हाथ पैरों की टैनिंग से हैं परेशान? तो आजमाएं ये 4 घरेलू नुस्खे, चमक उठेगी आपकी त्वचा!

टैनिंग की होगी छुट्टी!
हाथ पैरों की टैनिंग से हैं परेशान? तो आजमाएं ये 4 घरेलू नुस्खे, चमक उठेगी आपकी त्वचा!

गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप में निकलना काफी मुश्किल भरा काम लगता है। ऐसे में ऑफिस जाते समय या फिर कोई काम करने के लिए बाहर जाते समय तेज धूप का सामना करना ही पड़ता है। हालांकि सूरज की हानिकारक किरणों के संपर्क में आने से हर किसी को टैनिंग की समस्या से जूझना पड़ता है। लगातार तेज धूप के संपर्क में रहने से न केवल आपका चेहरा बल्कि आपके हाथ और पैर भी काले पड़ जाते हैं। ऐसे में लोग इससे छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट्स से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता। अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज हम ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में चर्चा करेंगे, जिसे लगाने के बाद आप अपने हाथ-पैरों की टैनिंग की दिक्कत से निजात पा सकते हैं।

1. दही और बेसन लाभकारी

बेसन और दही आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करते हैं। साथ ही बेसन लगाने से आपके चेहरे पर निखार आता है। ऐसे में आप हाथों और पैरों की टैनिंग खत्म करने के लिए रोजाना दही और बेसन का पेस्ट लगा सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में बेसन, ताजा दही और आधा कटे नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने हाथों और पैरों पर लगाएं और 30-35 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। सूखने के बाद हाथ पैरों को गुनगुने पानी से धो लें। आप इस पेस्ट को हफ्ते में कम से कम दो बार लगाएं।

और पढ़े: चेहरे पर ग्लो लाने के लिए घर पर बनाए ये 4 डी टैन फेस पैक, निखर उठेगी त्वचा!

2. नींबू और चीनी कारगर

नींबू और चीनी आपके हाथों और पैरों की टैनिंग से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका है। चीनी डेड स्किन सेल्स को हटाती है और नींबू में मौजूद एसिडिक तत्व आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाने का काम करता है। इसके लिए एक कटोरी में चीनी के साथ नींबू का रस मिलाएं। इस मिक्सचर को अपने हाथों और पैरों पर 10-15 मिनट तक धीरे-धीरे स्क्रब और फिर ठंडे पानी से धो लें। इसे आप रोजाना नहाने से पहले कर सकते हैं।

3. हल्दी और मक्के का आटा है असरदार

हल्दी ग्लोइंग स्किन पाने और टैन हटाने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है। एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर हल्दी आपकी त्वचा को चमकदार बनाती है। इसके साथ ही मक्के का आटा भी तेजी से टैन दूर करने में मदद करता है। हाथों और पैरों की टैनिंग को दूर करने के लिए आप हल्दी और मक्के के आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में हल्दी में मक्के का आटा और शहद मिलाकर बारीक पेस्ट बना लें। अब आप इस पेस्ट को अपने दोनों हाथ-पैर में लगा लें और कम से कम 30 मिनट के बाद साफ़ ठंडे पानी से धो लें।

4. ढक कर रहे

गर्मियों में हाथों और पैरों की टैनिंग से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप खुद को ढक कर रखें। गर्मियों में घर से बाहर निकलते समय न केवल अपना चेहरा बल्कि अपने हाथ और पैर भी ढकें। इससे सूरज की हानिकारक किरणें सीधे आपके हाथ-पैरों पर नहीं पड़ेंगी और आप टैनिंग से दूर रहेंगी।

और पढ़े: प्रेग्नेंसी के दौरान रखें अपने ग्लोइंग स्किन का ध्यान, अपनाए यह 6 स्किनकेयर टिप्स!

गौरतलब है कि सभी अपनी त्वचा का बहुत अच्छे से ख्याल रखते है, लेकिन ज्यादातर लोग अपने हाथों और पैरों को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में चेहरे की त्वचा तो अच्छी दिखती है लेकिन हाथ और पैर काले नजर आते हैं। ऐसे में अगर आप गर्मी के मौसम में टैनिंग से परेशान हैं तो हमारे द्वारा बताए गए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें। उम्मीद है यह जानकारी आपके काम आएगी।

Image Courtesy: Social News Seasons/ Twitter

DIY De-Tanning Hacks To Get Rid Of Your Summer Vacay Tan!

 

Shikha Trivedi

Read More From Shikha
Seen it all?

We’ve got more!