Disha Parmar और Rahul Vaidya की बेटी Navya के नामकरण समारोह की तस्वीरें है बेहद प्यारी, पिघलेगा दिल!
लग रहे कितने प्यारे!बड़े अच्छे लगते है 3 (Bade Achhe Lagte Hain 3) फेम दिशा परमार (Disha Parmar) और उसके सिंगर पति राहुल वैद्य (Indian Idol Fame Rahul Vaidya) के घर हाल ही में खुशियों ने दस्तक दी है। 20 सितंबर को दिशा और राहुल ने अपनी पहली बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया। अपने होने वाले बच्चे के लिए दोनों काफी उत्साहित थे। वही अपनी बेटी के नामकरण समारोह की कुछ प्यारी प्यारी झलकियां दिशा और राहुल ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है और बेटी के नाम का खुलासा भी किया है। राहुल वैद्य और दिशा परमार ने अपनी बेटी का नाम नव्या (Navya Vidya) रखा है। बेटी के नामकरण समारोह की कुछ प्यारी तस्वीरें दोनों ने शेयर की है, जिसमे उन्होंने बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है। बेटी को गोदी में उठाएं दोनों ही बड़े प्यारे लग रहे है।
View this post on Instagram
आपको बता दे की, Bigg Boss 14 में राहुल वैद्य भी नजर आएं थे, जहाँ पर दिशा परमार उन्हें मिलने गई थी। शो के दौरान ही राहुल ने दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था और लोगों को उनके रिश्ते के बारे में पता चला था। वही दोनों ने 2021 में शादी कर ली और अब शादी के दो सालों बाद उनके घर पर बेटी लक्ष्मी का जन्म हुआ है। अपनी बेटी के जन्म से दिशा और राहुल दोनों काफी खुश है। खुशखबरी अपने फैन्स को सुनाते हुए राहुल ने तो अपनी बेटी को लक्ष्मी ही कह दिया था। वही कुछ समय पहले ही राहुल और दिशा ने बेटी के नामकरण समारोह की बेहद प्यारी तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। इन तस्वीरों में राहुल काले रंग की डिजायनर शेरवानी पहने नजर आ रहे है, जिसपर उन्होंने सफेद एम्ब्रॉयडरी वाला नेहरू जैकेट पहना हुआ है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Disha Parmar, Rahul Vaidya Welcome A Baby Girl; Kishwer Merchant, Nakuul Mehta, And More Celebs Congratulate
वही दिशा ने सॉफ्ट पिंक और ऑरेंज कलर की पैठनी साड़ी पहननी हुइ है और उसपर मैचिंग सोने के खूबसूरत से गहने पहने हुए है। दिशा का ये खूबसूरत लुक उसने बालों का बन बांधते हुए और उसमे मोगरे का गजरा लगाते हुए पूरा किया है। इस गेटअप में दिशा बिलकुल मराठी मुलगी दिखाई दे रही है। इसके साथ ही दिशा और राहुल की नन्ही लाड़ली गुलाबी रंग का खूबसूरत सा ड्रेस पहने नजर आ रही है। दोनों ने भी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है। राहुल और दिशा ने अपनी बेटी का नाम नव्या वैद्य रखा है। इस नामकरण समारोह में दोनों के करीबी रिश्तेदार और परिवार वाले ही शामिल थे। वही राहुल दिशा ने अपनी नन्ही परी को चूमते हुए भी कुछ तस्वीरें शेयर की है।
और पढ़े: Disha Parmar ने दिया प्यारी बच्ची को जन्म, बेटी को पहली बार देख पिता Rahul Vaidya ने किया ऐसे रिएक्ट!
साल 2021 में 16 जुलाई को दिशा परमार और राहुल वैद्य ने बड़ी धूमधाम से शादी कर ली थी। वही इनके घर सितंबर महीने में खुशियों ने दस्तक दी और दोनों ने अपनी बेटी नव्या का इस दुनिया में स्वागत किया है।
Disha Parmar और Rahul Vaidya को अपने बच्चे को देखने का नहीं हो रहा अब और इंतजार, कह दी ये बात!