इस वजह से Deepika Padukone ने Jawan में निभाया Shah Rukh Khan की मां का किरदार, कहा “कहानी की…”
है शाहरुख की लकी चार्म!हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) ने काफी धमाकेदार ओपनिंग कर लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और सुपरहिट साबित हो चुकी है। कुछ ही दिनों में शाहरुख खान की जवान 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई। वही जवान के इस सफलता पर कुछ समय पहले ही मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Jawan Press Conference) का आयोजन किया गया था, जहां फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar), शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, रिद्धि डोगरा, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, लेहेर खान अपने शानदार अंदाज में नजर आए। फिल्म जवान में दीपिका पादुकोण शाहरुख खान की मां का किरदार निभाती नजर आई। वही इस कॉन्फ्रेंस के दौरान दीपिका ने इस बात का खुलासा किया की उसने ये ये किरदार क्यों किया। चलिए जानते है..
View this post on Instagram
कुछ समय पहले ही मुंबई में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म जवान की कास्ट ने धमाकेदार एंट्री कर अपने फैन्स का दिल जीत लिया। इस समय शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को देख कर लोग खुशी से फूले नहीं समां पाए। शाहरुख और दीपिका के साथ ही स्टेज पर जवान के डायरेक्टर एटली कुमार, विजय सेतुपति ने भी शानदार एंट्री की। वही इस फिल्म में एक छोटे लेकिन काफी शानदार किरदार ने नजर आई दीपिका की काफी चर्चाएं हो रही है। अपने बेहतरीन किरदार से दीपिका ने फिरसे एक बार लोगों का दिल जीत लिया। दीपिका ने जवान में ऐश्वर्या राठौड़ का किरदार निभाया है, जो फिल्म में युवा शाहरुख खान की मां थी। इस किरदार पर दीपिका ने कहा की, अगर फिल्म की जरुरत हो तो ऐसे किरदार निभाने पड़ते है। दीपिका कहती है की, वह आगे के विजन में निवेश करती है, वह उस कहानी में निवेश करती है और अगर एक कहानी को पूरा करने के लिए उसे मां का किरदार भी निभाना पड़ा तो उसे वह भी मंजूर है।
और पढ़े: Jawan Press Con: Shah Rukh Khan Reveals Deepika Padukone Didn’t Know She Was Playing A Major Role
View this post on Instagram
किसी फिल्म में बेहद डैशिंग, उमासदार किरदार निभाने वाली दीपिका जवान में मां के किरदार में नजर आई। वही दीपिका ने यह भी कहा की, वह शाहरुख खान और उनकी फिल्मों के लिए कोई लकी चार्म की तरह खुद को अनुभव करती है। शाहरुख खान और दीपिका के मन में एकदूसरे के लिए प्यार, सम्मान और भरोसा है, जिस वजह से वह एकदूसरे के साथ काम कर पाते है। अगर दीपिका एक कमरे में एक कोने में बैठी हुई है और दूसरे कोने में शाहरुख बैठे हुए है, और अगर कुछ अचानक से हो गया तो सबसे पहले शाहरुख ही उसके पास आएंगे, क्यों के वही कनेक्शन ये दोनों स्टार्स एकदूसरे के साथ शेयर करते है। दोनों एकदूसरे के साथ काम करने में दोनों काफी कम्फर्टेबल अनुभव करते है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Shah Rukh Khan Dons The ‘Don’ Look For Jawan Mumbai Press Conference, Fans Scream, “Uff That Look!”
View this post on Instagram
फिल्म जवान की सफलता के बाद शाहरुख खान और दीपिका की जोड़ी फिरसे एकबार चर्चा में आ गई है। वही फिल्म में छोटा लेकिन बेहद महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाली दीपिका के बारे में बात करते शाहरुख खान भी थकते नहीं दीखते।
Jawan Press Con: SRK And Deepika Shake A Leg As Rajakumari, Anirudh Perform Film’s Superhit Songs!