Bigg Boss 17: Ankita Lokhande और Vicky Jain अपने बालों के लिए ले रहे खास ट्रीटमेंट, कपल ने शो में किया खुलासा!
क्या है विक्की और अंकिता की समस्या?टेलीविजन का बहुचर्चित रियलिटी शो Bigg Boss का नया सीजन लोगों का काफी मनोरंजन करते नजर आ रहा है। Bigg Boss 17 में शामिल हुए सभी कंटेस्टेंट्स दर्शकों का ध्यान बनाएं रखने में कामियाब हुए है। वही इस शो में सबसे लोकप्रिय जोड़ा अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vikki Jain) को लेकर भी लोग तरह तरह की चर्चाएं करते नजर आ रहे है। शो में दोनों के बीच हो रही अनबन, झगड़ों की वजह से दोनों भी लगातार सुर्ख़ियों में बने रहते है। वही शो के नए एपिसोड में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने कुछ ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानने के बाद शो के इतर सभी कंटेस्टेंट्स चौंक गए है। शो में ही अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने खुलासा किया की बालों की समस्या की वजह से दोनों पति पत्नी खास उपचार ले रहे है।
पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) फेम अंकिता लोखंडे Bigg Boss 17 की सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट साबित हुई है। वही उसके पति विक्की जैन को पत्नी के प्रति उनके असभ्य बर्ताव की वजह से भला-बुरा कहते है। वही 19 नवंबर के एपिसोड में एक बात सामने आई, जिसकी वजह से सारे कंटेस्टेंट्स ने अंकिता और विक्की को लेकर विरोध दर्शाया। आपको बता दे की, सभी कंटेस्टेंट्स अंकिता और विक्की को मिलने वाली खास हेयर ट्रीटमेंट को लेकर विरोध दर्शाते नजर आएं। शो में मौजूद इतर कंटेस्टेंट्स की नजर से यह बात नहीं छुपी की, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को बालों को कलर करने और काटने के साथ ही बालों की खास ट्रीटमेंट मिल रही हैं। यह बात बिग बॉस 17 के कुछ कंटेस्टेंट्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने समान व्यवहार की मांग की। हालाँकि, इसके बाद अंकिता और विक्की ने अपने मेडिकल मुद्दों के बारे में कंटेस्टेंट्स से शो पर ही खुलकर बात की।
View this post on Instagram
और पढ़े: Bigg Boss 17: Ankita Lokhande Shares She Regrets Marrying Vicky Jain, Threatens To Kick Him Over House Change
अपने को-कंटेस्टेंट्स को अपने बालों की समस्या के बारे में बताते हुए विक्की ने खुलासा किया की, वह हेयर पैच पहनते है। जिस वजह से उन्हें प्रोफेशनल असिस्टेंट की जरुरत पड़ती है। इसके साथ ही अंकिता लोखंडे ने भी अपनी स्कैल्प ट्रीटमेंट के बारे में खुलासा किया। अंकिता स्कैल्प की समस्या से जूझ रही है, जिस वजह से उसे भी खास ट्रीटमेंट लेनी पड़ रही है। विक्की और अंकिता का ये चौंकाने वाला खुलासा इतर को-कंटेस्टेंट्स को भी चौंका गया। विक्की और अंकिता के को-कंटेस्टेंट नील भट्ट ने उनकी बातें सुन उनका पक्ष लिया और कहा की टीवी पर खुले में इस बारे में बात करना यही एक बहुत बड़ी बात है और शो में और किसी को भी इस विषय को खींचना नहीं चाहिए।
और पढ़े: Bigg Boss 17: From Falak Naaz To Kamya Punjabi, Celebs Who Spoke About Ankita Lokhande, Vick Jain’s Relationship
जैसे ही शो में अंकिता और विक्की ने उनकी बालों की समस्या के बारे में खुलासा किया, वैसे ही इतर सभी को-कंटेस्टेंट्स ने ये तय किया की, मेडिकल तौर पर अगर इन दोनों को ये ट्रीटमेंट मिल रही है तो आगे भी वह दोनों ये जारी रख सकते है। अपने को-कंटेस्टेंट्स की इस समझदारी पर अंकिता और विक्की दोनों भी गदगद हो गए।