Just in Stories

सोने से पहले बिलकुल ना करे यह 5 चीजें!

February 08, 2023 | by Tejal Limaje

एक हेल्दी लाइफ पाने के लिए जितनी जरुरत खान-पान का ध्यान रखने की है, व्यायाम करने की है, उतनी ही जरुरत है एक अच्छी पुरे नींद की! अच्छे दिन के लिए अच्छी नींद होना बेहद जरुरी है। इंसान के शरीर को थकान से बचने के लिए पूरी नींद लेना आवश्यक है। हेल्दी लाइफस्टाइल पाने के लिए इंसान को करीबन 5 से 7 घंटों की नींद लेनी आवश्यक है। लेकिन लेकिन यही अच्छी नींद पाने के लिए यह 5 चीजें है जो सोने से पहले हमें ध्यान में रख कर बिलकुल नहीं करनी चाहिए। चलिए जान लेते है उन चीजों के बारे में!

1) ढेर सारा पानी पीना

कई लोगों को सोने से पहले पानी पिने की आदत होती है। पानी पीना सेहत के लिए अच्छा होता है। लेकिन सोने से पहले ढेर सारा पानी पिने से पेट भरा-भरा सा हो जाता है। जिसके कारन रात में टॉयलेट जाने के लिए उठना पड़ सकता है। ऐसे करने से नींद ख़राब हो जाती है और आप फिरसे दूसरे दिन थकावट महसूस कर सकते है। इसीलिए इस प्रॉब्लम से बचने ले लिए सोने से कम से कम एक घंटे पहले ही जरुरी हो उतना पानी पी ले।

और पढ़े: Insomnia Zapping Your Energy? 5 Things You Can Do For A Good Night’s Sleep

2) मोबाईल या गैजेट्स का इस्तेमाल

सोते वक़्त हाथ में मोबाईल लिए कई लोग घंटो तक स्क्रीन ताड़ते रहते है। लेकिन यह बात बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। रात को अँधेरे में मोबाईल स्क्रीन या दूसरे गैजेट्स इस्तेमाल करने से आँखों पर स्ट्रेन आता है। जिस वजह से आंखे दुखने लगती है, आँखों के निचे डार्क सर्कल्स आ सकते है। इसके साथ ही आपकी नींद भी कम हो सकती है। सोने से पहले कम से कम एक या दो घंटे पहले मोबाईल और इतर गैजेट्स बंद कर दे।

3) कैफीन का सेवन

कॉफी पिने से नींद उड़ जाती है। इसीलिए लोग अपने दिन को फ्रेश करने और सुबह नींद उड़ाने के लिए कॉफी का सेवन करते है। लेकिन यही कॉफी अगर आप रात को सोने से पहले पी रहे है तो आपके नींद के लिए यह हानिकारक साबित हो सकता है। अच्छी नींद लेने के लिए कॉफी पीना या कैफीन वाले पदार्थ खाना आपको सबसे पहले बंद करना होगा।

4) बहुत सारा मसालेदार खाना

बड़े बूढ़े यह बात हमेशा करते है की रात का खाना कभी भी हल्का खाना चाहिए। लेकिन आजकल के लाइफस्टाइल में लोग इस बात को भूल जाते है। पार्टी या मूड होने पर हम अक्सर बाहर खाना खा लेते है, जो बेहद ऑयली और मसालेदार होता है। कई बार घर पर ही हम ऐसा हेवी मसालेदार खाना खा लेते है जिसके वजह से हमारे शरीर पर और साथ ही में नींद पर भी बुरा असर पड़ता है। मसालेदार खाने से बार बार पानी पीना, पेट में जलन, हेवी फील करना ऐसी समस्याएं उत्पन्न होती है जिससे नींद कम हो जाती है।

और पढ़े: Obstructive Sleep Apnea Effects Not Only Men But Also Women! Here Are Symptoms Of OSA To Look Out For

5) झगड़ा

झगड़ा कर के कभी भी सोने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। पूरा दिन व्यस्त जाने पर कभी कभी चिड़चिड़ाहट महसूस जरूर होती है, लेकिन इस वजह से अपने करीबी लोगों पर गुस्सा होकर उनसे झगड़ा करने कभी भी मत जाये, या किसी को झगड़ा करने का कारण दे। झगड़ा करने से आप के दिमाग में गुस्सा बना रहता है, जिस वजह से आप कितनी भी कोशिश करो नींद नहीं आएगी।

एक बेहतरीन दिन पाने के लिए रात में अच्छी नींद लेना बेहद जरुरी है। इसीलिए इन 5 चीजों को जरूर ध्यान में रखे और एक अच्छी प्यार भरी नींद ले!

Study Reveals Sleep Quality Impacts Women’s Mood And Career Ambitions. We Just Need Our Beds!

Tejal Limaje

Know more

You may like

Join The #HauteSquad!

Sign up for our daily email and get the best delivered straight to your inbox. We pinky promise to make it awesome!



Everything You Need To Know About Deceased Bhojpuri Actress Akanksha Dubey! Janhvi Kapoor Raises Glam Quotient In Sequined Outfits! Sonam, Anil Kapoor Share Unseen Pics To Wish Sunita Kapoor On Birthday. We See Baby Vayu! Mark Zuckerberg, Priscilla Chan Welcome 3rd Daughter, See Their Sweet Family Pics! Esha Gupta’s Smoking Hot Black Dresses Are Worth Your Attention गुनीत मोंगा से लेकर गौरी शिंदे तक, इन 6 पावर पैक्ड महिला निर्देशकों को लोग करते है बेहद पसंद! Nikhat Zareen, Nitu Ghanghas, Lovlina Borhohai In Women’s World Boxing Championship Finals, Silver Assured Step Into The Disco Era With Malaika Arora’s Shimmering Black And Silver Look! Everything About Radha Vembu, 2nd Richest Self-Made Businesswoman ‘द एलीफेंट व्हिस्परर’ की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा बेचती थी चीज, अब जीता है ऑस्कर; जाने कहानी!