टीवी शो में Karwa Chauth को अधिक महत्व दिया जाता है, लेकिन क्या इससे महिला पुरुष समानता को मिल रहा है प्रोत्साहन?

क्या सोचते है आप?
do-indian-tv-shows-encourage-gender-equality-inequality-by-promoting-karwa-chauth-opinion

भारतीय टेलीविजन शो काफी प्रचलित होते है, क्यों की भारतीय जनता आज भी इन्हे देखना पसंद करती है। वही टेलीविजन पर दिखाई जाने वाली इन सीरियल में कई बार करवा चौथ (Karwa Chauth) के व्रत को काफी खूबसूरती से दिखाया जाता है। टीवी के अपने पसंदीदा कपल को पति पत्नी के तौर पर खूबसूरत रिश्ते को करवा चौथ (Karwa Chauth) के व्रत के दौरान देखना लोगों को काफी पसंद है। कल यानी 1 नवंबर को भारत में शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखेगी। वही टीवी की कई सीरियल में, तकरीबन सभी शो में करवा चौथ के व्रत के सीन दिखाए जा रहे है। लेकिन आजकल सीरियल में महिलाओं के साथ ही उनके पति भी अपनी बीवियों के लिए करवा चौथ का ये व्रत रखते है। यह देखने में काफी रोमांटिक लगता है। लेकिन क्या आपको सच में लता है की, इन टीवी शोज से महिला पुरुष समानता को प्रोत्साहन मिल रहा है?

Karwa Chauth special in Chand Chupa Badal Mein! | India Forums

शादीशुदा महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत हमेशा से बेहद खास होते आ रहा है। अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखना, पति के लिए सजना-सवरना सुहागन महिलाओं के लिए काफी खूबसूरत एहसास होता है। खास कर टीवी सीरियल में ऐसे दिखाया तो जाता है। पति के लिए सुबह से बिना कुछ खाए पिए व्रत रखती है और रात को चाँद दिखने के बाद अपने पति के हाथों से ही पानी पीकर और खाना खा कर वह अपना व्रत तोड़ती है। यह देखने काफी प्यारा तो लगता है। लेकिन उसके साथ ही आजकल सीरियल में हीरो भी अपनी पत्नी के लिए ये खास व्रत करते हुए नजर आ रहे है। जिस तरह पत्नी पति के लिए बिना कुछ खाए पिए दिनभर व्रत करती है, ठीक पत्नी के लिए अपना प्यार जताने के लिए सीरियल में हीरो भी निर्जला व्रत रखते है।

और पढ़े: “Dear Neha”, We Agree With Twitter’s Stan On Karwa Chauth Being A Woman’s Choice. Please Don’t Impose Your Opinions!

इन सीन को देखते हुए आप कह सकते है की, कुछ तो बदलाव हो रहा है, जिससे महिला पुरुष के समानता पर प्रभाव पड़ते नजर आ रहा है। अगर आप ऐसी कोई सीरियल देख रहे है, जिसमे इस बार हीरो भी अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रख रहा हो, तो आपको चौंका नहीं चाहिए। बल्कि इस बात का खुशी से स्वीकार करना चाहिए, की देश में ऐसी परम्पराओं में भी अब स्त्री पुरुष समानता नजर आएगी। देश में महिलाओं के लिए कई रीती रिवाज बनाएं गए है। लेकिन अगर पुरुष आगे बढ़ कर महिलाओं को खुद से सम्मान देना चाहते है, उनको समान दर्शन चाहते है, तो यह बात काफी सराहनीय है। भारतीय जनता टीवी सीरियल की दीवानी है और इसमें दिखाई जाने वाली कई चीजों से लोग प्रभावित होते है। अगर टीवी शो में करवा चौथ के व्रत को कोई पुरुष अपनी पत्नी के लिए करते हुए दिखाया जा रहा है, तो इससे कई लोग प्रभावित हो सकते है। और आप जानते ही है की इससे स्त्री पुरुष समानता को जरूर बढ़ावा मिल सकता है।

और पढ़े: Struggling With Karwa Chauth FOMO Because You’re Not Fasting? 5 Fun Ways To Celebrate This Festival!

मुझे ऐसे लगता है की, अगर किसी महिला को दिन भर ये करवा चौथ का व्रत नही करना है, तो ठीक है। व्रत रखने के लिए उसपर किसी तरह का दबाव डालने की कोई जरुरत नहीं। इस बार क्यों ना उसका पति ही उसके लिए व्रत रखें? ऐसा करने से पति पत्नी के बीच का प्यार और भी बढ़ जाएगा और साथ ही पुरानी रीतियों से उभर कर आने और अपनी पत्नी को सारे समाज के सामने समान दर्जा देकर एक मिसाल कायम करने का एक खूबसूरत मौका भी मिल जाएगा। टीवी सीरियल देखने वाले दर्शक अधिक तौर पर ग्रामीण भागों से होते है, और इस तरह से इन शोज में समानता को दर्शाना उनके विचारों में बदलाव लाने की तरफ लिया एक छोटा कदम ही सही लेकिन सही बात साबित होगी।

Did You Know You Can Call Karwa Chauth Patriarchal But Still Respect Women’s Choice To Observe It?

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal
Seen it all?

We’ve got more!