‘Thank You For Coming’ Early Reviews: Bhumi Pednekar की फिल्म को TIFF में मिली अभूतपूर्व प्रशंसा!

अब नहीं हो रहा रिलीज का इंतजार!
Thank-You-For-Coming-Early-Reviews-twitter-Bhumi-Pednekar-shehnaaz-gill-kusha-kapila-receives-acclaim-tiff

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अभिनीत फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग  (Thank You For Coming) जल्द ही रिलीज होने की कगार पर है। इस फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके बारे में काफी चर्चाएं होती नजर आ रही है। करण बूलानी (Karan Boolani) दिग्दर्शित यह फिल्म Toronto International Film Festival (TIFF) में दिखाई जा चुकी है और वही पर इस फिल्म को अभूतपूर्व प्रतिक्रियाएं मिली। फिल्म फेस्टिवल में भूमि पेडनेकर की यह फिल्म लोगों को इतना भा गई, की लोग कुछ समय के लिए खड़े हो गए। थैंक यू फॉर कमिंग यह फिल्म एक सेक्स कॉमेडी ड्रामा है, जिसमे भूमि पेडनेकर के साथ ही, शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), कुशा कपिला (Kusha Kapila), डॉली सिंह (Dolly Singh), शिबानी बेदी (Shibani Bedi), अनिल कपूर (Anil Kapoor), करन कुंद्रा (Karan Kundrra) जैसी तगड़ी कास्ट है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही TIFF में इस फिल्म को काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

भूमि पेडनेकर की बहुचर्चित फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग का ट्रेलर रिलीज होते ही इस फिल्म के बारे में काफी चर्चाएं हुई। इस फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में प्रीमियर पर बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिली। रिया कपूर (Rhea Kapoor) और एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है, जिसमे भूमि पेडनेकर महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रही है। सेक्स ड्रामा संबंधित यह फिल्म 5 दोस्तों के जीवन पर आधारित है, जिसमे भूमि पेडनेकर के साथ शहनाज गिल, कुशा कपिला, डॉली सिंह, शिबानी बेदी के साथ ही अनिल कपूर, करन कुंद्रा भी नजर आ रहे है। टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में हुए शानदार प्रीमियर पर फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया।

और पढ़े: Bhumi Pednekar And The Thank You For Coming Girls Have Their ‘Sex And The City’ Moment At TIFF

अमेरिकी फिल्म समीक्षक स्कॉट मेन्ज़ेल (Scott Menzel) को भूमि पेडनेकर की यह फिल्म बेहद पसंद आई। उन्होंने अपने ट्वीटर पर फिल्म के बारे में लिखते हुए कहा की, उन्हें करण बुलानी की ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ फिल्म काफी पसंद आई। महिलाओं की कामुकता और खुद को प्यार करने के बारे में काफी महत्वपूर्ण मुद्दा इस फिल्म में दिखाया गया है जिसे स्कॉट काफी प्रभावित हुए साथ ही उन्हें भूमि पेडनेकर का अभिनय और किरदार काफी अच्छे लगे।

इसके साथ ही TIFF में थैंक यू फॉर कमिंग का प्रीमियर अटेंड करने वाले रोहित जैस्वाल ने भी इस फिल्म के बारे में काफी अच्छी अच्छी बातें कही। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की, इस फिल्म को TIFF में तालियों के साथ ही स्टैंडिंग ओवेशन मिला।

और पढ़े: Oppenheimer Early Reviews: Critics Call Cillian Murphy, Emily Blunt Film Nolan’s Best, Praise Sex Scenes!

खैर, करण बूलानी दिग्दर्शित और भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल अभिनीत फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ की कुल मिलाकर समीक्षाएँ अच्छी लग रही हैं और यह सुनकर हमें राहत मिली है!

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Early Reviews Are In! Gauri Khan Gives 5 Stars, Karisma, Malaika Are All Praises

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal
Seen it all?

We’ve got more!