Exclusive: अनचाहे स्पर्श के बारे में बात करते हुए Divya Dutta ने शेयर किया अनुभव, कहा “…मर्दों को पता होता है!”
शेयर किया खुद का तजुर्बा!बचपन से बच्चों को खास कर के लड़कियों को गुड टच और बैड टच के बारे में बताया जाता है। आजकल तो स्कूल से ही बच्चों को सेफ टच, गुड टच, बैड टच के बारे में सिखाया जाता है। महिलाओं को कई बार ऐसे अनचाहे स्पर्श से गुजरना पड़ता है, जो उनके लिए काफी अनकंफर्टेबल रहते है। ऐसे हादसे सिर्फ पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ही नहीं, कही भी होते है। कई बार अपनों से ही महिलाओं को ऐसे अनचाहे और असुरक्षित स्पर्श से होकर गुजरना पड़ता है। वही इस असुरक्षित सुरक्षित स्पर्श के बारे में Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में एक्ट्रेस दिव्या दत्ता (Divya Dutta) ने अपने अनुभव साझा किए। चलिए देखते है दिव्या दत्ता ने हमारे साथ क्या शेयर किया है।
View this post on Instagram
भाग मिल्खा भाग एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने आजतक बॉलीवुड में कई फिल्में की है, जिनके लिए उन्हें अच्छे से पहचाना जाता है। वही हाल ही में एक्ट्रेस Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में आई थी और होस्ट सिद्धार्थ अलम्बयन के साथ उन्होंने कई गहन विषयों पर बातें की। दिव्या ने बताई सभी बातों में से एक बात आपका ध्यान खींच लेगी, जिसमे वह सेफ टच यानी सुरक्षित स्पर्श के बारे में बात करती नजर आई। जैसे की हम सभी जानते है और इस एहसास से गुजर चुके है की बुरा और अच्छा स्पर्श क्या होता है, ठीक उसी तरह दिव्या दत्ता भी इस बात से वाकिफ है की एक अच्छा और बुरा स्पर्श क्या होता है। अच्छे-बुरे स्पर्श के बारे में बात करते हुए दिव्या ने अपने अनुभवों को भी साझा किया।
और पढ़े: Exclusive: THIS Matters The Most To Divya Dutta During Conversations On Female Pleasure
View this post on Instagram
सेफ टच के बारे में होस्ट ने दिव्या से पूछने के बाद इस बारे में बात करते हुए दिव्या कहती है की, इस मामले में सबसे ज्यादा जरुरी होती है एक औरत की खुद की स्वाभाविक प्रकृति (Instinct)। आगे बताते हुए दिव्या कहती है की, अगर कोई उसे अच्छे विचार से छू रहा है, तो इस बारे में उसे पता चल जाएगा। दिव्या के हिसाब से एक औरत को पता होता है की उसे कौन किस दृष्टी से छू रहा है। कोई मर्द किसी औरत को बुरे इरादों से छूता है, तबभी भी उस औरत को झट से पता चल जाता है की ये सुरक्षित स्पर्श था या अनचाहा स्पर्श था। दिव्या कहती है की, कोई किसी औरत को अच्छे इरादे से झप्पी मार रहा है, तो भी उसे पता चल जाता है, और एक समझदार इंसान को भी ये पता होता है की सामने वाली औरत को भी इस बारे में पता है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Exclsuive: “It’s Okay It’s My Asset,” Says Divya Dutta On Body Confidence, And Being Busty
इस अच्छे बुरे स्पर्श के बारे आगे बताते हुए दिव्या ने अपने इंडस्ट्री के तजुर्बे के बारे में भी बताया। दिव्या दत्ता ने इरफान खान, मानव कौल और कई बड़े एक्टर्स के साथ इंटिमेट सीन्स किए है। लेकिन उनमे से किसी ने भी दिव्या को बुरे इरादे से नहीं छूआ। अपने डायरेक्टर, अपने एक्टर्स ने दिव्या को कभी भी अनकंफर्टेबल महसूस नहीं होने दिया। और यही वजह है की, दिव्या को अनचाहे और अच्छे स्पर्श के बारे में खुद का तजुर्बा है।
अपने 20 सालों के फिल्मी करियर में दिव्या दत्ता ने धाकड़, बदलापुर, वीर जारा, भाग मिल्खा भाग जैसी कई शानदार फिल्में की है। दिव्या दत्ता ने अपने जीवन के बारे में और भी कई बातों का खुलासा किया है, जानने के लिए Hauterrfly के The Male Feminist का नया एपिसोड जरूर देखें।