होली के वक्त अपने बालों की ऐसे करें देखभाल, नहीं होने दे त्यौहार का रंग फीका!

अपनाएं यह टिप्स!
होली के वक्त अपने बालों की ऐसे करें देखभाल, नहीं होने दे त्यौहार का रंग फीका!

रंगों का त्यौहार होली हिंदुओं के सबसे खास त्योहारों में से एक है। इस दिन सभी एक-दूसरे पर खुलकर रंग डालते हैं, मस्ती करते हैं और सारे गिले-शिकवे खत्म करते हैं। हालांकि, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि आजकल मार्किट में मिलने वाले ज्यादातर होली के रंगों में केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जो आपके बालों के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है। ये केमिकल काफी खराब होते हैं और आपके स्कैल्प में जाकर बालों को रूखा और बेजान बना देते हैं। ऐसे में जरूरत है कि आप होली खेलने जाने से पहले अपने बालों का खास ख्याल रखें। आज हम आपको बताएंगे कि किन तरीकों से आप अपने बालों का बचाव कर सकते हैं।

अपनाए यह बेहतरीन टिप्स

1. होली में खेले जाने वाले रंग बालों में जमा हो जाते हैं जिसे निकलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इस स्थिति में आप खुद के बाल को सुरक्षित रखें और घर से निकलने से पहले अच्छे से नारियल तेल बालों में लगा लें। ध्यान रहे कि यह तेल आपके बालों के स्कैल्प में अच्छी तरह से लगा होना चाहिए। नारियल का तेल आपके बालों को कवर करने का अच्छा काम करता है और रंगों में मौजूद केमिकल्स से भी बचाता है।

2. रंग खेलने जाने से पहले कोशिश करें कि आपके बाल बांध कर जाएं या तेल लगाने के बाद बालों में जुड़ा बांध लें। इससे आपके बाल उलझने से बचेंगे और रंग आसानी से आपके बालों के अंदर नहीं जाएगा। आप अपने बालों की चोटी भी बना सकते हैं।

3. बालों में रंग पड़ने के बाद अक्सर स्कैल्प में जलन या रैशेज जैसी दिक्कत हो जाती हैं। ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए आप रंग खेलने से पहले एलोवेरा जेल अच्छे से बालों में लगा लें। आप चाहें तो एलोवेरा जेल को सरसों के तेल या नारियल के तेल में मिलाकर बालों में अच्छी तरह लगा सकते हैं।

और पढ़े: Hair Care: सर्दियों में इन 5 गलतियों से हो सकता है बालों में डैंड्रफ!

4. बालों में अगर आप रूट मास्क का इस्तेमाल करते हैं तो यह भी काफी अच्छा हैं। यह आपके स्कैल्प को केमिकल युक्त रंगों से रूखा होने से बचाता है।

5. बालों के लिए शुद्ध सरसों का तेज काफी फायदेमंद माना जाता है। ये तेल आपके बालों को मजबूत बनाने के साथ-साथ आपके बालों को केमिकल फ्री भी करता हैं। सरसों का तेल आपके बालों को रूखेपन और ऊपरी परत में रंग में मौजूद केमिकल से होने वाले नुकसान से बचाता है। ऐसे में आप होली खेलने जाने से पहले बालों में अच्छे से सरसों का तेल लगाएं और रंगों का मजा लें।

6. अगर आप होली खेलने जाने से पहले अपने बालों में कुछ भी नहीं लगा पाए हैं तो घर आने के तुरंत बाद बालों को अच्छे से धो लें। कम से कम 15 से 20 मिनट तक बालों की स्कैल्प में मसाज करें ताकि रंग अच्छे से निकल सके। पानी से अच्छी तरह बाल धोने के बाद आप दही और अंडे के मिक्सचर को अपने बालों में लगाएं। कम से कम आप 45 मिनट तक दही और अंडे के मिक्सचर को अपने बालों में लगा कर रखें और फिर साफ पानी से अच्छे से धो लें। दही और अंडे का मिश्रण आपके बालों से रूखापन खत्म करने और केमिकल्स को दूर करने का काम करता है।

और पढ़े: 5 Hair Oils That Actually Fix Your 5 Biggest Hair Problems

इस होली खुद के और अपने परिवार वालों के बालों का विशेष ध्यान रखें और हमारे ये टिप्स जरूर फॉलो करें। साथ ही केमिकल वाले रंगों से जितना हो सके दूर रहने की कोशिश करें। हमारी तरफ से आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

Ever Heard Of Shampoo Rotation? This Simple Technique Is The Key To Beautiful, Healthy Hair

Shikha Trivedi

Read More From Shikha
Seen it all?

We’ve got more!