स्वरा भास्कर और फहाद अहमद के रिसेप्शन पर पहुंचे जया बच्चन, सुप्रिया सुले और यह अन्य नेता!
‘रांझणा’ एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और सोशल एक्टिविस्ट फहाद अहमद ने हाल ही में बड़ी धूमधाम से शादी कर ली। दोनों ने एकदूसरे की रीती रिवाजों का सम्मान करते हुए यह शादी रचाई है। स्वरा भास्कर ने अपनी हल्दी से लेकर शादी तक, सारी प्री वेडिंग फंक्शन्स की खूबसूरत सी तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। अभी हाल ही में स्वरा भास्कर और फहाद ने दिल्ली में रिसेप्शन भी दिया, जहाँ कई बड़ी बड़ी राजनितिक हस्तियों ने भी हाजिरी लगा कर कपल को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और उनके राजनेता पति फहद अहमद ने गुरुवार को दिल्ली में अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया था। इस रिसेप्शन में बड़ी बड़ी राजनितिक हस्तिया शामिल हुई थी। रिसेप्शन में स्वरा और फहाद को आशीर्वाद देने कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आये थे। उनके साथ ही जया बच्चन और शशि थरूर, लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले सहित कई हाई-प्रोफाइल मेहमानों ने अपनी उपस्थिति दर्शायी। स्वरा और फहाद के रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रही है।
View this post on Instagram
और पढ़े: स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने हिंदू, मुस्लिम दोनों रिवाजों से की शादी; खुद को बताया ‘इंटरफेथ कपल’!
View this post on Instagram
स्वरा और फहाद ने अपने रिसेप्शन पार्टी के लिए डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला के कलेक्शन से बेहतरीन आउटफिट्स पहने थे। जहां स्वरा गुलाबी चोली और कढ़ाई वाले मल्टीकलर घागरे में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी, वही फहाद भी क्रीम कलर के शेरवानी में जच रहे थे। आपको बता दे की, स्वरा और फहाद ने फरवरी में कोर्ट मैरिज की थी। हाल ही में, इस जोड़े ने हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसी सारी प्री-वेडिंग रस्में बड़ी धूमधाम से मनाई। दिल्ली में हुए रिसेप्शन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए स्वरा ने कैप्शन भी बेहद शानदार डाला हुआ है। स्वरा ने रिसेप्शन की तस्वीर डालते हुए लिखा है की, ‘प्रेजेंटिंग मिस्टर एंड मिसेज #SwaadAnusaar।’
और पढ़े: कोंकणा सेन शर्मा ने शादी पर दिया स्वरा भास्कर, फहाद अहमद को ख़ास तोहफा, देखे तस्वीरें!
View this post on Instagram
स्वरा भास्कर और फहाद अहमद काफी समय से एकदूसरे को डेट कर रहे थे। आखिर कर इस साल की शुरुआत में ही स्वरा और फहाद ने एकदूसरे के साथ शादी कर ली और हमेशा के लिए एकदूजे के हो गए।
Image Courtesy: Instagram Fan Page
फहाद अहमद की दुल्हनिया बनीं स्वरा भास्कर, साऊथ इंडियन ब्राइडल लुक में लग रही थी खूबसूरत!
- Rahul Gandhi
- Jaya Bachchan
- Swara Bhasker
- Supriya Sule
- Fahad Ahmad
- swara bhasker and fahad ahmad reception
Tejal Limaje