IIT-BHU में बंदूक दिखा कर छात्रा के उतरवाएं कपडे, सुरक्षा को लेकर विश्वविद्यालय को नेटिजेन्स ने कहा “असुरक्षित!”
सुरक्षा को लेकर हुआ बवाल!

हाल ही में वाराणसी की खबर सामने आ रही है, जिसने लोगों को झंझोड़ कर रख दिया है। वाराणसी के IIT BHU में एक छात्रा के साथ छेडछाडी का मामला सामने आ रहा है, जिसमे अपने दोस्त के साथ कैम्पस में घुतमे हुए कुछ लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। वह सिर्फ छेड़छाड़ पर ही नहीं रुके, उन्होंने बंदूक दिखा कर छात्रा के कपडे उतरवाएं और उसके साथ अश्लील बर्ताव करते हुए इसका वीडियो भी शूट किया गया। इस मामले के सामने आते ही, छात्रों में हड़बड़ी मच गई। ये मामला इतना गर्म होते जा रहा है की, विश्वविद्यालय के छात्रों ने यूनिवर्सिटी को असुरक्षित कहते हुए सड़क पर उतर आएं और प्रदर्शन शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर इस प्रदर्शन के कई वीडियो वायरल होते नजर आ रहे है और साथ ही नेटिजेन्स अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी देते नजर आ रहे है।
Incident took place around 2 AM on 2 Nov, frequent cases of physical abuse happening in IIT (BHU), Varanasi. Years of hard work and toil coming in to an IIT, wedeserve a place safe for everyone.@TheLallantop @desimojito @erbmjha @TheSquind @_ahania @the_hindu #iitbhu pic.twitter.com/aPx0U5nX10
— Harshit Gupta (@harshit_22f) November 2, 2023
दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना तब सामने आई जब पीड़ित छात्रा ने उसके साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के लिए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। कथित घटना 1 नवंबर, बुधवार देर रात में घटी है। पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया की, कैंपस में रात के समय अपने दोस्त के साथ घूमते वक्त तीन अज्ञात लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। उन अज्ञात लोगों ने बंदूक दिखा कर उसके कपडे उतरवाएं, उसे जबरन चूमा और फिर उसका वीडियो भी बनाया। उसने यह भी आरोप लगाया की, इन अज्ञात बदमाशों ने उसके साथ यौन उत्पीड़न करने से पहले उसके दोस्त को बेरहमी से पीटा था। उन्होंने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और धमकी दी की, अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया या पुलिस से संपर्क किया, तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
3 युवकों ने रात डेढ़ बजे अश्लीलता की; प्रोटेस्ट पर बैठे छात्र, कैंपस बंद
◆ युवकों ने स्टूडेंट के कपड़े फाड़े और फिर उसे सड़क किनारे आपत्तिजनक हालत में छोड़ गए
◆ एफआईआर में छात्रा ने आरोपियों की पहचान भी बताई#IITBHU | BHU Student Protest pic.twitter.com/knU4y6OWbQ
— News24 (@news24tvchannel) November 2, 2023
जैसे ही ये खबर सामने आई, IIT BHU के छात्रों में सुरक्षा के विषय को लेकर बवाल खड़ा हो गया। कैम्पस में सुरक्षा को लेकर चिंतित करीब 2000 से अधिक छात्र राजपुताना हॉस्टल के बाहर धरने पर बैठे है और अपराधियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे है। वे यह भी मांग कर रहे है की, प्रशासन परिसर के भीतर महिला छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस घटना के बारे में लोगों की संतप्त प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है की, “भयानक, अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए!”
Horrified!!!
Culprits must be punished— X (@MonkwhoguidedSe) November 2, 2023
और पढ़े: Swati Maliwal Molestation Case: DCW Chief Calls Out Trolls For Victim Shaming Her
तो एक यूजर ने लिखा है की, “शर्मनाक घटना” एक यूजर ने लिखा है की, “अगर IIT के छात्र ही असुरक्षित है, तो इतर यूनिवर्सिटी में के बारे में आप क्या ही सोच सकते हो?”
Shameful 😡
— sonu (@sonaa4u) November 2, 2023
The problem is about mindset of men there in general. This is something which cannot be changed unless not taught very early in their life.
Girls are human to and can make their own choices.
It’s shameful when someone remembers only eve-teasing about UP visit.— Pritee Misra (@pritepm) November 3, 2023
This is mentality, its deeply engraved, though not exclusively, in the culture of east UP and Bihar. Varansai is the Hub of human trafficking rings . Although 60% is admistrative faliure, the rest is on the public psyche, which is sick . Thanks to the Bhojpuri entertainment ind.
— Dwayne’s Net (@pighli_kulfi) November 2, 2023
Thats an IIT goddamn it…..
😐If students not safe in IIT only, then what about less universities, no one can imagine….The abusers shud be caught n given strict punishment….
— _Ashish_2.0🏹☯️☮️🦉📸 (@_ashish_somkuor) November 2, 2023
और पढ़े: Molestation Victim’s Twitter Thread Exposes How Insensitive Country’s Police Personnel Are When Handling Such Cases
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, “विश्वास नहीं होता के वाराणसी के BHU कैम्पस में ऐसी घटनाएं हो रही, जहाँ हर किसी दूसरे दिन PM CM भेंट देते है।”
Still not believing that thi happens in varanasi and even in bhu campus. The city where PM CM visit in alternate days. This is so shameful and unbelievable.
— अंकित (@ankitt_singh) November 2, 2023
इस तरह से नेटिजेन्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे है। लड़कियों की छेड़छाड़ का मामला IIT जैसी यूनिवर्सिटी में अगर होता नजर आ रहा है, तो सरकार को छात्रों को उतनी सुरक्षा तो जरूर देनी चाहिए। इस विषय को लेकर धरने पे बैठे छात्रों में और भी बवाल होते नजर आ रहा है।
First Published: November 03, 2023 1:27 PMDCW Chief Swati Maliwal Slams BJP Ministers Claiming Molestation Video Was ‘Fake Sting’