Relationship Coach ने बताए 5 संकेत, जो दर्शाते है की आप और आपके पार्टनर है Power Couple!
क्या आपका रिश्ता भी है सफल?कई बार हमें ये शब्द सुनाई देता है की, अरे ये तो पावर कपल है। पावर कपल (Power Couple) शब्द का इस्तेमाल उन जोड़ों के लिए किया जाता है जो एकदूसरे के साथ रिश्ते में हैं या शादीशुदा जीवन बिता रहे है। इसके साथ ही पावर कपल (Power Couple) उनको कहा जाता है, जिनका पेशेवर और निजी जीवन सफल और स्थिर है और साथ ही लोग उनका जीवन पाने के लिए भगवान से प्रार्थना करते है। जैसे की अब बॉलीवुड का ही उदहारण ले, जवान (Jawan) एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और सिम्बा (Simba) एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को बॉलीवुड का पावर कपल कहा जाता है। ठीक उसी तरह आपके आसपास भी कई ऐसे कपल आपको दिखेंगे, जो एकदूसरे से प्यार करते है, एकदूसरे का सम्मान करते है, अपना रिश्ता बनाएं रखने के लिए पूरी कोशिश करते है। इसके साथ ही करियर में भी एकदूसरे को प्रोत्साहन देते है। वही रिलेशनशिप कोच जीविका शर्मा (Relationship Coach Jeevika Sharma) ने पावर कपल (Power Couple) के 5 संकेतों के बारे में विस्तार से बताया है।
View this post on Instagram
यदि आप और आपके साथी रिलेशनशिप कोच जीविका शर्मा ने बताएं इन संकेतों को पूरा करते है, तो आप एक पावर कपल है। इसका अंदाज आपको आगे बताएं गए संकेतों को पढ़ कर जरूर पता चल जाएगा। आपको बता दे की, एक रिश्ता निभाने के लिए और पवार कपल बनने के लिए आपको ज्यादा कुछ काम नहीं करना है। सिर्फ निचे बताएं संकेतों को ध्यान से पढ़ कर अपने रिश्ते और पार्टनर के बारे में सोचना है।
1. यदि आपका और आपके पार्टनर का करियर अलग-अलग है और आप दोनों उसमें समान रूप से सफल है, साथ ही आप एकदूसरे को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन देते है, तो आपका रिश्ता काफी सुलझा हुआ है। जब दोनों पार्टनर अपने प्रयासों से अपने-अपने करियर में सफल होते हैं और वे दोनों नाम, शोहरत और पैसा कमा रहे होते है, तो वे एक पावर कपल बन जाते है।
2. अगर आप और आपका पार्टनर एक-दूसरे से बेहद प्यार करते है और घर के काम-काज और अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी अन्य जिम्मेदारियां एक साथ निभाते हुए साथ रह रहे है, तो यह बातें आपको पावर कपल बना देगा। घर के काम में एक-दूसरे की मदद करना, चाहे वह सफाई हो, खाना बनाना हो,
परिवार की देखभाल करना, या अपने बच्चों को पढ़ाना, उन्हें पावर कपल तभी बनाएगा जब यह सब एक साथ मिलकर वे करें।
View this post on Instagram
3. यदि दोनों पार्टनर समान रूप से आकर्षक है, सिर्फ दिखने में ही नहीं, बल्कि पर्सनॅलिटी, बुद्धिमत्ता के तौर पर आप दोनों भी काफी आकर्षक है तो आप भी एक पावर कपल है। सामान्य तौर पर यदि दोनों अपने जीवन में समान रूप से प्रभावशाली हैं, तो यह बात उन्हें एक पावर कपल भी बना देती है। लोग उन कपल की प्रशंसा करते है जो अत्यधिक प्रभावशाली है और जिनके जीवन को पाने की लोग चाह रखते है।
और पढ़े: करने जा रहे है शादी? लव या अरेंज मैरेज के लिए Relationship Coach ने बताएं इन 10 नियमों का जरुर करें पालन!
4. एक कपल को पावर कपल तभी कहा जाता है, जब दोनों पार्टनर मानसिक रूप से स्वस्थ हों। ये दोनों किसी भी परिस्थिति में दावेदार रहते है और समझदारी से काम लेते है। वे खुद को और अपने परिवार को खुश रखते है। वे शारीरिक रूप से फिट रहने के साथ-साथ मानसिक फिटनेस पर भी अधिक विश्वास करते है। अगर आप और आपका पार्टनर दोनों मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ है, तो आप भी एक पावर कपल कहलाएंगे।
5. पावर कपल बनने के लिए दोनों पार्टनर्स को एक-दूसरे से लड़ने या बहस करने से बचना चाहिए। उन दोनों को शांति से सभी चीजों को संभालना चाहिए और मुद्दों पर बात करनी चाहिए। सभी बातें उन्हें स्पष्ट करना चाहिए और एक-दूसरे को अपना दृष्टिकोण भी समझाना चाहिए, तभी आप पावर कपल कहलाते है।
View this post on Instagram
अगर आप भी अपने पार्टनर या साथी के साथ ऊपर रिलेशनशिप कोच जीविका शर्मा ने बताए सभी संकेतों से पार हो चुके है, तो आप भी एक पावर कपल है। और अगर नहीं, तो आपको अपने रिश्ते पे थोड़ी और म्हणत करने की जरुरत है ये याद रखें।
क्या होता है रिश्ते में Green Flag का मतलब? Relationship Coach ने बताए ये 7 संकेत!