Married Life को ऐसे बनायें खुशहाल, इन 4 बातों को अपनाने से होगी पार्टनर के साथ शानदार बॉन्डिंग!

शादीशुदा जिंदगी होगी शानदार!
Married Life को ऐसे बनायें खुशहाल, इन 4 बातों को अपनाने से होगी पार्टनर के साथ शानदार बॉन्डिंग!

एक खुशहाल शादी की पहचान प्यार, सहयोग, करुणा, देखभाल और कम अहंकार की भावना है। शादी के बाद पार्टनर्स के बीच प्यार और खट्टी-मीठी तकरार होना स्वाभाविक है। अपने रिश्ते को समझदारी से निभाने वाले कपल्स सफल होते हैं। आज के समय में लोग बाहरी दुनिया की बातों में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि उनके पास अपने पार्टनर के साथ वक्त बिताने का समय ही नहीं रहता। वे भूल जाते हैं कि नौकरी, पैसा और तरक्की से ज्यादा उनकी जिंदगी में एक रिश्ता है जिसे निभाना और समय देना बेहद जरूरी होता है और यही वजह है कि कपल्स के बीच नाराजगी देखने को मिलती है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी मैरिड लाइफ सुखी और हैप्पी रहे तो आज हम कुछ ऐसे टिप्स का जिक्र करेंगे, जिनकी मदद से आपका रिश्ता मजबूत होगा।

1. पार्टनर को दें समय

शादीशुदा कपल्स के बीच में सबसे ज्यादा शिकायत यह होती है कि पार्टनर एक-दूसरे को समय नहीं देते हैं। ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने पार्टनर को पर्याप्त समय दें और उनके साथ घूमने या डेट पर जाएं। ध्यान रहे कि इस दौरान केवल अपने पार्टनर को समय दें न कि फोन या अन्य चीजों पर।

और पढ़े: गैजेट्स का इस्तेमाल लगा सकता है आपके खूबसूरत रिश्ते पर ग्रहण, जान ले यह 4 बातें!

2. शादीशुदा जिंदगी को हलके में न लें

कई बार देखा जाता है कि शादी के बाद पार्टनर एक-दूसरे को इग्नोर करते हैं या फिर उनकी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं। ऐसे में अगर आपको लगता है कि शादी के बाद आपकी अपने रिश्ते के प्रति जिम्मेदारी खत्म हो गई है तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं। शादी के बाद उन्हें इग्नोर करने या हल्के में लेने की बजाय उनकी भावनाओं और जरूरतों का ख्याल रखें। इससे आपकी शादीशुदा जिंदगी बेहतर होगी।

3. गलती न मढ़े

शादीशुदा कपल्स में कई बार ऐसा देखा जाता है कि पार्टनर अपनी गलती मानने के बजाय एक-दूसरे पर गलती मढ़ते हैं। इससे आपके रिश्ते में तनाव और कड़वाहट की स्थिति आती है। अगर आप अपनी खुशहाल शादी चाहते हैं तो एक दूसरे पर गलती मढ़ने के बजाय इसे समझने की कोशिश करें और कोई बेहतर रास्ता निकालें, इससे आपका रिश्ता शानदार रहेगा।

4. जजमेंटल न हो

कई लोगों के सोचने, रहने और उठने-बैठने का तरीका बिल्कुल अलग होता है। यहां तक कि लोगों के बीच खाने, पहनने और उठने का लहजा भी एक जैसा नहीं होता है। कहने का सीधा मतलब यह है कि हर किसी की लाइफस्टाइल और सोच अलग होती है, इसलिए अपने पार्टनर की दूसरों से तुलना करने या उनके प्रति जजमेंटल होने के बजाय आप उनके रंग में रंगने की कोशिश करें। फिर देखिए आपका रिश्ता कितना खूबसूरत हो जाता है।

और पढ़े: बिना शादी के पार कर ली है 30 की उम्र? तो जरूर मिलेंगे ये ताने!

गौरतलब है कि आज की दुनिया में हर तरह के लोग हैं, कुछ मॉडर्न हैं तो कुछ देसी स्टाइल के। ऐसे में कई बार शादी के बाद पार्टनर के साथ एडजेस्ट करने में दिक्कत होती है, लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अपने शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए हमारी बताई इन बातों को जरूर फॉलो करें। उम्मीद है ये टिप्स आपके जरूर काम आएंगे।

Deepika Padukone Is “Most Vulnerable” With Ranveer Singh, Actress Dishes Out Some Great Marriage Advice

 

Shikha Trivedi

Read More From Shikha
Seen it all?

We’ve got more!