International Girl Child Day पर जान ले बालिकाओं के लिए बनी भारत सरकार की ये 10 बेहतरीन योजनाएं!

काम आएगी ये जानकारी!
International-Girl-Child-Day-Government-Schemes-for-girl-child-india-empowerment

आज पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिन (International Girl Child Day) मनाया जा रहा है। बालिकाओं को शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, उनके करियर के लिए, उनके सपनों को पंख देने के लिए ये दिन मनाया जाता है। खास कर के भारत जैसे देश में, जहाँ आज भी कई घरों में लड़कियों को बंधन में रखा जाता है, उन्हें अच्छी शिक्षा नहीं दी जाती या फिर उनके स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं दिया जाता, वहा पर इस दिन के महत्त्व को लोगों तक पहुँचाना बेहद जरुरी है। भारत सरकार ने भी बालिकाओं के भविष्य का विचार करते हुए उनके लिए कई तरह की योजनाएं (Government Schemes for Girl Child) बनाई है। वही आज के दिन हम अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिन के मौके पर भारत सरकार ने बालिकाओं के लिए बनाई उन बेहतरीन योजनाओं के बारे में जानकारी लेंगे, जिसके बारे में कई लोगों को पता नहीं है।

भारत सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए कई सारी योजनाएं बनाई गई है। उन योजनाओं में से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, बालिका समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली योजना, सीबीएसई उड़ान योजना, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना, माझी कन्या भाग्यश्री योजना, नन्दा देवी कन्या धन योजना यह भारत सरकार की कुछ बेहतरीन योजनाएं है, जिनके बारे में आज हम जानकारी लेंगे। इन योजनाओं के तहत भारत में जन्मी बच्चियों को कई तरह के आर्थिक लाभ मिल रहे है।

International-Girl-Child-Day-Government-Schemes-for-girl-child-in-india-empowerment (2)

1. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao Beti Padhao)

इस योजना की शुरुवात सरकार ने साल 2015 में की थी। इस योजना के तहत बाल लिंगानुपात में सुधार लाना, लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण सुनिश्चित करना, लिंग-चयनात्मक उन्मूलन को रोकने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही इस योजना से ना केवल बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी बल्कि बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और उनकी मदद की जाएगी।

2. सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)

सुकन्या समृद्धि योजना ये एक खाता है, जो की एक सेविंग प्लान की योजना है। इस योजना द्वारा बालिकाओं के माता पिता को उसकी शिक्षा और शादी के खर्चे के लिए कुछ पैसों की बचत की जाती है।

3. बालिका समृद्धि योजना (Balika Samruddhi Yojana)

इस योजना द्वारा भारत सरकार उन परिवारों को पैसों की मदद करता है, जिनके घर में बच्चियां है। इस योजना द्वारा बालिकाओं की शिक्षा, उनके शादी के खर्चे के लिए ये निधि जमा किया जाता है।

4. मुख्यमंत्री राजश्री योजना (Mukhyamantri Rajshri Yojana)

इस योजना के तहत साल 2016 या उसके बाद जन्मी बालिकाओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने और उनकी शिक्षा का पूरा ख्याल रखने के लिए 50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह आर्थिक सहायता 6 किस्तों में की जाती है।

5. मुख्यमंत्री लाड़ली योजना (Mukhyamantri Ladli Yojana)

यह एक बचत योजना है, जो की लिंगानुपात में सुधार करने के लिए, बालिकाओं को शैक्षणिक स्तर पर मदद करने के लिए, उनके स्वास्थ्य स्थिति में सुधार लाने के लिए उनके परिवार को बचत निधि दिया जाता है।

6. सीबीएसई उड़ान योजना (CBSE UDAAN Scheme)

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलायी जाने वाली इस योजना के तहत इंजीनियरिंग और तकनिकी विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को कई तरह की मदद की जाती है।

और पढ़े: Twitter User Shares Salary Negotiation Tips, Highlights The Importance Of Confidence. Ladies, Take Notes!

7. बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना (National Scheme Of Incentive To Girls For Secondary Education)

साल 2008 में शुरू की गई इस योजना के द्वारे माध्यमिक शिक्षा लेने के लिए छात्राओं को सामाजिक और आर्थिक मदद की जाती है। इस योजना के तहत
सरकार छात्राओं को 3,000 रुपयों का मुआवजा मिलता है।

8. मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना (Mukhyamantri Kanya Suraksha Yojana)

इस योजना के तहत किसी घर में बच्ची पैदा होने पर उसके नाम पर राज्य सरकार बैंक में 2 हजार रुपये जमा करती है। बच्ची 18 साल की होने पर उसे शिक्षा, स्वास्थ्य या शादी के जमा पैसा दिया जाता है। इस योजना का लाभ एक परिवार की दो लड़कियां भी ले सकती है।

9. माझी कन्या भाग्यश्री योजना (Mazi Kanya Bhagyashree Yojana)

साल 2016 में लिंग अनुपात में सुधार करने के लिए और साथ ही लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ये योजना शुरू की गई है। घर में लड़की के जन्म के बाद 1 साल के भीतर जो माँ बाप नसबंदी करवाते है, उनके बच्ची के बैंक अकाउंट में सरकार द्वारा 50, 000 रुपयों की धनराशि जमा की जाती है।

और पढ़े: From Kalki Koechlin To Sanya Malhotra, 5 Celebs Who Highlighted The Importance Of Female Pleasure!

10. नन्दा देवी कन्या धन योजना (Nanda Devi Kanya Dhan Yojana)

इस योजना द्वारा गरीब परिवार में जन्मी लड़कियों को उनके भविष्य के लिए अर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना में सरकार लड़कियों को उनकी शिक्षा से लेकर, स्वास्थ्य तक के लिए, उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए आर्थिक मदद करती है।

इन सभी सरकारी योजनाओं से भारत में जन्मी बालिकाओं को काफी आर्थिक मदद मिल सकती है। अगर आप ये आर्टिकल पढ़ रहे है, तो इसकी जानकारी आप जरूर किसी ऐसे इंसान के साथ शेयर करें, जिन्हे इसकी जरुरत है।

Explained: What Is Women’s Reservation Bill 2023 And When Will It Be Implemented?

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal
Seen it all?

We’ve got more!