G20 Summit में Joe Biden की बातों पर हंसने वाले PM Modi हुए ट्रोल, Kangana Ranaut ने किया बचाव!
ट्वीट कर लोगों को सुनाया!हमेशा किसी ना किसी खबर की वजह से चर्चाओं में बनी रहने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने फिरसे एक बार लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। बॉलीवुड से लेकर राजनीती तक, किसी भी विषय पर अपने बेबाक अंदाज में खुद के विचारों को रखने वाली कंगना रनौत हमेशा खबरों में बनी रहती है। वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का कंगना काफी सम्मान करती नजर आती है। हमेशा एक्ट्रेस मोदीजी के बारे में अच्छी बाते कहती दिखाई देती है। वही हाल ही में इंटरनेट पर ट्रोल होने वाले नरेंद्र मोदीजी के पक्ष में कंगना रनौत भागी चली आई है और उनका बचाव करते नजर आई है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
हाल ही में भारत की राजधानी दिल्ली में संपन्न हुए G20 सम्मेलन (G20 Summit) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की हर दिशा से लोग वाहवाही करते नजर आ रहे है। वही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन दिखाई दे रहे है। इस वीडियो में PM मोदी जी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) की बातों पर बिना समझे हसते हुए दिखाई दे रहे है। इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर PM नरेंद्र मोदी मजाक उड़ना शुरू हो गया है। लोग ये वीडियो देख मोदीजी को बुरी तरह से ट्रोल करते नजर आ रहे है। वही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मोदीजी के बचाव में आ गई और उसने ट्वीट करते हुए लोगों को खरी खोटी सुनाई।
कैसा कलियुग मनुष्य के सर पे नाच रहा है, जो की पशुओं के मास या रक़्त का आहार नहीं करता, जो कभी धूम्रपान या मदिरा सेवन नहीं करता ऐसे भले मानुष को नीचा दिखाया जा रहा है की पेग पकड़ कर हवा में घुमाना नहीं आता।
Alcohol is medically/clinically/ scientifically in every way proven to be…— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 12, 2023
और पढ़े: Kangana Ranaut Can’t Stop Praising Shah Rukh Khan’s Performance In Jawan, Calls Him “Real Life Hero”!
PM नरेंद्र मोदी जी को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाले लोगों पर शब्दों के वार करते हुए कंगना ने ट्वीट किया और कहा है की, कलियुग आ गया है। वायरल हुए वीडियो में जो बाइडेन मोदीजी को शराब का गिलास ऊपर उठाने को कहते नजर आ रहे है, जो बात नरेंद्र मोदीजी को नहीं समझी। इस बात को ना समझे हुए मोदीजी ने सिर्फ मुस्कुरा दिया, और यह देख जो बाइडेन उन्हें कहते नजर आ रहे है की, वह कोई मजाक नहीं कर रहे। इसी बात पर लोगों से ट्रोल हो रहे मोदीजी के बचाव में कंगना ने कहा है की, यह एक ऐसा कलियुग है, जहा अगर कोई इंसान धूम्रपान या शराब का सेवन नहीं करता है, तो उसे नीचे दिखाया जाता है।
Ever wondered why in most of Modi’s pics with foreign leaders, Modi is laughing hysterically?
This video explains the ‘why’ :
Biden, while toasting, asked to raise the left hand instead of the right if there’s no alcohol in the glass. ( It’s actually a norm- An unwritten rule… pic.twitter.com/aC7MdgbIl5
— Nimo Tai (@Cryptic_Miind) September 11, 2023
Bharat as the world leader is leading us in to a glorious future 🙏 https://t.co/TMuFzJwdwo
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 10, 2023
और पढ़े: From Akshata Murty To Bangladeshi PM Sheikh Hasina, Women Embracing Indian Fashion At The G20 Summit
View this post on Instagram
सिर्फ इतना ही नहीं, कंगना ने हाल ही में हुए G 20 सम्मलेन के दौरान भी नरेंद्र मोदीजी की काफी स्तुति करते नजर आई थी। देश में हुए इस बड़े कार्यक्रम की वजह से देश का नाम दुनिया भर में मशहूर हो रहा है।
G20 Summit Day 2: UK PM Rishi Sunak, Wife Akshata Murty Perform Aarti At Akshardham Temple In Delhi