Jawan की Nayanthara ने पति Vignesh Shivan के जन्मदिन पर दी बधाइयाँ, कहा, ” …तुम्हारे जैसा कोई नहीं!”

पति से करती है बेहद प्यार!
jawan-actress-nayanthara-wishes-husband-vignesh-shivan-birthday-write-lovely-note-sunset-pics

कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान (Jawan) में साऊथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) अपने डैशिंग किरदार में नजर आई। अपने शानदार किरदार से नयनतारा ने लोगों का दिल जीत लिया। वही फिल्म के रिलीज होने से कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस ने इंस्टाग्रम पर अपनी खास एंट्री करते हुए अपने बच्चों के साथ एक वीडियो पोस्ट किया। आज नयनतारा के पति विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) अपना 38 वा जन्मदिन मना रहे है। वही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ समय पहले ही पति विग्नेश के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें पोस्ट की है और साथ ही एक प्यार भरा नोट लिखते हुए उसे जन्मदिन पर खास बधाइयाँ दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara)

नयनतारा और विग्नेश शिवन साऊथ के ऐसे कपल है, जिन्हे लोग काफी पसंद करते है। विग्नेश शिवन तमिल इंडस्ट्री के जानेमाने निर्देशक और फिल्म निर्माता है। साथ ही उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग भी की है और संगीत भी दिया है। वही नयनतारा भी साऊथ की एक बेहद मशहूर एक्ट्रेस है, जो हाल ही में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ जवान में नजर आ चुकी है। कुछ समय पहले ही नयनतारा ने अपने पति विग्नेश शिवन को जन्मदिन की बधाइयाँ देते हुए इंस्टाग्रम पर कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर की है। दोनों एकदूसरे की बाँहों में खोए घर के खिड़की से समंदर और सनसेट देखते नजर आ रहे है। तो इतर तस्वीरों में नयनतारा पति विग्नेश को चूमते हुए नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने तस्वीरें पोस्ट कर पति को जन्मदिन की बधाइयाँ दी और उसे अपना आशीर्वाद कहा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara)

और पढ़े: Jawan Review: One South Step For Shah Rukh Khan. One Giant Leap For Art Delivering Message With Mass

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vignesh Shivan (@wikkiofficial)

आगे एक्ट्रेस कहती है की, इस खास दिन पर वह अपने पति के बारे में बहुत कुछ लिखना चाहती है, लेकिन अगर उसने लिखना शुरू किया तो उसे नहीं लगता की वह रुक पाएगी। पति ने उसे जो प्यार दिया है, रिश्ते में सम्मान दिया है उसके लिए, उसका जीवन खूबसूरत बनाने ले लिए वह उसकी शुक्रगुजार है। अपने पति का आभार मानते हुए नयनतारा कहती है की उसके जैसा कोई नहीं है। इसके साथ ही नयनतारा अपने पति विग्नेश को उसके जीवन में हर एक चीज और मुकाम हासिल करने के लिए शुभकामनाएं देती नजर आ रही है। नयनतारा ने भगवन से भी माँगा की, उसका पति जीवन में दुनिया की सारी खुशियाँ हासिल करें और उसका हर एक सपना सच हो। और साथ ही ‘आई लव यु’ कहते हुए एक्ट्रेस ने पति को अपना प्यार भी जताया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vignesh Shivan (@wikkiofficial)

और पढ़े: Jawan की Nayanthara और पति Vignesh Shivan जुड़वाँ बच्चों के साथ मना रहे है जन्माष्टमी!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Joseph Radhik (@josephradhik)

साल 2015 में नानुम राउडी धान इस फिल्म में साथ काम करने के बाद नयनतारा और विग्नेश एकदूसरे के प्यार में पागल हो गए। वही साल 2021 में इन दोनों ने सगाई कर ली और ठीक एक साल बाद 2022 में नयनतारा और विग्नेश ने बड़ी धूमधाम से शादी कर ली। उसी साल अक्टूबर में नयनतारा और विग्नेश ने अपने दो बेटों का सरोगसी द्वारा इस दुनिया में स्वागत किया।

Jawan Actor Nayanthara Unveils Her New Beauty Brand On Instagram, Says “9SKIN Journey Begins On…”

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal
Seen it all?

We’ve got more!