बच्चा होने के बाद अपनी शादी को मजबूत रखने के 4 तरीके!

रिश्ते को रखे मजबूत, बढ़ाए प्यार!
बच्चा होने के बाद अपनी शादी को मजबूत रखने के 4 तरीके!

जीवन में अपने साथी का महत्त्व आप सोच रहे हो उससे कई ज्यादा होता है। अपना जीवनसाथी आखिर तक साथ निभाता है। रिश्ते में कई बार ऊंच-नीच हो जाये, फिर भी अगर आपका रिश्ता मजबूत हो और आप एकदूसरे से प्यार करते हो तो सब कुछ ठीक हो ही जाता है। कई बार बच्चों के जन्म के बाद पति-पत्नी का रिश्ता बदल जाता है। बच्चे पर ज्यादा ध्यान देते वक़्त लोग यह भी भूल जाते है की वह माता-पिता के साथ पति-पत्नी भी है। बच्चों के अलावा भी लोगों की अलग दुनिया हो सकती है। आज हम आपको ऐसे कुछ सुझाव या टिप्स देने वाले है जिस वजह से आप अपने बच्चे के अलावा अपने पार्टनर के साथ भी वक़्त बिता पाए और अपना रिश्ता और भी मजबूत करें।

शादी के बाद जब बच्चों के आने की ख़ुशी मिलती है तब लोग वह शब्दों में बयान नहीं कर पाते। अपने परिवार को बढ़ाने की ख़ुशी कुछ और ही होती है। अपने बच्चे को इस दुनिया में जन्म लेते देखना, अपने बच्चे के साथ समय बिताना, माता-पिता बनने का पूरा सुख उठाना इसमें ही लोग खो से जाते है। लेकिन इन सब बातों में कई बार कपल यह भूल जाते है की अपने रिश्ते को भी उतना ही वक़्त देना चाहिए जितना वह अपने बच्चों को देते है। पति-पत्नी एकदूसरे को वक़्त ही नहीं दे पाते। जो टिप्स आज हम आपको बताने वाले है उससे आप अपने पार्टनर को भी वक़्त दे सकते है और बच्चे के साथ ही एकदूसरे से भी प्यार जाता सकते है।

और पढ़े: Sonam Kapoor Hails Paps For Not Invading Privacy, Says They Don’t Click Vayu’s Pics As Requested!

1. डेट पर जाए

बच्चे के जन्म के बाद कई लोग सिर्फ उनके साथ ही अपना सारा वक़्त बिताते है। लेकिन अपने पार्टनर को भी जरा याद रखे! बच्चे के जन्म के बाद अपने पार्टनर के साथ छोटी छोटी डेट्स पर तो आप जा ही सकते है। जरुरी नहीं की पूरा दिन बच्चे को छोड़ कर कही घूमने जाये, लेकिन 2-3 घंटे के लिए डिनर या लांच तो एकदूसरे के साथ करके थोड़ा वक़्त बिता ही सकते है। बच्चे को सुला कर या फिर घर पर बड़ों की निगरानी में रखकर आप छोटी सी डेट जरूर प्लान करे।

2. एकदूसरे से बात करे

यह जरूर ध्यान में रखे की, बच्चे के माता-पिता होने से पहले आप एकदूसरे के लाइफ पार्टनर्स है। बच्चों के अलावा भी अपने पार्टनर की तरफ आपकी जिम्मेदारियां होती है। यह बात ध्यान में रख कर रोज एकदूसरे से बात करने के लिए समय निकाले। बच्चों के अलावा भी आप एकदूसरे से अलग विषयों पर बात कर सकते है जैसे पहले करते थे।

3. प्यार जताए

बच्चा होने के बाद सिर्फ उनपर ही प्यार की बौछार करना रिश्ते को बिगाड़ सकता है। याद रखे आप अपने लाइफ पार्टनर से भी प्यार करते है। छोटी छोटी बातों से या हरकतों से आप उन्हें प्यार दिखा सकते है। जैसे एक अगर अब्च्चें का ख्याल रख रहा हो तो दूसरे ने घर के कामों में हाथ बाँटना, छोटे छोटे सरप्राइज देना यह बातें जरूर करे।

और पढ़े: Listen Up, Alia Bhatt’s Advice For New Moms On Postpartum Weight Loss Is Unmissable!

4. बच्चे से पहले जो चीजें कीं, उन्हें करना जारी रखें

अपने बच्चे की देखभाल करना जितना मजेदार है, उतना ही आपके रिश्ते को वक़्त देना भी जरुरी है। बच्चे के आने से पहले आपने जो कुछ किया था, या जो चीजे आप साथ मिलकर करते थे उन्हें जारी रखें। अगर आप एकदूसरे के साथ कोई सीरियल या फिल्म देखते थे, साथ में कुकिंग करते थे, घूमने जाते थे या कुछ गेम्स खेलते थे, तो बच्चे के बाद इसमें बदलाव क्यों करना है? बच्चों के साथ ही आपका रिश्ता भी मजबूत होना चाहिए।

इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप बच्चे के साथ साथ अपने लाइफ पार्टनर के साथ भी अपना रिश्ता अच्छे से बनाये रख सकते है।

रिश्ते में विश्वास बनाएं रखने के 5 आसान बेहतरीन तरीके!

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal
Seen it all?

We’ve got more!