन इसी धुन में रहने के कारण आपको किसी से खुलकर बात करने का मौका नहीं मिल पाता है। आप अपनी एक अलग दुनिया बना लेते हैं। ऐसे में जब आप किसी से बात करने और घुलने मिलने का सोचते हैं तो खुद को अकेला पाते हैं। ऐसे में आपके एक नहीं बल्कि कई रिश्ते खराब हो जाते हैं।

3. रिश्तों में दूरी

दिनभर लैपटॉप और मोबाइल में बिजी रहने के कारण रिश्तों में दूरियां आना लाजिमी है। क्योंकि एक व्यक्ति आपसे बातचीत करने के लिए जोर लगा रहा है और दूसरा अपने डिवाइस के साथ मस्त है। ऐसे में रिश्ते में दूरियां आना शुरू हो जाती हैं। इससे रिश्तों के बीच बातचीत कम हो जाती है सामने बैठकर बात करने की उम्मीदें भी कुछ हद तक खत्म होती नजर आती है। ऐसे में जितना ज्यादा आप गैजेट्स का इस्तेमाल करेंगे, उतना ही आप अपने खास रिश्तों से दूर होते जाएंगे।

4. पार्टनर से दूरी

गैजेट्स के ज्यादा इस्तेमाल की वजह से रिश्तों में सबसे बड़ा फर्क आपके और आपके पार्टनर के बीच होता है। पार्टनर के साथ रिश्तों के टूटने की ज्यादातर वजह लैपटॉप और मोबाइल जैसे गैजेट्स के ज्यादा इस्तेमाल की वजह से सुनने को मिलती हैं। कई बार आपके पार्टनर आपसे दिल की बात तो कहना चाहते है लेकिन आप लैपटॉप और मोबाइल जैसे गैजेट्स में बिजी होते है, इसके कारण उन्हें इग्नोर कर देते हैं। इस कारण से रिश्ते में धीरे धीरे तल्खियां शुरू हो जाती है।

और पढ़े: एक ही रिश्ते को दूसरा मौका देते वक्त रखें इन 4 बातों का ध्यान, नहीं पड़ेगा पछताना!

गौरतलब है कि आज की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल और भागती दुनिया में खुद को अपडेट रखना बेहद जरूरी है, लेकिन अपनों के लिए समय निकलना उससे भी ज्यादा जरूरी है। आज के समय में ये गैजेट्स हर रिश्ते में अपनी जगह बना चुके हैं। ऐसे में आपको हमारी बताई बातों को ध्यान में रखते हुए अपनों को समय देना चाहिए। ताकि आप अपने रिश्तों को बेहतरीन तरीके से संजो सकें।

Get Closer Without Getting Naked: Non-Sexual Intimacy Ideas To Indulge In With Your Partner

Shikha Trivedi

Read More From Shikha
Seen it all?

We’ve got more!