चेहरे पर ग्लो लाने के लिए घर पर बनाए ये 4 डी टैन फेस पैक, निखर उठेगी त्वचा!

ये हैं होम मेड डी टैन फेस पैक!
चेहरे पर ग्लो लाने के लिए घर पर बनाए ये 4 डी टैन फेस पैक, निखर उठेगी त्वचा!

मौसम बदलते ही हमारे शरीर के साथ-साथ हमारी त्वचा पर भी इसका असर पड़ता है। खासकर जब बात गर्मियों की हो तो इस मौसम में सेहत के साथ-साथ त्वचा का भी ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इन दिनों चेहरे पर टैनिंग की समस्या बढ़ जाती है। चिलचिलाती धूप और तेज गर्मी के कारण चेहरे की चमक कम हो जाती है। गर्मियों में ज्यादा से ज्यादा लोग टैनिंग की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में कुछ लोग अपने चेहरे की टैनिंग को खत्म करने के लिए बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आज हम आपको कुछ होम मेड डी टैन फेस पैक के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने चेहरे पर निखार वापस ला सकते हैं।


1. एलोवेरा, हल्दी और शहद का डी टैन फेस पैक

एलोवेरा, हल्दी और शहद तीनों ही आपके चेहरे के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं। इन तीनों चीजों को मिलाकर आप घर पर ही होम मेड डी टैन फेस पैक बना सकती हैं। इसके लिए 3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल, 2 बड़े चम्मच शहद और 1 चम्मच हल्दी पाउडर को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और कम से कम 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें।

और पढ़े: क्या आपको जानना है अक्षरा सिंह की खूबसूरत त्वचा का राज? रोज लगाए यह घरेलू फेस पैक!

2. टमाटर और हल्दी का डी टैन फेस पैक

टमाटर आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। टमाटर का डी टैन फेस पैक बनाने के लिए 3 टेबल स्पून टमाटर का गूदा निकाल लें और उसमें हल्दी मिला लें। इसके बाद अपने चेहरे पर हलके गर्म पानी से धो लें और टमाटर के गूदे और मिक्स हल्दी को अपने चेहरे पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें। सूखने के बाद इसे साफ पानी से धो लें।

3. मिल्क पाउडर, शहद और नींबू का रस का डी टैन फेस पैक

शहद, मिल्क पाउडर और नींबू का रस आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ऐसे में 2 बड़ा चम्मच मिल्क पाउडर, 1 बड़ा चम्मच शहद और डेढ़ चम्मच नींबू के रस को अच्छी तरह मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और कम से कम 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। जब यह सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धो लें।

4. कॉफी, हल्दी और दही का डी टैन फेस पैक

हल्दी, कॉफी और दही जितना आपकी सेहत के लिए अच्छे हैं, उतना ही आपकी स्किन के लिए भी शानदार पैक है। इन तीन चीजों से मिला कर आप डी टैन फेस पैक तैयार कर सकती है। इसके लिए 1 चम्मच हल्दी पाउडर, 1 चम्मच कॉफी पाउडर और 2 चम्मच दही को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इस पेस्ट को 20-30 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद इसे साफ पानी से धो लें।

और पढ़े: प्रेगनेंसी के दौरान चाहिए इशिता दत्ता जैसी ग्लोइंग त्वचा? तो आजमाएं ये 4 आसान टिप्स!

गौरतलब है कि गर्मी के मौसम में हमारी सेहत के साथ-साथ स्किन भी डल हो जाती है। ऐसे में बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की बजाय घर में बने फेस पैक का इस्तेमाल करें और अपनी स्किन में निखार लाएं। उम्मीद है हमारे द्वारा बताए गए ये टिप्स आपके काम आएंगे।

5 Things To Keep In Mind When Starting Your Korean Skincare Routine

Shikha Trivedi

Read More From Shikha
Seen it all?

We’ve got more!