Koffee With Karan 8: “जिम्मेदार महसूस करता हूं..”, Sidharth Malhotra ने Kiara Advani के संग शादीशुदा जीवन का किया खुलासा!
आए-हाय कितना ये प्यार!बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) का सुप्रसिद्ध टॉक शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) लोगों का मनोरंजन की नहीं करता बल्कि लोगों के पसंदीदा कलाकारों के जीवन के राज भी खोल देता है। वही कॉफी विद करण के नए सीजन में हर बार की तरह इस बार भी कई मशहूर सेलेब्स को बुलाया जा रहा है। कॉफी विद करण 8 के नए सीजन में जल्द ही रिलीज होने वाले एपिसोड में इस बार स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student Of The Year) एक्टर्स सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और वरुण धवन (Varun Dhawan) आने वाले है। इस एपिसोड का प्रोमो भी रिलीज हो चूका है और आने वाले गुरूवार को ये दोनों स्टार्स एक साथ नजर आने वाले है। वही इस शो में आते ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पत्नी कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के गुणगान गाना शुरू कर दिया। साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ये बात भी बताई की, कैसे कियारा अडवाणी से शादी के बाद उसके जीवन में बदलाव आया है और वह पहले से ज्यादा जिम्मेदार महसूस करने लगा है।
कॉफी विद करण 8 (Koffee With Karan 8) के अगले एपिसोड में इस बार सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student Of The Year) को-स्टार वरुण धवन के साथ नजर आएंगे। करण जौहर के शो में सिद्धार्थ ने आते ही अपनी पत्नी कियारा आडवाणी के बारे में बात की। रिपोर्ट के अनुसार एक्टर ने अपने शादीशुदा जीवन के बारे में बात की और कहा की, उनके और कियारा के बीच इतना प्यार है की वह अब पहले से ज्यादा जिम्मेदार महसूस करते हैं। इसके साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने यह भी बताया की, उन्हें कियारा के बारे कौनसी बात पसंद है। एक्टर ने बताया की वह उसकी तरह ही काफी पारिवारिक है और अपने पत्नी की यही बात सिद्धार्थ को एकदम फ्रेश अनुभव कराती है।
View this post on Instagram
करण से बात करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा की, वह 16 साल पहले मुंबई आया था और शुरुआती वर्षों में वह अपने दोस्ती के साथ अकेले रहता था। उसने मुंबई में आने के बाद अपने दोस्तों के साथ रूम और अपर्टमेंट भी शेयर किए। लेकिन कियारा के मिलने के बाद उसके पास एक ऐसी व्यक्ति थी जिसे वह हक से डेट कर रहे थे। इसीलिए अब शादी के बाद वह अधिक जिम्मेदार महसूस करते है, क्यों की उन्हें लगता है की उनके पास एक ऐसी व्यक्ति है जिसका उन्हें ख्याल रखना है। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के उन कपल्स में आते है, जिन्हे लोग बेहद पसंद करते है। जैसे मानों दोनों हमेशा से एक दूसरे के लिए ही बने हो। सिद्धार्थ और कियारा ने फिल्म शेरशाह में भी साथ में काम किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और साथ ही लोगों ने इस जोड़ी को ऑन स्क्रीन भी पसंद किया था।
और पढ़े: Koffee With Karan 8 Promo: From Steamy Affairs To Selling SRK’s Pics, Varun Dhawan And Sidharth Malhotra Get Real On The Couch!
View this post on Instagram
वही इस साल 7 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा ने जैसलमेर में धूमधाम से शादी की और हमेशा के लिए एकदूसरे के हो गए। अब अपनी पत्नी के बारे में सिद्धार्थ कॉफी विद करण में और क्या क्या बातें करते है ये जानने के लिए आपको अगले एपिसोड का इंतजार करना होगा।