भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने खास अंदाज से मनाई Hartalika Teej, गुलाबी साड़ी और गहनों में लग रही थी कमाल!
है पतिव्रता!आज का दिन शादीशुदा महिलाओं के लिए काफी खास है। देश के कई जगहों में आज हरतालिका तीज (Hartalika Teej) मनाई जाती है। आज के दिन सभी शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु, अपने अखंड सौभाग्य और सुखी शादीशुदा जीवन के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखती है। हर साल ये खास व्रत गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के एक दिन पहले मनाया जाता है। वही आज 18 सितंबर को महिलाएं ये हरतालिका तीज का व्रत रखते हुए नजर आएंगी। वही भोजपुरी की मशहूर अदाकारा मोनालिसा (Monalisa) ने भी अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के लिए हरतालिका तीज का निर्जला व्रत रखा है। चलिए देखते है मोनालिसा इस खास पूजा के लिए किस तरह से तैयार हुई है।
View this post on Instagram
मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की एक मशहूर एक्ट्रेस है, जिसका काफी बड़ा फैन फॉलोइंग है। वही एक्ट्रेस हमेशा अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है। वही मोनालिसा ने कुछ समय पहले ही एक बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमे वह खास हरतालिका तीज के व्रत के लिए तैयार होती नजर आ रही है। जहां हर सुहागन औरत आज के दिन हरतालिका तीज बड़ी धूमधाम से और साज श्रृंगार से तैयार होकर मनाती है, वही एक्ट्रेस मोनालिसा ने भी अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के लिए निर्जला व्रत रखा है। इस हरतालिका तीज की पूजा के लिए मोनालिसा काफी खास तरीके से तैयार भी हुई है।
और पढ़े: भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa जैसे मजबूत बाल पाना चाहती हैं तो न करें ये 7 गलतियां!
View this post on Instagram
मोनालिसा ने हाथों में खूबसूरत मेहंदी रचाई है। वही हरतालिका तीज के व्रत के लिए मोनालिसा ने गुलाबी रंग का बनारसी शालू और डिजायनर ब्लाउज का चुनाव किया है। पैरों में मोनालिसा ने आल्ता से खूबसूरत डिजाइन बनाई है और नाखूनों को भी मैरून रंग के नेलपेंट लगाए है। साथ ही पैरों में एक्ट्रेस ने पायल, हाथों में चूड़ियां, अंगूठियां पहनी है। गले में खूबसूरत सा सोने का हार और मैचिंग इयररिंग्स पहने मोनालिसा ने मांग में सिंदूर भरा है और माथे पर बिंदी भी लगाई है। पति के नाम का खूबसूरत मंगलसूत्र पहने मोनलिया अपने व्रत के लिए तैयार हो गई है। एक्ट्रेस ने इस साज श्रृंगार पर खूबसूरत सा मेकअप करते हुए अपने लुक को पूरा किया है। कभी चूड़ियां खनकाती तो कभी अपने बालों को सवारती मोनालिसा खूबसूरती की मिसाल दे रही है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Monalisa And Vikrant Singh’s Vacation Throwback Is Making Us Jealous!
View this post on Instagram
हरतालिका तीज के मौके पर अपने पति के लिए मोनालिसा ने निर्जला व्रत रखा है। ये प्यारा सा वीडियो शेयर कर मोनालिसा ने बैकग्राउंड में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ‘कुड़माई (Kudmayi)’ गाना भी डाला है। मोनालिसा को यूँ साड़ी में तैयार होते देख उसके फैन्स उसपर प्यार बरसा रहे है। आप सभी को हरतालिका तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं!
भोजपुरी अदाकारा Monalisa ने अपनी ननद Riya Singh को जन्मदिन पर खास तरीके से दी बधाइयां!